बोकारो: जिले के बेरमो में परमवीर अब्दुल हमीद के शहीद दिवस के अवसर पर संडे बाजार स्थित शोषित मुक्ति वाहिनी कार्यालय के परिसर में हर साल की भांति इस साल भी वीर अब्दुल हमीद की शहादत दिवस मनाया गया. कार्यक्रम के पूर्व 4 नंबर स्थित अब्दुल हमीद चौक पर शोमुआ कार्यकर्ताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं की ओर से उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया, जिसके बाद कार्यक्रम स्थल पर शहीद वेदी पर भी बारी-बारी से लोगों ने पुष्प अर्पित किया.
ये भी पढ़ें- बाल मजदूरी पर ETV भारत की खबर का असर, CM ने ट्वीट कर दिए कार्रवाई के निर्देश
इस मौके पर शोमुआ कलामंच की ओर से देशभक्ति और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. स्कूली छात्राओं ने झारखंडी नृत्य की प्रस्तुति दी. कार्यक्रम में एक नन्हे से बच्चा गोपाल सोनार ने फौजी का नाटक प्रस्तुत कर सबको अपने और मन मोह लिया.
जवानों की शहादत पर उन्माद की सियासत
राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के राष्ट्रीय सचिव सह युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनूप सिंह ने कहा कि उन्माद अपने आप में इस केंद्र सरकार की परिभाषा बोलता है, आज केंद्र सरकार की जो रवैया है हमारा देश उसी उन्माद पर चल रहा है. सरकार उन्माद के बदौलत देश को बांटना चाहती है, आज पूरे देश में जो माहौल है, वह हमारे देश के लिए ठीक नहीं है, लोगों को जानना चाहिए कि एक मुस्लिम बहादुर सिपाही अब्दुल हमीद ने अमेरिका की ओर से प्रदत 6 आधुनिक पाकिस्तान के पैटर्न टैंक 1965 की जंग में परखचे उड़ा दिए थे दिए थे, सातवां टैंक उड़ाने के क्रम में वह शहीद हो गए. नफरत की राजनीति के कारण हिंदू मुसलमानों को लड़ाया जाता है, जिनके साथ हमारा बचपन गुजरा है एक साथ पढ़े बढ़े हैं. लेकिन हमारी देश की गंगा जमुनी संस्कृति कभी भी हम लोगों को एक दूसरे से अलग नहीं कर सकती. साथ ही कहा कि जवानों की शहादत पर उन्माद की सियासत नहीं चलेगी.
शहीदों की शहादत पर सियासत नहीं होनी चाहिए
विशिष्ट अतिथि के तौर पर बेरमो के प्रमुख गिरजा देवी ने कहा कि शहीद अब्दुल हमीद के बलिदान का पूरा देश हमेशा आभारी रहेगा, उन्होंने अपने हौसलों के बल पर पाकिस्तान के आधुनिक टैंको को नस्तनाबूद कर डाले और लड़ते लड़ते भारत मां का वीर लाडला अब्दुल हमीद शहीद हो गए. शहीदों की शहादत पर सियासत नहीं होनी चाहिए.
ये लोग रहे मौजूद
शोमुवा सुप्रीमो सुबोध सिंह पवार ने कहा कि आज सैनिकों की शहादत पर उन्माद की राजनीति करने वालों को भी समझने की जरूरत है. देश में सैनिकों का इस्तेमाल जिस तरह राजनीतिक के क्षेत्र में हो रहा है वह सही नहीं है. इसके अलावा श्यामल सरकार, विरेन्द्र सिंह, विकाश सिंह नप चेयरमैन राकेश सिंह, मुन्ना सिंह, जयनाथ तांती गुलाब प्रजापति आदि ने भी सभा को संबोधित किया. मौके पर सैकड़ों महिला पुरुष मौजूद थे.