बोकारो: झारखंड में माओवादियों और अपराधियों की सरकार चल रही है. झारखंड में यूपीए की सरकार बनते ही इन असमाजिक तत्वों का मनोबल बढ़ गया है. बाबूलाल मरांडी ने बेरमो विधनसभा के चंद्रपुरा में कार्यकर्त्ताओं के साथ बैठक के दौरान ये बातें कही.
बेरमो में सीट खाली होने के बाद बेरमो विधानसभा में चुनाव के लिए विभिन्न दलों के ताबड़ तोड़ कार्यक्रम चल रहे हैं. इसमें भाजपा भी पीछे नहीं है. बीते एक सप्ताह में कांग्रेस के दो मंत्री का यहां कर्यक्रम हो चुका है. यहां राजनीति में गर्माहट चरम सीमा पर है, जिसको लेकर बोकारो जिला के चंद्रपुरा में झारखंड के प्रथम सीएम बाबूलाल मरांडी का कार्यक्रम किया गया.
ये भी पढ़ें-पूर्व मुख्यमंत्री का हेमंत सरकार पर हमला, कहा-धांधली में अफसरों को बचाने के लिए ला रहे लैंड म्यूटेशन बिल
इस दौरान बेरमो विधानसभा सीट पर जीत सुनिश्चित करने को लेकर बेरमो विधानसभा के भाजपा के सभी पदाधिकारी शामिल हुये. मौके पर बाबूलाल मरांडी ने झारखंड सरकार की नीतियों की जमकर आलोचना की. उन्होंने कहा कि यह सरकार अपना जेब भरने में लगी है. इसे जनता की कोई चिंता नहीं है. केंद्र सरकार की तारीफ करते हुये उन्होंने कहा कि जो भी काम हो रहा है, वह केंद्र सरकार की देन है.