बोकारोः झारखंड सरकार में लूट मची हुई है. सीएम हेमंत सोरेन पर पद के दुरुपयोग का आरोप है, उन्हें बर्खास्त किया जाए. बोकारो में बाबूलाल मरांडी ने ये तमाम बातें कहीं. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड सरकार लूटने में व्यस्त है. एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शुक्रवार को बाबूलाल मरांडी बोकारो पहुंचे थे.
इसे भी पढ़ें- झारखंड को लूट रहा है शिबू सोरेन का परिवार: बाबूलाल मरांडी
एक व्यक्तिगत कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी का बोकारो के फुसरो में भाजपा कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंत सोरेन के इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि उन्होंने राज्यपाल को लिखित दी गयी है. उन्होंने इसमें कहा है कि सीएम हेमंत सोरेन ने पद का दुरुपयोग किया है, इसलिए इसलिए इनको बर्खास्त किया जाए. आगे उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि आज झारखंड सरकार में लूट मची हुई है, कोयला, बालू और लोहा की लूट हो रही है. यहां तक की जमीन भी लूट जा रही है.
पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जिस सरकार को गरीबों, मजलूमों के लिए काम करना चाहिए था, लोगों के विकास के लिए काम करना चाहिए वो काम नहीं कर मौजूदा सरकार प्रदेश को लूटने में लगी हुई. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार दिशाहीन है, इसके पास झारखंड के विकास के लिए कोई विजन नहीं है. किसी भी राज्य के विकास के लिए विजन होना चाहिए जो यूपीए सरकार के पास नहीं है. बेरमो दौरे के क्रम में बाबूलाल मरांडी भाजपा के पूर्व सांसद रविंद्र कुमार पांडे के आवास पर रुके, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया है.