बोकारोः जिले में तीन दिवसीय अमृत युवा कलोत्सव 2023-24 का भव्य आयोजन हो रहा है. आजादी का अमृत महोत्सव के बैनर तले इसका आयोजन हो रहा है. आजादी 75वें वर्ष का जश्न मनाने के लिए, संगीत नाटक अकादमी ने देश की असंख्य प्रदर्शन कला शैलियों, परंपराओं और अभिव्यक्तियों की निरंतरता को प्रदर्शित करने वाली एक उत्सव श्रृंखला की परिकल्पना की है, जिसे 'अमृत युवा कलोत्सव' नाम दिया गया है.
इस तीन दिवसीय उत्सव में विभिन्न कला-शैलियों से जुड़े युवा कलाकार अपनी-अपनी प्रस्तुतियां देंगे. बोकारो में इस उत्सव का आयोजन संगीत नाटक अकादमी और अकादमी के छऊ केंद्र, चंदनकियारी द्वारा स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के सहयोग से किया जा रहा है. संगीत नाटक अकादमी नई दिल्ली की अध्यक्ष डॉ. संध्या पुरेचा ने कहा कि अमृत युवा कलोत्सव वस्तुतः देश के विभिन्न क्षेत्रों की सांस्कृतिक संस्थाओं के साथ मिलकर युवा पीढ़ी को अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जोड़ने के लिए अकादमी द्वारा किया जा रहा. यह एक ठोस प्रयास है, इसका उद्देश्य देश की नवोदित प्रतिभाओं को सामने लाना है.
उन्होंने कहा कि पहले चरण में अमृत युवा कलोत्सव का आयोजन चेन्नई, इम्फाल, भोपाल, जम्मू, लखनऊ, मुम्बई, उडुपी, दिल्ली, वाराणसी और कलाडी में किया गया था. जिसमें वहां के कला रसिकों ने बहुत रुचि ली थी और कार्यक्रम की सराहना की थी. अमृत युवा कलोत्सव के दूसरे चरण का प्रारंभ मेघालय के शिलांग में आयोजित उत्सव से हुआ और उसके बाद यह उत्सव गंगटोक, अगरतला, रायपुर और पुडूचेरी में आयोजित किया गया था. बोकारो में भी इसका आयोजन किया जा रहा है.
आयोजन के मीडिया समन्वयक अरुण पाठक ने बताया कि 28 से 30 जून, 2023 तक, प्रतिदिन शाम 6 बजे से कलाकार अपनी-अपनी प्रस्तुतियां देंगे. कार्यक्रम का आयोजन कला केंद्र में हो रहा है. जिसमें देश की उभरती युवा प्रतिभाओं की प्रस्तुतियों में भारत की प्रदर्शन कलाओं की समृद्ध विविधता देखी जा सकेगी. इस तीन दिवसीय आयोजन के दौरान प्रतिदिन बोकारो संगीत कला अकादमी में नाट्य कार्यशाला 'कला सृजन' का आयोजन 10 से 4 बजे तक होगा. कला समीक्षा पर एक कार्यशाला 28 जून 2023 को सुबह 11 बजे से बोकारो महिला कॉलेज में आयोजित की जाएगी. इस कार्यशाला में वरिष्ठ विशेषज्ञों, कला समीक्षकों और विद्वानों की भागीदारी होगी. 30 जून 2023 को शाम 6 बजे अमृत युवा कलोत्सव का विधिवत समापन होगा.
इस कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ. संध्या पुरेचा, अध्यक्ष, संगीत नाटक अकादमी नई दिल्ली, राजन प्रसाद, अधिशासी निदेशक (पी एंड ए) बोकारो स्टील प्लांट की गरिमामयी उपस्थिति में हुई. इस अवसर पर अभिराम भडकमर, आशीष कुमार मिश्र, उमाकांत गुंदेचा, संजय कुमार चौधरी, नंदलाल नायक भी मौजूद थे.