ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री गलत नहीं हैं तो ईडी के सामने क्यों नहीं हो रहे हैं पेश, बचने के लिए चोर ही करता है करोड़ों रुपए खर्च: बाबूलाल मरांडी - प्रत्याशी यशोदा देवी

डुमरी उपचुनाव में एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी के समर्थन में वोट मांगने पहुंचे बाबूललाल मरांडी ने फिर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर हमला बोला है. उन्होंने सवाल पूछा कि अगर मुख्यमंत्री गलत नहीं हैं तो वे क्यों ईडी के सामने पेश नहीं हो रहे हैं.

Babulal Marandi questioned Chief Minister
Babulal Marandi questioned Chief Minister
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 22, 2023, 6:26 PM IST

बाबूलाल मरांडी, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा

बोकारो: डुमरी उपचुनाव को लेकर प्रचार का दौर तेज हो गया है. एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी के पक्ष में मंगलवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने बारिश के बीच नावाडीह प्रखंड के विनोद बिहारी महतो स्टेडियम में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस मौके पर पार्टी प्रत्याशी यशोदा देवी और सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी सहित बीजेपी और आजसू के कई नेता मौजूद थे.

यह भी पढ़ें: Jharkhand Politics: बाबूलाल कर रहे थे सीएम का भ्रष्टाचार उजागर, यूजर ने याद दिलाया उनका ही पुराना भाषण

इस दौरान बाबूलाल मरांडी ने जमकर हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ हमला बोला. बाबूलाल मरांडी ने दावा किया कि एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी एक लाख से अधिक वोट लाकर चुनाव में जीत दर्ज करेंगी. उन्होंने कहा कि आज इस उपचुनाव में मेरा पहला दौरा है. बारिश के बावजूद लोग यहां प्रत्याशी के पक्ष में आए हैं. यह दर्शाता है कि डुमरी में परिवर्तन होगा और 2024 में इस सरकार को उखाड़ फेंकने का काम होगा.

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि मैं जो आरोप लगा रहा हूं वह सिर्फ आरोप नहीं तथ्य आधारित बातें हैं. उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री गलत नहीं हैं तो ईडी के सामने क्यों नहीं पेश हो रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट जाने की बात वह कर रहे हैं तो बचने के लिए करोड़ों रुपए खर्च चोर ही करता है. उन्होंने कहा कि डुमरी उपचुनाव मेरे लिए कोई परीक्षा नहीं है. पूरी पार्टी मजबूती के साथ चुनाव लड़ रही है.

'रामगढ़ की तरह करें परिवर्तन': गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि आज बारिश हो रही है, जो किसानों के लिए एक अच्छा संकेत है. हम चाहते हैं कि इस विधानसभा की जनता परिवर्तन के लिए वोट करें. जिस प्रकार से रामगढ़ में कांग्रेस उम्मीदवार को हम लोगों ने हराने का काम किया. उसी प्रकार जेएमएम उम्मीदवार को भी हम लोग यहां से हराने का काम करेंगे.

बाबूलाल मरांडी, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा

बोकारो: डुमरी उपचुनाव को लेकर प्रचार का दौर तेज हो गया है. एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी के पक्ष में मंगलवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने बारिश के बीच नावाडीह प्रखंड के विनोद बिहारी महतो स्टेडियम में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस मौके पर पार्टी प्रत्याशी यशोदा देवी और सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी सहित बीजेपी और आजसू के कई नेता मौजूद थे.

यह भी पढ़ें: Jharkhand Politics: बाबूलाल कर रहे थे सीएम का भ्रष्टाचार उजागर, यूजर ने याद दिलाया उनका ही पुराना भाषण

इस दौरान बाबूलाल मरांडी ने जमकर हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ हमला बोला. बाबूलाल मरांडी ने दावा किया कि एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी एक लाख से अधिक वोट लाकर चुनाव में जीत दर्ज करेंगी. उन्होंने कहा कि आज इस उपचुनाव में मेरा पहला दौरा है. बारिश के बावजूद लोग यहां प्रत्याशी के पक्ष में आए हैं. यह दर्शाता है कि डुमरी में परिवर्तन होगा और 2024 में इस सरकार को उखाड़ फेंकने का काम होगा.

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि मैं जो आरोप लगा रहा हूं वह सिर्फ आरोप नहीं तथ्य आधारित बातें हैं. उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री गलत नहीं हैं तो ईडी के सामने क्यों नहीं पेश हो रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट जाने की बात वह कर रहे हैं तो बचने के लिए करोड़ों रुपए खर्च चोर ही करता है. उन्होंने कहा कि डुमरी उपचुनाव मेरे लिए कोई परीक्षा नहीं है. पूरी पार्टी मजबूती के साथ चुनाव लड़ रही है.

'रामगढ़ की तरह करें परिवर्तन': गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि आज बारिश हो रही है, जो किसानों के लिए एक अच्छा संकेत है. हम चाहते हैं कि इस विधानसभा की जनता परिवर्तन के लिए वोट करें. जिस प्रकार से रामगढ़ में कांग्रेस उम्मीदवार को हम लोगों ने हराने का काम किया. उसी प्रकार जेएमएम उम्मीदवार को भी हम लोग यहां से हराने का काम करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.