ETV Bharat / state

बोकारोः बैंक से लाखों की धोखाधड़ी करने वाला गिरफ्तार, चेक बाउंस के आरोपी भी धराए - बोकारो में लाखों की धोखाधड़ी

बोकारो की चास पुलिस ने धोखाधड़ी करने वाले तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है. दरअसल, पंजाब नेशनल बैंक से जालसाजी कर 40 लाख का लोन लेने वाले और बिजनेस के नाम पर एक युवक से साढ़े चार लाख रुपये लेने आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.

3 criminals arrested
तीन आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 14, 2020, 8:04 PM IST

बोकारोः चास पुलिस ने अलग-अलग मामलों में कुल तीन आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दरअसल, पंजाब नेशनल बैंक से जालसाजी कर 40 लाख का लोन लेने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, बिजनेस के नाम पर एक युवक से साढ़े चार लाख रुपये लेने और उसे बाउंस चेक देने के आरोप में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

देखें पूरी खबर

मामले की जानकारी देते हुए चास इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी अमिताभ राय ने बताया कि पहली घटना में पंजाब नेशनल बैंक से जालसाजी कर 40 लाख का लोन लेने और लोन की रकम 55 लाख से अधिक होने के बाद भी आरोपी कुलदीप कुमार साव बैंक की रकम वापस नहीं कर रहा था. बैंककर्मी जब कुलदीप के लोन के एवज में रखी जमीन को कब्जा करने पहुंचे तो जालसाजी का पता चला.

बैंक से जालसाजी कर लोन लेने को लेकर बैंक प्रंबधक ज्योति रंजन की ओर से चास थाने में आरोपी कुलदीप कुमार साव के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी का मामला दर्ज कराया. मामले में पुलिस ने रविवार को सेक्टर-12 स्थित तेलीडीह मोड़ से गुप्त सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

इसे भी पढ़ें- झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा-आर्थिक बीमारी से ग्रसित है जनता

बिजनेस के नाम पर लिया लोन
दूसरी घटना में साढ़े चार लाख रुपए बिजनेस के नाम पर लेने वाले जलेश और नीलेश को पुलिस ने वंशीडीह तारानगर चास स्थित आवास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. बताया जा रहा है कि चास के रहने वाले आनंद कुमार ओझा से चास के ही रहने वाले दो भाई जलेश कुमार सिन्हा और नीलेश कुमार सिन्हा ने साढ़े चार लाख रुपये उधार लिए और उसके एवज में एक चेक दिया.

पीड़ित आनंद कुमार ओझा ने जब पैसा लौटाने को लेकर आरोपियों के पास चक्कर लगाने लगे तो दोनों पैसा देने में आनाकानी करने लगे. पीड़ित ने चेक को बैंक में जमा किया तो चेक बाउंस हो गया. ऐसे में पीड़ित एक बार फिर पैसे को लेकर दोनों के पास गया और फिर दोनों ने पीड़ित को नजर अंदाज दिया. ऐसे में पीड़ित आनंद कुमार झा ने चास थाना में दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

बोकारोः चास पुलिस ने अलग-अलग मामलों में कुल तीन आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दरअसल, पंजाब नेशनल बैंक से जालसाजी कर 40 लाख का लोन लेने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, बिजनेस के नाम पर एक युवक से साढ़े चार लाख रुपये लेने और उसे बाउंस चेक देने के आरोप में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

देखें पूरी खबर

मामले की जानकारी देते हुए चास इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी अमिताभ राय ने बताया कि पहली घटना में पंजाब नेशनल बैंक से जालसाजी कर 40 लाख का लोन लेने और लोन की रकम 55 लाख से अधिक होने के बाद भी आरोपी कुलदीप कुमार साव बैंक की रकम वापस नहीं कर रहा था. बैंककर्मी जब कुलदीप के लोन के एवज में रखी जमीन को कब्जा करने पहुंचे तो जालसाजी का पता चला.

बैंक से जालसाजी कर लोन लेने को लेकर बैंक प्रंबधक ज्योति रंजन की ओर से चास थाने में आरोपी कुलदीप कुमार साव के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी का मामला दर्ज कराया. मामले में पुलिस ने रविवार को सेक्टर-12 स्थित तेलीडीह मोड़ से गुप्त सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

इसे भी पढ़ें- झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा-आर्थिक बीमारी से ग्रसित है जनता

बिजनेस के नाम पर लिया लोन
दूसरी घटना में साढ़े चार लाख रुपए बिजनेस के नाम पर लेने वाले जलेश और नीलेश को पुलिस ने वंशीडीह तारानगर चास स्थित आवास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. बताया जा रहा है कि चास के रहने वाले आनंद कुमार ओझा से चास के ही रहने वाले दो भाई जलेश कुमार सिन्हा और नीलेश कुमार सिन्हा ने साढ़े चार लाख रुपये उधार लिए और उसके एवज में एक चेक दिया.

पीड़ित आनंद कुमार ओझा ने जब पैसा लौटाने को लेकर आरोपियों के पास चक्कर लगाने लगे तो दोनों पैसा देने में आनाकानी करने लगे. पीड़ित ने चेक को बैंक में जमा किया तो चेक बाउंस हो गया. ऐसे में पीड़ित एक बार फिर पैसे को लेकर दोनों के पास गया और फिर दोनों ने पीड़ित को नजर अंदाज दिया. ऐसे में पीड़ित आनंद कुमार झा ने चास थाना में दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.