बोकारो: चंदनकियारी के तलगरिया रेलवे स्टेशन और शिवबाबुडीह से मानपुर पथ निर्माण के लिए मंत्री अमर कुमार बाउरी ने रेल मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की. जिसके बाद रेल मंत्री ने त्वरित संज्ञान लेते हुए अविलंब एनओसी देने का निर्देश दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम को दिया.
लोग पिछले काफी वक्त से तलगरिया स्टेशन और शिवबाबुडीह-मानपुर पथ का निर्माण की मांग कर रहे थे. उनकी यह मांग अब जल्द पूरी हो सकती है. गुरुवार को नई दिल्ली में रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष से मुलाकात के बाद मंत्री अमर कुमार बाउरी ने रेल मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की और इस संदर्भ में कदम उठाने की अपील की. जिसके बाद रेल मंत्री ने जीएम को एनओसी देने का निर्देश दिया.
रेल मंत्री के निर्देश के बाद शुक्रवार को दक्षिण पूर्व रेलवे ने तलगरिया स्टेशन- शिवबाबुडीह - मानपुर पथ निर्माण के लिए एनओसी निर्गत कर दिया. एनओसी मिलने के बाद मंत्री अमर कुमार बाउरी ने रेल मंत्री पीयूष गोयल, रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद यादव और दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम को धन्यवाद दिया.