ETV Bharat / state

बोकारो में मालवाहक वाहन पलटने से दो की मौत, पांच गंभीर रूप से घायल - vehicle overturned

बोकारो जिले के धनबाद पुरुलिया हाईवे पर 407 वाहन पलटने से उसमें सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सभी घायलों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.

accident in bokaro
accident in bokaro
author img

By

Published : Jun 17, 2023, 4:22 PM IST

देखें वीडियो

बोकारो: जिले में एक 407 वाहन के पलट जाने से दो लोगों की मौत हो गई. वहीं 5 लोग बुरी तरह से घायल हुए हैं. घटना जिले के धनबाद पुरुलिया हाईवे पर पिंड्राजोरा बेड़ानी मोड़ के पास हुई. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

यह भी पढ़ें: Road Accident In Bokaro: ट्रक ने कार को मारी सीधी टक्कर, कार शोरूम का जीएम गंभीर रूप से घायल

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल के पुरुलिया से 407 वाहन में सवार होकर ये लोग धान खरीदने के लिए बोकारो आ रहे थे. इसी दौरान गाड़ी की स्टीयरिंग फेल हो गयी और अनियंत्रित होकर पलट गई. गाड़ी पलटने से उसमें सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

पुलिस के सहयोग से घायलों को बोकारो के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं मृतकों का पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया चल रही है. जानकारी के मुताबिक, गाड़ी में सवार ये सभी लोग गांव-गांव घूमकर किसानों से धान की खरीद करते हैं. फिर वे उसे ले जाकर किसी राइस मिल में बेच देते हैं. इसलिए वे धान खरीदने बोकारो आ रहे थे कि यह हादसा हो गया.

पुलिस ने गाड़ी किया जब्त: पिंड्राजोरा थाना के सब इंस्पेक्टर मोहम्मद शमीम अंसारी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि इस दुर्घटना में दारा बाउरी और लखीकांत बाउरी की मौत हो गई है, जबकि जगदेव बाउरी, लक्ष्मीकांत बाउरी, सन्यासी बाउरी, सुधांशु बाउरी और नित्यानंद बाउरी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों में लक्ष्मीकांत बाउरी की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी घायलों का बोकारो सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया है.

देखें वीडियो

बोकारो: जिले में एक 407 वाहन के पलट जाने से दो लोगों की मौत हो गई. वहीं 5 लोग बुरी तरह से घायल हुए हैं. घटना जिले के धनबाद पुरुलिया हाईवे पर पिंड्राजोरा बेड़ानी मोड़ के पास हुई. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

यह भी पढ़ें: Road Accident In Bokaro: ट्रक ने कार को मारी सीधी टक्कर, कार शोरूम का जीएम गंभीर रूप से घायल

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल के पुरुलिया से 407 वाहन में सवार होकर ये लोग धान खरीदने के लिए बोकारो आ रहे थे. इसी दौरान गाड़ी की स्टीयरिंग फेल हो गयी और अनियंत्रित होकर पलट गई. गाड़ी पलटने से उसमें सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

पुलिस के सहयोग से घायलों को बोकारो के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं मृतकों का पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया चल रही है. जानकारी के मुताबिक, गाड़ी में सवार ये सभी लोग गांव-गांव घूमकर किसानों से धान की खरीद करते हैं. फिर वे उसे ले जाकर किसी राइस मिल में बेच देते हैं. इसलिए वे धान खरीदने बोकारो आ रहे थे कि यह हादसा हो गया.

पुलिस ने गाड़ी किया जब्त: पिंड्राजोरा थाना के सब इंस्पेक्टर मोहम्मद शमीम अंसारी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि इस दुर्घटना में दारा बाउरी और लखीकांत बाउरी की मौत हो गई है, जबकि जगदेव बाउरी, लक्ष्मीकांत बाउरी, सन्यासी बाउरी, सुधांशु बाउरी और नित्यानंद बाउरी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों में लक्ष्मीकांत बाउरी की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी घायलों का बोकारो सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.