बोकारो: जिले के चास स्थित आईटीआई मोड़ के पास लोहा लदे 12 चक्का ट्रक को चास पुलिस ने पकड़ लिया. इसके विरोध में आजसू पार्टी से बोकारो जिला के कार्यकारी अध्यक्ष अशोक महतो धरने पर बैठ गए. पुलिस का कहना है कि ट्रक में लोहा लोड करके ले जाया जा रहा था, जिसका पेपर पूरा नहीं है.
ये भी पढ़ें: Bokaro Crime News: मंदिर में चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा, चार अपराधी गिरफ्तार
आजसू नेता ने क्या कहा: आजसू नेता अशोक महतो ने कहा कि गाड़ी के सारे कागजात दुरुस्त हैं. इसके बाद भी उनकी गाड़ी को रोक कर रखा गया है. उनका कहना है कि पुलिस सही तरीके से व्यवसाय करने वाले लोगों को परेशान कर रही है. अशोक महतो ने कहा कि इस बात की सूचना आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, पूर्व विधायक उमाकांत रजक, गोमिया विधायक लंबोदर महतो को दे दी है. इस मामले की सुनवाई नहीं होने पर ऊपर तक इसकी शिकायत की जाएगी. अशोक महतो ने बताया कि गाड़ी में लोड लोहे को वजन कराने के लिए कांटा घर ले जाया जा रहा था. जिसे रास्ते में पुलिस के द्वारा रोका गया. अशोक महतो ने कहा कि सारे पेपर दिखाने के बाद भी प्रशासन द्वारा उन्हें परेशान किया जा रहा है.
बोकारो एसपी ने क्या कहा: बोकारो एसपी ने भी इस पर संज्ञान लेते हुए चास थाना पुलिस को मामले की जांच करते हुए कार्रवाई करने की बात कही है. बता दें कि इन दिनों चास में लोहे के छोटे बड़े कई तरह के व्यवसाय हो रहे हैं, जहां वैध-अवैध दोनों तरह से लोहा और स्क्रैप का धंधा किया जा रहा है. जिस पर पुलिस की लगातार कार्रवाई होती है. हाल ही में स्क्रैप से लदे वाहन को पकड़ने के बाद लोहे के गोदाम को भी बंद करवाया गया.