बोकारो: जिले के मुख्य फुसरो बाजार में भारतीय जनता पार्टी के प्रधान कार्यालय का उद्घाटन झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के की तरफ से किया गया. इस अवसर पर उनके साथ गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी भी रहे.
प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर विफलः बाबूलाल मरांडी
उद्घाटन समारोह में बाबूलाल मरांडी ने कहा कि में बेरमो विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में खासकर सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में घूम रहा हूं. घूमने के दौरान साफ देख रहा हूं कि जनता में भाजपा के प्रति उत्साह है और निश्चित रूप से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी योगेश्वर महतो बाटुल चुनाव जीतेंगे. 10 महीनों में हेमंत सरकार से लोगों का मोहभंग हो गया है. विकास की कोई किरण नजर नहीं आ रही है. सारी व्यवस्था चौपट हो गई है. हर मुद्दे पर सरकार विफल है. आगे उन्होंने कहा कि झारखंड का गठन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी की सरकार में ही हुआ था.
इसे भी पढे़ं-पिछली सरकारों का मंत्र था, पैसा हजम परियोजना खत्म : पीएम मोदी
सांसद चंद्र प्रकाश बोले-हेमंत है तो लूट की छूट है
सभा को संबोधित करते हुए गिरिडीह लोकसभा के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने हेमंत है तो हिम्मत है नारे पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि हेमंत है तो लूट की छूट है. चाहे वह अवैध बालू का काम हो, अवैध कोयले का काम हो, अवैध स्टोन का काम हो, चाहे किसी प्रकार का अवैध काम हो, हेमंत है तो हिम्मत है. आरोप लगाया कि आज जो सरकार में बैठा है उन लोगों ने तो हमेशा झारखंड को बेचने का काम किया है.