ETV Bharat / state

DC के सहायक की स्कॉर्पियो से हादसाः आजसू विधायक ने अस्पताल पहुंच जाना घायल बच्चे का हाल, की जांच की मांग - DC assistant accident with Scorpio

बोकारो के कसमार थाना अंतर्गत बगदा इलाके में सोमवार को डीसी के सहायक की स्कॉर्पियो ने साइकिल से जा रहे दो बच्चों को कुचल दिया, जिसमें एक की मौत हो गई. घटना से आक्रोशित लोगों ने पुलिस के ऊपर पथराव किया था. वहीं, आजसू विधायक डॉ. लंबोदर महतो सदर अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना और चिकित्सकों को बेहतर इलाज करने का निर्देश दिया. साथ ही मामले की जांच कराने की मांग की.

ajsu mla meets injured child reaches hospital
आजसू विधायक अस्पताल पहुंचकर घायल बच्चे का जाना हाल-चाल
author img

By

Published : Mar 30, 2021, 5:35 PM IST

बोकारोः कसमार थाना क्षेत्र के बागदा गांव के पास साइकिल सवार दो सगे भाइयों को तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने रौंद दिया. जिसमें से 11 साल एक बच्चे आशीष कुमार महतो की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि दूसरा भाई अनूप कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. फिलहाल उसकी स्थिति सामान्य है.

देखें पूरी खबर

बेहतर इलाज करने का दिया निर्देश

गोमिया के आजसू विधायक डॉ. लंबोदर महतो सदर अस्पताल पहुंचकर घायल अनूप का हालचाल जाना और चिकित्सकों को बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए. जिसके बाद उन्होंने मृत बच्चे का पोस्टमार्टम जल्द कराने का भी निर्देश दिया. साथ ही कहा कि हादसे के बाद जिस प्रकार से ग्रामीणों और पुलिस में झड़प हुई उसे दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया. विधायक ने कहा कि मृतक परिवार को मुआवजा के साथ नियोजन मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि जब मृतक के पिता प्रशासनिक अधिकारियों से वार्ता के बाद सहमत हो गए थे, तो अचानक पुलिस की ओर से कैसे लाठीचार्ज किया गया. यह समझ से परे है. उन्होंने प्रशासन को भी इस मामले की जांच कराने की मांग की.

ये भी पढ़ेंः-डीसी के सहायक की स्कॉर्पियो की टक्कर से बच्चे की मौत, गुस्साए लोगों ने किया पथराव, पुलिस की गाड़ियों में तोड़फोड़

क्या है मामला

कसमार थाना क्षेत्र के बागदा गांव के पास साइकिल सवार दो सगे भाइयों को तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने रौंद दिया. इस हादसे में एक भाई की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. सड़क हादसे के बाद स्कॉर्पियो में सवार जिले के उपायुक्त के निजी सहायक अजीत पांडेय समेत अन्य लोगों की ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी थी. यही नहीं, घटना से आक्रोशित लोगों ने पुलिस के ऊपर भी पथराव किया था, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया और इस दौरान एक एएसआई समेत चार पुलिसकर्मी घायल हो गए थे, जबकि महिला समेत कई ग्रामीण भी इस पत्थरबाजी और लाठीचार्ज में घायल हो गए थे. इस घटना के बाद इलाके में तनाव है.

बोकारोः कसमार थाना क्षेत्र के बागदा गांव के पास साइकिल सवार दो सगे भाइयों को तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने रौंद दिया. जिसमें से 11 साल एक बच्चे आशीष कुमार महतो की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि दूसरा भाई अनूप कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. फिलहाल उसकी स्थिति सामान्य है.

देखें पूरी खबर

बेहतर इलाज करने का दिया निर्देश

गोमिया के आजसू विधायक डॉ. लंबोदर महतो सदर अस्पताल पहुंचकर घायल अनूप का हालचाल जाना और चिकित्सकों को बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए. जिसके बाद उन्होंने मृत बच्चे का पोस्टमार्टम जल्द कराने का भी निर्देश दिया. साथ ही कहा कि हादसे के बाद जिस प्रकार से ग्रामीणों और पुलिस में झड़प हुई उसे दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया. विधायक ने कहा कि मृतक परिवार को मुआवजा के साथ नियोजन मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि जब मृतक के पिता प्रशासनिक अधिकारियों से वार्ता के बाद सहमत हो गए थे, तो अचानक पुलिस की ओर से कैसे लाठीचार्ज किया गया. यह समझ से परे है. उन्होंने प्रशासन को भी इस मामले की जांच कराने की मांग की.

ये भी पढ़ेंः-डीसी के सहायक की स्कॉर्पियो की टक्कर से बच्चे की मौत, गुस्साए लोगों ने किया पथराव, पुलिस की गाड़ियों में तोड़फोड़

क्या है मामला

कसमार थाना क्षेत्र के बागदा गांव के पास साइकिल सवार दो सगे भाइयों को तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने रौंद दिया. इस हादसे में एक भाई की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. सड़क हादसे के बाद स्कॉर्पियो में सवार जिले के उपायुक्त के निजी सहायक अजीत पांडेय समेत अन्य लोगों की ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी थी. यही नहीं, घटना से आक्रोशित लोगों ने पुलिस के ऊपर भी पथराव किया था, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया और इस दौरान एक एएसआई समेत चार पुलिसकर्मी घायल हो गए थे, जबकि महिला समेत कई ग्रामीण भी इस पत्थरबाजी और लाठीचार्ज में घायल हो गए थे. इस घटना के बाद इलाके में तनाव है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.