बोकारो: एयरपोर्ट में यात्रियों के आवागमन के दौरान सुरक्षा की जांच के लिए नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो की टीम बोकारो एयरपोर्ट पहुंची. टीम के साथ एयरपोर्ट अथॉरिटी (एएआई) के डायरेक्टर अनिल कश्यप और बोकारो के एसपी प्रियदर्शी आलोक भी उनके साथ मौजूद थे. अधिकारियों ने एयरपोर्ट में हवाई जहाज उड़ान को लेकर की गई तैयारियों का जायजा लिया. गौरतलब है कि बीसीएएस की टीम के निरीक्षण के बाद ही डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) की टीम बोकारो एयरपोर्ट का जायजा लेने पहुंचेगी. उसके बाद एयरपोर्ट के लाइसेंस मिलने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.
ये भी पढ़ें: Bokaro Airport का 90 प्रतिशत काम पूरा, 14 जून को एयरपोर्ट अथॉरिटी की टीम करेगी समीक्षा
बोकारो पहुंची टीम ने बोकारो हवाई अड्डे टर्मिनल बिल्डिंग सहित अन्य जगह का निरीक्षण किया. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही एयरपोर्ट की सुरक्षा के लिए चहारदीवारी से सटे झोपड़ियों और आसपास के क्षेत्रों के बूचड़खाने हटाए जाएंगे.
एयरपोर्ट अथॉरिटी के डायरेक्टर ने क्या कहा: एयरपोर्ट अथॉरिटी के डायरेक्टर अनिल कश्यप ने बताया कि यह जो टीम आई है वह सिक्योरिटी प्वाइंट से संबंधित जांच कर रही है. एयरपोर्ट की सुरक्षा को लेकर दो स्तर से जांच की जाती है. एक जांच नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो के द्वारा की जाती है. उसके बाद डीजीसीए की सुरक्षा विभाग की टीम जांच करने पहुंचेगी. कहा कि अभी निरीक्षण की रिपोर्ट के बाद डीजीसीए की टीम आएगी और पूरी सुरक्षा की जांच करेगी. बताया कि जो भी रिपोर्ट बनाएंगे उसको डीजीसीए को भेजा जाएगा.
बोकारो एसपी प्रियदर्शी आलोक ने क्या कहा: बोकारो एसपी प्रियदर्शी आलोक ने बताया कि एयरपोर्ट की सुरक्षा से संबंधित रिव्यू मीटिंग और निरीक्षण किया गया. कहा इस दौरान पाई गई कमियों को दूर करने का प्रयास किया जाएगा. कहा कि सुरक्षा का जो काम है वह एयरपोर्ट अथॉरिटी सेल और जिला पुलिस के द्वारा किया जाएगा. एयरपोर्ट के लिए जो पदाधिकारी चयनित किए किए गए हैं, उनकी ट्रेनिंग का काम भी चल रहा है और कुछ लोगों का पूरा हो चुका है.