बोकारो: जिले के सैलून संचालकों ने राज्य और केंद्र सरकार के खिलाफ बोकारो उपायुक्त कार्यालय के पास अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है. इससे पहले भी सैलून संचालकों ने उपायुक्त से मिलकर सैलूनों को खोलने का आदेश मांगा था, लेकिन किसी प्रकार का आदेश मिलता नहीं देख गुरुवार से सैलून संचालकों ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है.
ये भी पढ़ें-कोरोना ने काटी सरकार की जेब, मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 10420 कलेक्ट
इस दौरान उपायुक्त कार्यालय के सामने सैलून संचालक और वहां काम करने वाले लोगों ने धरना देते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सैलून संचालकों का कहना है कि सभी प्रदेशों में सैलून संचालकों को राज्य सरकार सहायता मुहैया करा रही है, लेकिन 4 महीने बीत जाने के बाद भी केंद्र और राज्य सरकार ने उन लोगों को किसी प्रकार की सहायता नहीं दी है, जिसके कारण उनके सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है. वे चाहते हैं कि राज्य सरकार उन लोगों की सुध ले और सहायता मुहैया कराए.