बोकारो: जिला में श्रद्धालुओं को भारत सरकार की ओर से सुनहरा अवसर प्राप्त हो रहा है. भारत सरकार के भारत दर्शन स्पेशल ट्रेन के सहारे बोकारो के यात्री मां कामाख्या का दर्शन कराने का अवसर प्रदान करवा रही है. यह ट्रेन 20 जनवरी को ओड़िशा के झारसुगुड़ा से खुलेगी, जो बोकारो में भी रुक कर स्थानीय यात्रियों को सफर का मौका देगी.
धार्मिक स्थल का भ्रमण करेंगे लोग
आईआरसीटीसी पूर्व क्षेत्र उप महाप्रबंधक पर्यटन डॉक्टर क्रांति सावरकर ने बोकारो के होटल में मीडिया से बात करते हुए यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि कोरोना के बाद पहली बार भारत दर्शन योजना के तहत यह ट्रेन शुरू हो रही है, जो श्रद्धालुओं को पांच रात और 6 दिनों तक विभिन्न धार्मिक स्थल का भ्रमण कराएगी. उन्होंने बताया कि यह ट्रेन सबसे पहले गंगासागर में श्रद्धालुओं को ले जाएगी. उसके बाद कोलकाता में काली घाट सहित अन्य जगहों का भ्रमण कराते हुए मां कामाख्या का दर्शन कराने ले जाएगी.
यह भी पढ़ेंः झारखंड सरकार को हो रहा एक साल, जनता को अब भी राहत का इंतजार
लोगों की परेशानी दूर
पूर्व क्षेत्र उप महाप्रबंधक पर्यटन डॉक्टर क्रांति ने बताया कि इस ट्रेन में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम रहेंगे. ताकि लोगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. उन्होंने बताया कि इसके लिए एक यात्री को 5,670 रुपए खर्च करने पड़ेंगे, जिसमें रहने खाने सहित दर्शन के दौरान आने जाने का साधन भी इसी में उपलब्ध रहेगा.