ETV Bharat / state

29 सितंबर को बोकारो में प्रवेश करेगी बाबूलाल मरांडी की संकल्प यात्रा, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने तैयारी की पूरी

बाबूलाल मरांडी की संकल्प यात्रा 29 सितंबर को बोकारो जिले में प्रवेश करेगी. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की यात्रा को सफल बनाने के लिए यहां के नेताओं ने पूरी तैयारी की है.

Babulal Marandi Sankalp Yatra will enter Bokaro on 29th September
Babulal Marandi Sankalp Yatra will enter Bokaro on 29th September
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 26, 2023, 9:41 PM IST

Updated : Sep 26, 2023, 9:52 PM IST

भरत यादव, जिलाध्यक्ष, बोकारो भाजपा

बोकारो: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी अपने संकल्प यात्रा के दौरान 28 सितंबर को बोकारो जिले में प्रवेश करेंगे. इससे पहले भाजपा जिला अध्यक्ष और बोकारो विधायक ने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर संकल्प यात्रा को सफल बनाने की रणनीति तैयार की है. इसे लेकर विधायक बिरंची नारायण के आवास पर जिला अध्यक्ष भरत यादव की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई. बैठक में बोकारो और चंदनकियारी विधानसभा के पार्टी के नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए.

ये भी पढ़ें: BJP Sankalp Yatra: राज्य में अफसरों को भ्रष्टाचार की खुली छूट, आदिवासी हित की बात करने वाले जमीन लूट में शामिलः बाबूलाल मरांडी

बाबूलाल मरांडी के संकल्प सभा को सफल बनाने के लिए विधायक बिरंची नारायण के आवास पर बैठक की गई. इस बैठक के दौरान सभी तरह की चर्चा की गई साथ ही नेताओं और कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी भी दी गई. प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी 28 सितंबर को चंदनकियारी विधानसभा में संकल्प यात्रा को संबोधित करेंगे. 28 सितंबर को बोकारो विधानसभा क्षेत्र में आगमन पर विस्थापितों के द्वारा इनका स्वागत किया जाएगा. 29 सितंबर को बाबूलाल मरांडी बोकारो के सेक्टर 12 स्थित मानसा पूजा मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.

कार्यक्रम को लेकर जिला अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की धनबाद विधानसभा की संकल्प यात्रा को लेकर सभी कार्यकर्ता उत्साहित हैं. कार्यक्रम में बोकारो और चंदनकियारी विधानसभा में पड़ने वाले सभी बूथों के कार्यकर्ता इस सभा में शामिल होंगे. प्रदेश अध्यक्ष संकल्प यात्रा के दौरान आम जन और कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करेंगे. दोनों विधानसभा क्षेत्र में कई जगह तोरण द्वार, होर्डिंग, बैनर पोस्टर लगाए जा रहे हैं.

भारतीय जनता पार्टी का झंडा पूरे विधानसभा में लगाया जा रहा है. पार्टी के नेता ने बताया कि दोनों विधानसभा क्षेत्र की जनता इस सभा में शामिल होने के लिए काफी उत्साहित है. निश्चित रूप से भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की धनबाद विधानसभा संकल्प यात्रा ऐतिहासिक और मील का पत्थर साबित होगी.

भरत यादव, जिलाध्यक्ष, बोकारो भाजपा

बोकारो: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी अपने संकल्प यात्रा के दौरान 28 सितंबर को बोकारो जिले में प्रवेश करेंगे. इससे पहले भाजपा जिला अध्यक्ष और बोकारो विधायक ने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर संकल्प यात्रा को सफल बनाने की रणनीति तैयार की है. इसे लेकर विधायक बिरंची नारायण के आवास पर जिला अध्यक्ष भरत यादव की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई. बैठक में बोकारो और चंदनकियारी विधानसभा के पार्टी के नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए.

ये भी पढ़ें: BJP Sankalp Yatra: राज्य में अफसरों को भ्रष्टाचार की खुली छूट, आदिवासी हित की बात करने वाले जमीन लूट में शामिलः बाबूलाल मरांडी

बाबूलाल मरांडी के संकल्प सभा को सफल बनाने के लिए विधायक बिरंची नारायण के आवास पर बैठक की गई. इस बैठक के दौरान सभी तरह की चर्चा की गई साथ ही नेताओं और कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी भी दी गई. प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी 28 सितंबर को चंदनकियारी विधानसभा में संकल्प यात्रा को संबोधित करेंगे. 28 सितंबर को बोकारो विधानसभा क्षेत्र में आगमन पर विस्थापितों के द्वारा इनका स्वागत किया जाएगा. 29 सितंबर को बाबूलाल मरांडी बोकारो के सेक्टर 12 स्थित मानसा पूजा मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.

कार्यक्रम को लेकर जिला अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की धनबाद विधानसभा की संकल्प यात्रा को लेकर सभी कार्यकर्ता उत्साहित हैं. कार्यक्रम में बोकारो और चंदनकियारी विधानसभा में पड़ने वाले सभी बूथों के कार्यकर्ता इस सभा में शामिल होंगे. प्रदेश अध्यक्ष संकल्प यात्रा के दौरान आम जन और कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करेंगे. दोनों विधानसभा क्षेत्र में कई जगह तोरण द्वार, होर्डिंग, बैनर पोस्टर लगाए जा रहे हैं.

भारतीय जनता पार्टी का झंडा पूरे विधानसभा में लगाया जा रहा है. पार्टी के नेता ने बताया कि दोनों विधानसभा क्षेत्र की जनता इस सभा में शामिल होने के लिए काफी उत्साहित है. निश्चित रूप से भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की धनबाद विधानसभा संकल्प यात्रा ऐतिहासिक और मील का पत्थर साबित होगी.

Last Updated : Sep 26, 2023, 9:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.