ETV Bharat / sports

Khelo India Youth Games: 8 शहरों में होंगे 30 खेल मुकाबले, पहली बार सलालम होगा शामिल - Bhopal

मध्य प्रदेश में होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. 8 शहरों में 30 खेल प्रतियोगिताएं होंगी. किसी शहर में होगा आपका पसंदीदा खेल आइए जानते हैं.

Khelo India Youth Games
खेलो इंडिया यूथ गेम्स
author img

By

Published : Oct 22, 2022, 10:16 PM IST

नई दिल्लीः पांचवें खेलो इंडिया यूथ गेम्स (5th Khelo India Youth Games) के आयोजन की घोषणा हो चुकी है. इस बार खेलों की मेजबानी मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) करेगा. खेलों का आगाज 31 जनवरी 2023 से होगा और इनका समापन 11 फरवरी को होगा. खेल की 30 प्रतियोगिताएं होंगी जिनमें देश के विभिन्न राज्यों से हजारों खिलाड़ी भाग लेंगे. पहली बार इन खेलों में सलालम को भी शामिल किया जा रहा है.

भोपाल में होंगी 12 प्रतियोगिताएं
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में 12 खेल प्रतियोगिताएं होंगी जिनमें फेंसिंग, फुटबॉल (पुरुष), एथलेटिक्स, कुश्ती, शूटिंग, टेनिस, कायकिंग केनोइंग, रोइंग, वॉलीबॉल, स्विमिंग, बॉक्सिंग और जूडो शामिल हैं.

इंदौर में होंगी ये प्रतियोगिताएं
इंदौर में चार खेल प्रतियोगिताएं होंगी जिनमें बास्केटबॉल, वेटलिफ्टिंग, टेबल टेनिस और कबड्डी शामिल हैं. ग्वालियर में बैडमिंटन, हॉकी और जिम्नास्ट के मुकाबले होंगे. महाकाल की नगरी उज्जैन में योगासन व मलखंभ का आयोजन किया जाएगा. जबलपुर में आर्चरी, खो-खो, साइकिलिंग रोड की स्पर्धाएं होंगी. मांडला में थांगता और गतका का आयोजन किया जाएगा. बालाघाट में कलरीपत्तु और फुटबॉल (महिला) के मुकाबले होंगे. खारगोन (महेश्वर) में सलालम और साइकलिंग ट्रैक की प्रतियोगिता दिल्ली में आयोजित होगी.

खेलो इंडिया का इतिहास
खेलो इंडिया यूथ गेम्स (KIYG) की शुरुआत वर्ष 2018 में की गई थी और इसके अभी तक चार संस्करण हो चुके हैं. साल 2021 में कोरोना के कारण इन खेलों का आयोजन नहीं हो सका था, जिनका आयोजन इस साल किया गया जिसमें हरियाणा चैंपियन रहा. खेलो इंडिया यूथ गेम्स (Khelo India Youth Games) का पहला संस्करण 31 जनवरी 2018 में नई दिल्ली के इंदिरा गाँधी इंडोर स्टेडियम में किया गया था और दूसरा पुणे,महाराष्ट्र में 9 जनवरी से 20 जनवरी 2019 तक आयोजित किए गए.

तीसरे खेलो इंडिया यूथ गेम 18 जनवरी से 30 जनवरी 2020 तक असम में आयोजित किए गए. चौथा संस्करण वर्ष 2021 में हरियाणा में आयोजित होना था जो कोरोना के कारण इस साल (2022) में आयोजित किया गया. इन खेलों में हरियाणा 53 गोल्ड मेडल सहित कुल 137 मेडल जीत कर दूसरी बार चैंपियन बना. दूसरे स्थान पर महाराष्ट्र रहा जिसने 45 गोल्ड मेडल सहित 125 मेडल जीते.

इसे भी पढ़ें- Khelo India Youth Games 2023 : मध्य प्रदेश करेगा 5वें खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मेजबानी

हरियाणा दिल्ली में हुए पहले यूथ गेम्स में भी चैंपियन रहा था. महाराष्ट्र इन खेलों में उप विजेता रहा था. साल 2019 और 2020 में महाराष्ट्र चैंपियन बना था. 2019 में खेल महाराष्ट्र के पुणे में हुए थे और 2020 में असम के गुवाहटी में हुए थे.

नई दिल्लीः पांचवें खेलो इंडिया यूथ गेम्स (5th Khelo India Youth Games) के आयोजन की घोषणा हो चुकी है. इस बार खेलों की मेजबानी मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) करेगा. खेलों का आगाज 31 जनवरी 2023 से होगा और इनका समापन 11 फरवरी को होगा. खेल की 30 प्रतियोगिताएं होंगी जिनमें देश के विभिन्न राज्यों से हजारों खिलाड़ी भाग लेंगे. पहली बार इन खेलों में सलालम को भी शामिल किया जा रहा है.

भोपाल में होंगी 12 प्रतियोगिताएं
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में 12 खेल प्रतियोगिताएं होंगी जिनमें फेंसिंग, फुटबॉल (पुरुष), एथलेटिक्स, कुश्ती, शूटिंग, टेनिस, कायकिंग केनोइंग, रोइंग, वॉलीबॉल, स्विमिंग, बॉक्सिंग और जूडो शामिल हैं.

इंदौर में होंगी ये प्रतियोगिताएं
इंदौर में चार खेल प्रतियोगिताएं होंगी जिनमें बास्केटबॉल, वेटलिफ्टिंग, टेबल टेनिस और कबड्डी शामिल हैं. ग्वालियर में बैडमिंटन, हॉकी और जिम्नास्ट के मुकाबले होंगे. महाकाल की नगरी उज्जैन में योगासन व मलखंभ का आयोजन किया जाएगा. जबलपुर में आर्चरी, खो-खो, साइकिलिंग रोड की स्पर्धाएं होंगी. मांडला में थांगता और गतका का आयोजन किया जाएगा. बालाघाट में कलरीपत्तु और फुटबॉल (महिला) के मुकाबले होंगे. खारगोन (महेश्वर) में सलालम और साइकलिंग ट्रैक की प्रतियोगिता दिल्ली में आयोजित होगी.

खेलो इंडिया का इतिहास
खेलो इंडिया यूथ गेम्स (KIYG) की शुरुआत वर्ष 2018 में की गई थी और इसके अभी तक चार संस्करण हो चुके हैं. साल 2021 में कोरोना के कारण इन खेलों का आयोजन नहीं हो सका था, जिनका आयोजन इस साल किया गया जिसमें हरियाणा चैंपियन रहा. खेलो इंडिया यूथ गेम्स (Khelo India Youth Games) का पहला संस्करण 31 जनवरी 2018 में नई दिल्ली के इंदिरा गाँधी इंडोर स्टेडियम में किया गया था और दूसरा पुणे,महाराष्ट्र में 9 जनवरी से 20 जनवरी 2019 तक आयोजित किए गए.

तीसरे खेलो इंडिया यूथ गेम 18 जनवरी से 30 जनवरी 2020 तक असम में आयोजित किए गए. चौथा संस्करण वर्ष 2021 में हरियाणा में आयोजित होना था जो कोरोना के कारण इस साल (2022) में आयोजित किया गया. इन खेलों में हरियाणा 53 गोल्ड मेडल सहित कुल 137 मेडल जीत कर दूसरी बार चैंपियन बना. दूसरे स्थान पर महाराष्ट्र रहा जिसने 45 गोल्ड मेडल सहित 125 मेडल जीते.

इसे भी पढ़ें- Khelo India Youth Games 2023 : मध्य प्रदेश करेगा 5वें खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मेजबानी

हरियाणा दिल्ली में हुए पहले यूथ गेम्स में भी चैंपियन रहा था. महाराष्ट्र इन खेलों में उप विजेता रहा था. साल 2019 और 2020 में महाराष्ट्र चैंपियन बना था. 2019 में खेल महाराष्ट्र के पुणे में हुए थे और 2020 में असम के गुवाहटी में हुए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.