ETV Bharat / state

बोकारोः CCL प्रबंधन के खिलाफ बीजेपी नेताओं की भूख हड़ताल, मनमानी का लगाया आरोप - बीएण्डके एवं कथारा क्षेत्र

मंगलवार को क्षेत्रीय लेखा कार्यालय ढोरी के पास भाजपा महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष नीतू सिंह भूख हड़ताल पर बैठ गई हैं. उन्होंने सीसीएल पर मनमानी करने का आरोप लगाया है.

अनशन पर बैठे भाजपा महिला के सदस्य
author img

By

Published : Aug 13, 2019, 1:36 PM IST

बोकारो: भाजपा महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष और चंद्रपुरा जिला परिषद सदस्य नीतू सिंह बीएंडके और कथारा क्षेत्र में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठी हैं. उन्होंने स्पॉट ई ऑक्सन के माध्यम से कोयला का आवंटन नहीं करने पर प्रबंधन का विरोध किया है. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह और सीसीएल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

देखें पूरी खबर


प्रबंधन की तानाशाही नहीं चलेगी

भाजपा नेता नीतू सिंह ने कहा कि सीसीएल प्रबंधन कोयला व्यवसायियों, लदनी मजदूरों और ट्रक ऑनरो के खिलाफ मनामाना रवैया अपना रही है. जिससे समस्याएं दिन ब दिन बद से बदतर होती जा रही है. प्रबंधन की ओर से लागातार तानाशाही फरमान जारी किये जा रहे हैं. जिसका हम पुरजोर विरोध करते हैं. उन्होने कहा कि अब प्रबंधन की मनमानी हरगिज नहीं मानी जाएगी. हम लोग तो भूख से मर ही रहे हैं, यहां पर सीसीएल कार्यालय के सामने अपनी जान दे देंगे.

आत्मदाह की दी चेतावनी

कोयला व्यवसायी सुनील कुमार सिंह ने कहा कि बेरमो दुग्धा और बोकारो गुड साइड में कोयला जा रहा है. अच्छे कोयला को अलग डंप कर, सस्ता से सस्ता कोयला को रिजेक्ट में मिलाकर रैक से भेजा दिया जाता है. अच्छे कोयले को मार्केट में बेच दिया जाता है. पावर सेक्टर के जितने भी लिफ्टर हैं, उनके मैनेजमेंट की मिलीभगत से यह होता है. वहीं हम लोग तो भूख से मर रहे हैं, तो घर में भूख से मरने से अच्छा है कि यहां पर सीसीएल कार्यालय के सामने अपनी जान दे दें.
क्या है पूरा मामला

वहीं सीसीएल के ढोरी जीएम ने कहा कि ई ऑक्शन के माध्यम से पिछले महीना और इस महीना भी कोयला दिया गया है. अगर माइंस में उत्पादन कम हो रहा है, जब तक माइंस खुलेगा नहीं, कोयला निकलेगा नहीं तो ई ऑक्शन कैसे हो सकता है. मगर सवाल यह भी है कि पावर सेक्टर को ज्यादा से ज्यादा कोयला चाहिए. क्योंकि सरकार को घर घर बिजली 24 घंटे पहुंचानी है. बोरी एरिया से 35लाख टन कोयला चाहिए मगर आधा साल बीत चुका है और लगभग 2लाख टन कोयला उपलब्ध हो पाया. ऐसे में पहली प्राथमिकता पावर सेक्टर को दी जाएगी. अगर कुछ लोग कहते हैं तो कि पत्थर और कोयला मिलाकर रैक के माध्यम से पावर प्लांट पहुंचा दिया जाता है तो वह जमाना चला गया.

बोकारो: भाजपा महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष और चंद्रपुरा जिला परिषद सदस्य नीतू सिंह बीएंडके और कथारा क्षेत्र में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठी हैं. उन्होंने स्पॉट ई ऑक्सन के माध्यम से कोयला का आवंटन नहीं करने पर प्रबंधन का विरोध किया है. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह और सीसीएल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

देखें पूरी खबर


प्रबंधन की तानाशाही नहीं चलेगी

भाजपा नेता नीतू सिंह ने कहा कि सीसीएल प्रबंधन कोयला व्यवसायियों, लदनी मजदूरों और ट्रक ऑनरो के खिलाफ मनामाना रवैया अपना रही है. जिससे समस्याएं दिन ब दिन बद से बदतर होती जा रही है. प्रबंधन की ओर से लागातार तानाशाही फरमान जारी किये जा रहे हैं. जिसका हम पुरजोर विरोध करते हैं. उन्होने कहा कि अब प्रबंधन की मनमानी हरगिज नहीं मानी जाएगी. हम लोग तो भूख से मर ही रहे हैं, यहां पर सीसीएल कार्यालय के सामने अपनी जान दे देंगे.

आत्मदाह की दी चेतावनी

कोयला व्यवसायी सुनील कुमार सिंह ने कहा कि बेरमो दुग्धा और बोकारो गुड साइड में कोयला जा रहा है. अच्छे कोयला को अलग डंप कर, सस्ता से सस्ता कोयला को रिजेक्ट में मिलाकर रैक से भेजा दिया जाता है. अच्छे कोयले को मार्केट में बेच दिया जाता है. पावर सेक्टर के जितने भी लिफ्टर हैं, उनके मैनेजमेंट की मिलीभगत से यह होता है. वहीं हम लोग तो भूख से मर रहे हैं, तो घर में भूख से मरने से अच्छा है कि यहां पर सीसीएल कार्यालय के सामने अपनी जान दे दें.
क्या है पूरा मामला

वहीं सीसीएल के ढोरी जीएम ने कहा कि ई ऑक्शन के माध्यम से पिछले महीना और इस महीना भी कोयला दिया गया है. अगर माइंस में उत्पादन कम हो रहा है, जब तक माइंस खुलेगा नहीं, कोयला निकलेगा नहीं तो ई ऑक्शन कैसे हो सकता है. मगर सवाल यह भी है कि पावर सेक्टर को ज्यादा से ज्यादा कोयला चाहिए. क्योंकि सरकार को घर घर बिजली 24 घंटे पहुंचानी है. बोरी एरिया से 35लाख टन कोयला चाहिए मगर आधा साल बीत चुका है और लगभग 2लाख टन कोयला उपलब्ध हो पाया. ऐसे में पहली प्राथमिकता पावर सेक्टर को दी जाएगी. अगर कुछ लोग कहते हैं तो कि पत्थर और कोयला मिलाकर रैक के माध्यम से पावर प्लांट पहुंचा दिया जाता है तो वह जमाना चला गया.

Intro:बोकारो में व्यवासायी ,लदनी मजदूर व ट्रक ऑनरो की बढ़ती जा रही समस्याओं को लेकर भाजपा महिला मोर्चा के उपाध्यक्ष सह चन्द्रपुरा जिला परिषद सदस्य नीतू सिंह ई आॅक्सन कोयला व्यवसायी संघ के बैनर तले स्पाॅट ई ऑक्सन के माध्यम से कोयला का आवंटन नहीं करने के विरोध में सीसीएल प्रबंधन ढोरी, बीएण्डके एवं कथारा क्षेत्र के खिलाफ अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर सुबह 10:00 बजे से बैठ गई अनिश्चित भूख हड़ताल क्षेत्रीय लेखा कार्यालय ढोरी के समक्ष किया गया।जिस दौरान जमकर सीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह व सीसीएल प्रबंधन विरोधी नारेबाजी की गई वहीं भूख हड़ताल पर बैठे है

Body:भाजपा नेत्री नीतू सिंह ने कहा की सीसीएल प्रबंधन कोयला व्यवसायों ,लदनी मजदूरों व ट्रक ऑनरो के विरुद्ध मनमना रवैया अपना रहा है जिसे उनकी समस्याएं दिन प्रतिदिन बत से बत्तर होती जा रही है लगातार प्रबंधन तानाशाही फरमान जारी कर रहा है जिसका हम सभी पूर्ण जोर विरोध करते हैं।और साथ ही कहा की प्रबंधन की मनमानी हरगीज चलने नहीं जायेगा।

कोयला व्यवसाई सुनील कुमार सिंह ने कहा कि बेरमो दुग्धा और बोकारो गुड साइड में कोयला जा रहा है अच्छी कोयला को अलग डम कर सस्ता से सस्ता कोयला को रिजेक्ट में मिलाकर रेक से भेजा दिया जाता है और अच्छा कोयला को मार्केट में बेच दिया जाता है पावर सेक्टर के जितने भी लिफ्टर हैं जो ई मैनेजमेंट की मिलीभगत से यह होता है वही हम लोग तो भूख से मर रहे हैं तो अच्छा है कि घर में भूख से मरने से अच्छा है कि यहां पर सीसीएल कार्यालय के सामने अपनी जान दे दे

Conclusion:वही सीसीएल के ढोरी जीएम ने कहा कि ई है ऑक्शन के माध्यम से अगला महीना और इस महीना भी कोयला दिया गया है अगर माइंस में उत्पादन कम हो रही है यहां के जनप्रतिनिधि यहां के विस्थापित जब तक माइंस खुलेगा नहीं कोयला निकलेगा नहीं तो ई ऑक्शन कैसे हो सकता है मगर सवाल यह भी रहा है कि पावर सेक्टर को ज्यादा से ज्यादा कोयला चाहिए क्योंकि सरकार को घर घर बिजली 24 घंटा बिजली देना है तो कोयला चाहिए अभी बोरी एरिया से 3500000 कोयला चाहिए मगर साल का आधा में ना बिकने को चला है और लगभग 200000 टन कोयला उपलब्ध हो पाया ऐसे में पहली प्रतियोगिता कोले की पावर सेक्टर को दी जाएगी अगर अगर कुछ लोग कहते हैं तो कि पत्थर कोयला मिलाकर एक के माध्यम से पावर प्लांट पहुंचा जाता है तो वह जमाना चला गया

प्रशांत वाजपेयी, ढोरी जीएम

बाईट कोयला व्यवसाई सुनील कुमार सिंह

बाईट, नीतू सिंह जिला परिषद बोकारो
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.