बोकारोः बिहार के सारण निवासी अपराधी को बीएस सिटी थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया है. अपराधी बोकारो में अपराध की घटना को अंजाम देने के लिए पिठ्ठू बैग में पिस्तौल और दो लोडेड मैगजीन के साथ घूम रहा था. अपराधी की पहचान बिहार के सारण छपरा निवसी रोहित कुमार सिंह के रूप में हुई है. गुप्त सूचना पर बोकारो पुलिस ने यह कार्रवाई की है.
बोकारो में बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में था अपराधीः पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अपराधी छपरा के सारण में आपराधिक घटना को अंजाम देकर बोकारो आया था और बोकारो में भी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में था, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधी कई दिनों से बोकारो में घूम रहा था. इसकी सूचना पर पुलिस के वरीय अधिकारियों को मिली थी. जिसके बाद पुलिस की विशेष टीम बनाकर कार्रवाई की गई. जिसमें पुलिस को सफलता मिली है.
बोकारो के सेक्टर 2 मोड़ से पकड़ा गया अपराधीः पुलिस टीम ने सेक्टर 2 मोड़ पर चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान अपराधी वहां पहुंचा तो उसे रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन अपराधी पुलिस को देखकर भागने लगा. इसके बाद पुलिस पदाधिकारियों और जवानों ने अपराधी को खदेड़कर पकड़ लिया. गिरफ्तारी के बाद उसके पिठ्ठू बैग की तलाशी ली गई. इस दौरान पुलिस ने काला और गोल्डन कलर का एक पिस्टल, जिसमें 6 लोडेड गोली और एक लोडेड मैगजीन बरामद कर लिया.
बिहार के रिवीलगंज थाने में लूट के दो मामले पहले से हैं दर्जः पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अपराधी के खिलाफ छपरा के सारण के रिवीलगंज थाने में लूट के दो मामले दर्ज हैं. सिटी डीएसपी कुलदीप कुमार ने बताया कि वह छपरा में अपराध के मामले में संलिप्त रहा है. वह किस उद्देश्य से बोकारो आया था, इस संबंध में पूछताछ की जा रही है. बताते चलें कि बोकारो में पूर्व से उत्तर बिहार के अपराधियों का बोलबाला रहा है. छपरा, सिवान और आरा के कई अपराधी बोकारो में सक्रिय रहे हैं. पुलिस इस एंगल पर भी पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें-
बोकारो पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 16 साइबर अपराधी गिरफ्तार
बोकारो में शख्स की हत्या कर शव को लेकर तीन दिनों तक घूमते रहे आरोपित, सभी चढ़े पुलिस के हत्थे
बोकारो के व्यवसायी से 20 लाख रुपए रंगदारी की डिमांड, गैंगस्टर प्रिंस खान के नाम पर मांगी गई रंगदारी