बोकारोः झारखंड विधानसभा के लिए हो रहा उपचुनाव शांति और अशांति की लड़ाई के बीच का चुनाव है. शांति का प्रतीक भाजपा है और अशांति का प्रतीक टुकड़े-टकड़े गैंग और समर्थन देने वाले लोग हैं. हमारे प्रत्याशी पर कोई मुकदमा नहीं है, जबकि जो दूसरे पक्ष से खड़े हैं उनपर कई अपराधिक मामले दर्ज हैं. यह बातें रांची से दुमका जाने के क्रम में जैनामोड़ स्थित आर्यन होटल में मीडिया से बात करते हुए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कही है. साथ ही उन्होंने कहा कि कई ऐसे कोयला माफिया और तस्कर हैं जिनको एनआईए की टीम खोज रही है और वे इस चुनाव में दूसरे पक्ष के प्रत्याशी की मदद कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-झारखंड के सभी जेलों में छापेमारी, कैदियों के पास से कैश और कई आपत्तिजनक सामान बरामद
दीपक प्रकाश ने कहा कि वे खुद इस मामले को लेकर कोयला मंत्री से मिलेंगे और कोयला माफिया पर कारवाई करते हुए उनको ब्लैक लिस्टेड करने की मांग करेंगे. उन्होंने कोयला व्यवसायी का नाम बताने के सवाल पर कहा कि समय आने पर नाम को भी सावर्जनिक किया जाएगा. उन्होंने दावा किया कि दोनों उपचुनाव के बाद झारखंड की यह सरकार बहुत जल्द जाने वाली है और ये सरकार जाएगी तो उन अफसरों को भी चिन्हित करने का काम करते हुए उनपर कार्रवाई की जाएगी जो चुनाव में गड़बड़ी करना चाहते हैं.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि दो माह के अंदर सरकार गिरेगी और एनडीए की सरकार बनेगी. उन्होंने सत्तारूढ़ गठबंधन के प्रत्याशी को क्षेत्र को अशांत कराने वाली प्रवृत्ति का व्यक्ति करार देते हुए अपराधियों का संरक्षक बताया. उन्होंने कहा कि हमारा प्रत्याशी शांति का प्रतीक है जिसपर एक भी मुकदमा नहीं है जबकि दूसरे पर अपराध के मामले दर्ज हैं.