चंदनकियारी/बोकारो: महिला के साथ मारपीट करने के मामले में ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. सरकार ने आरोपी चंदनकियारी सीओ अनिल कुमार सिंह पर कार्रवाई की है. उन्हें मुख्यालय में योगदान करने का निर्देश जारी किया गया है.
विभागीय मंत्री अमर कुमार बाउरी के अनुमोदन के बाद सरकार के संयुक्त सचिव ने पत्र जारी करते हुए सीओ को तत्काल मुख्यालय में योगदान करने को कहा है. साथ ही कमेटी का गठन कर मामले की जांच कर विभाग को जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंपने को कहा है.
ये भी पढ़ें- महागठबंधन में बन रहा नया समीकरण, JVM और आरजेडी से किया जा सकता है किनारा
बता दें कि मंगलवार को सबड़ा गांव की लखीराम नापित की पत्नी ठंडी देवी जमीन नापी को लेकर पिछले छह माह से अंचल कार्यालय का चक्कर काट रही थी. जब उनका कार्य नहीं हुआ तो कथित रूप से दिए गए पैसे को वापस मांगने पर सीओ ने डंडे से मारकर घायल कर दिया है.देर शाम को महिला के साथ ग्रामीणों ने रोड जाम करके पुलिस प्रशासन के सामने हंगामा किया था. इस दौरान सड़क जाम हटाने के दौरान पुलिस बल को भी भारी विरोध का सामना करना पड़ा था. उन लोगों ने सीओ पर कार्रवाई की मांग की थी.