ETV Bharat / state

बोकारोः ट्रैक्टर चालक की हत्या के आरोपी भेजा गया जेल - Bokaro News

बोकारो मेंअमलाबाद ओपी क्षेत्र के भौरा जहाजटांड़ गांव के रहने वाला ट्रैक्टर चालक मनोज बाउरी की हत्या मामले में सोमवार को चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपियों में ट्रैक्टर मालिक पदक माझी, उत्तम घटक, विश्वनाथ मुर्मू और भौरा के जहाजटांड़ निवासी अजित सोरेन उर्फ छेल्कू मांझी शामिल है.

tractor driver's murder arrested
ट्रैक्टर चालक की हत्या के आरोपी भेजा गया जेल
author img

By

Published : Apr 12, 2021, 9:52 PM IST

बोकारोः जिला के अमलाबाद ओपी क्षेत्र के भौरा जहाजटांड़ गांव के रहने वाला ट्रैक्टर चालक मनोज बाउरी की हत्या मामले में सोमवार को चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार चारों आरोपियों से पुलिस पूछताछ की और जेल भेज दिया.

यह भी पढ़ेंःबोकारो: 19 पेटी अवैध विदेशी शराब जब्त, एक नाबालिग समेत 5 गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपियों में ट्रैक्टर मालिक पदक माझी, उत्तम घटक, विश्वनाथ मुर्मू और भौरा के जहाजटांड़ निवासी अजित सोरेन उर्फ छेल्कू मांझी शामिल है. मृतक के पिता ने छलकु मांझी को नामजद अभियुक्त बनाया था. इसको लेकर अमलाबाद ओपी में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. इस मामले में पुलिस की ओर से तहकीकात शुरू की गई तो मामला सही पाया गया. पुलिस ने बताया कि ट्रैक्टर मालिक पदक मांझी के साथ उत्तम घटक मिलकर हत्या किया और शव को पुटकामुडू सड़क पर पुलिया के नीचे फेंका दिया. हालांकि अमलाबाद ओपी प्रभारी सुबोध कुमार और पुलिस निरीक्षक दोनों गिरफ्तार आरोपी के संबंध में कुछ बोलने से परहेज कर रहे हैं.

बोकारोः जिला के अमलाबाद ओपी क्षेत्र के भौरा जहाजटांड़ गांव के रहने वाला ट्रैक्टर चालक मनोज बाउरी की हत्या मामले में सोमवार को चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार चारों आरोपियों से पुलिस पूछताछ की और जेल भेज दिया.

यह भी पढ़ेंःबोकारो: 19 पेटी अवैध विदेशी शराब जब्त, एक नाबालिग समेत 5 गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपियों में ट्रैक्टर मालिक पदक माझी, उत्तम घटक, विश्वनाथ मुर्मू और भौरा के जहाजटांड़ निवासी अजित सोरेन उर्फ छेल्कू मांझी शामिल है. मृतक के पिता ने छलकु मांझी को नामजद अभियुक्त बनाया था. इसको लेकर अमलाबाद ओपी में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. इस मामले में पुलिस की ओर से तहकीकात शुरू की गई तो मामला सही पाया गया. पुलिस ने बताया कि ट्रैक्टर मालिक पदक मांझी के साथ उत्तम घटक मिलकर हत्या किया और शव को पुटकामुडू सड़क पर पुलिया के नीचे फेंका दिया. हालांकि अमलाबाद ओपी प्रभारी सुबोध कुमार और पुलिस निरीक्षक दोनों गिरफ्तार आरोपी के संबंध में कुछ बोलने से परहेज कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.