ETV Bharat / state

बोकारो में यूपी के शूटर समेत 3 अपराधी गिरफ्तार, कई सामान बरामद

बोकारो पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने जिले के ललपनिया थाना क्षेत्र से तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जबकि चार अपराधी फरार होने में सफल रहे.

3 criminals arrested including UP shooter Ranjit in Bokaro
बोकारो में यूपी के शूटर रंजीत समेत 3 अपराधी गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 25, 2020, 7:48 PM IST

बोकारो: जिले के ललपनिया थाना क्षेत्र से पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इसमें यूपी के प्रतापपुर का एक शातिर अपराधी रंजीत यादव भी शामिल है. इस दौरान चार अपराधी फरार होने में सफल रहे, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

देखें पूरी खबर

कई सामान बरामद

इस मामले में बेरमो एसडीपीओ सतीश चंद्र झा ने बताया कि अपराधियों की गुप्त सूचना मिली थी. सूचना के बाद टीम का गठन कर ललपनिया स्थित एक क्वॉर्टर में छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान यूपी के प्रतापपुर के एक शातिर अपराधी रंजीत यादव समेत तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, सरगना कुतुबुद्दीन समेत चार अपराधी फरार होने में सफल रहे. फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन कर छापेमारी की जा रही है. छापेमारी के दौरान पुलिस ने 2 देसी कट्टा, 2 आठ एमएम की गोली और तीन मोबाइल जब्त किया है.

ये भी पढ़ें-माओवादियों का एक साल तक पीएलजीए वर्ष मनाने का ऐलान, अलर्ट पर झारखंड पुलिस

कुतुबुद्दीन के परिचित के साथ ठहरा था शूटर रंजीत

यूपी के शूटर रंजीत यादव ने बताया कि कुतुबुद्दीन ने लूटपाट की घटना को अंजाम देने के लिए उसे यूपी से हजारीबाग लाया था. उसने हजारीबाग और बोकारो जिले के कई स्थानों पर लूट की घटना को अंजाम दिया है. बता दें कि शूटर रंजीत यादव को कुतुबुद्दीन ने ललपनिया स्थित एक क्वॉर्टर में अपने परिचित के साथ कई दिनों से ठहरा रखा था. जिसकी गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस ने शूटर के साथ दो अन्य स्थानीय युवकों को गिरफ्तार किया है.

बोकारो: जिले के ललपनिया थाना क्षेत्र से पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इसमें यूपी के प्रतापपुर का एक शातिर अपराधी रंजीत यादव भी शामिल है. इस दौरान चार अपराधी फरार होने में सफल रहे, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

देखें पूरी खबर

कई सामान बरामद

इस मामले में बेरमो एसडीपीओ सतीश चंद्र झा ने बताया कि अपराधियों की गुप्त सूचना मिली थी. सूचना के बाद टीम का गठन कर ललपनिया स्थित एक क्वॉर्टर में छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान यूपी के प्रतापपुर के एक शातिर अपराधी रंजीत यादव समेत तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, सरगना कुतुबुद्दीन समेत चार अपराधी फरार होने में सफल रहे. फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन कर छापेमारी की जा रही है. छापेमारी के दौरान पुलिस ने 2 देसी कट्टा, 2 आठ एमएम की गोली और तीन मोबाइल जब्त किया है.

ये भी पढ़ें-माओवादियों का एक साल तक पीएलजीए वर्ष मनाने का ऐलान, अलर्ट पर झारखंड पुलिस

कुतुबुद्दीन के परिचित के साथ ठहरा था शूटर रंजीत

यूपी के शूटर रंजीत यादव ने बताया कि कुतुबुद्दीन ने लूटपाट की घटना को अंजाम देने के लिए उसे यूपी से हजारीबाग लाया था. उसने हजारीबाग और बोकारो जिले के कई स्थानों पर लूट की घटना को अंजाम दिया है. बता दें कि शूटर रंजीत यादव को कुतुबुद्दीन ने ललपनिया स्थित एक क्वॉर्टर में अपने परिचित के साथ कई दिनों से ठहरा रखा था. जिसकी गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस ने शूटर के साथ दो अन्य स्थानीय युवकों को गिरफ्तार किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.