बोकारो: सेल की कैबिनेट अपॉइंटमेंट कमेटी ने बोकारो स्टील प्लांट (BSL)के डायरेक्टर इंचार्ज अमरेन्दु प्रकाश को सेल (SAIL) चेयरमैन के पद पर नियुक्ति की अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है. भारत सरकार के मंत्रिमंडल सह नियुक्ति समिति सचिवालय ने 31 मई को इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया गया है. बताते चलें कि पीएसईबी (PSEB)द्वारा आयोजित साक्षात्कार के आधार पर अमरेन्दु प्रकाश को सेल चेयरमैन चुना गया है.
ये भी पढ़ें-Bokaro Steel Plant: बीएसएल प्लांट में हादसा, काम के दौरान मजदूर हुआ घायल
नियुक्ति समिति ने प्रदान की स्वीकृतिः अमरेन्दु प्रकाश प्रकाश को चेयरमैन नियुक्त करने से पहले विभिन्न विभागों से मंजूरी प्राप्त की गई थी. संबंधित विभागों से मंजूरी प्राप्त करने के बाद सिफारिश की अंतिम अनुमोदन और अधिसूचना के लिए कैबिनेट की नियुक्ति समिति को प्रस्ताव भेजा गया था. समिति ने 31 मई को स्वीकृति प्रदान कर दी है. साथ ही बोकारो इस्पात के निदेशक प्रभारी अमरेन्दु प्रकाश प्रकाश को सेल के अगले अध्यक्ष के रूप में सार्वजनिक उद्यम चयन बोर्ड द्वारा 12 अप्रैल को चुन लिया गया था. अपने परफॉर्मेंस और प्रॉफिट को लेकर अमरेन्दु प्रकाश की छवि सेल में अच्छी है.
अब डायरेक्टर इंचार्ज को लेकर चर्चा शुरूः जानकारी के मुताबिक निवर्तमान सेल चेयरमैन सोम मंडल 30 अप्रैल को रिटायर हो गईं हैं. एक मई से उनका पद रिक्त था. बोकारो स्टील प्लांट के निदेशक प्रभारी अमरेन्दु प्रकाश को सेल चेयरमैन बनाए जाने के बाद अब बोकारो में नया डायरेक्टर इंचार्ज कौन बनेगा, अब यह चर्चा जोरों पर है. डायरेक्टर इंचार्ज के लिए अतनु भौमिक का नाम भी सामने आ रहा है. हालांकि इसका निर्णय पीएसईबी द्वारा लिया जाना है. बोकारो का डायरेक्टर इंचार्ज अमरेन्दु प्रकाश के सेल चेयरमैन बनाए जाने पर बोकारोवासियों में और बोकारो स्टील प्लांट के कर्मियों में काफी खुशी है.