ETV Bharat / sports

Djokovic & Poonawalla: जोकोविच को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए भारत से मिला न्योता - Serum Institute Of India

एसआईआई के सीईओ अदार पूनावाला ने टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच से एक विशेष आग्रह किया है. पूनावाला ने ट्वीट के जरिए कहा, वैक्सीन लगवाने को लेकर जोकोविच अपना विचार बदल लेंगे.

नोवाक जोकोविच  कोरोना वैक्सीन  कोविशील्ड  सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया  एसआईआई  सीईओ अदार पूनावाला  Novak Djokovic  Adar Poonawalla  Serum Institute Of India  Covid shield
Novak Djokovic & Adar Poonawalla
author img

By

Published : Feb 18, 2022, 1:20 PM IST

हैदराबाद: कोरोना वायरस की वैक्सीन कोविशील्ड की निर्माता सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के सीईओ अदार पूनावाला ने गुरुवार को दुनिया के नंबर वन टेनिस खिलाड़ी सर्बियाई दिग्गज नोवाक जोकोविच से कोरोना वैक्सीन लगवाने का आग्रह किया है. जोकोविच काफी समय से कोरोना वैक्सीन लगवाने के खिलाफ रहे हैं और हाल में भी उन्होंने इसका समर्थन किया था.

बता दें, अदार पूनावाला ने ट्विटर पर टेनिस खेलते हुए एक वीडियो शेयर किया है और इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, मैं कोरोना वैक्सीन न लगवाने के आपके व्यक्तिगत विचारों का सम्मान करता हूं और आपको खेलते हुए देखना पसंद करता हूं, लेकिन मुझे उम्मीद है कि आप अपना विचार बदल देंगे. इस बीच बाकी हम सब अब ग्रैंड स्लैम में मौका पा सकते हैं.

  • I respect your personal views on not getting vaccinated @DjokerNole and love watching you play, but I hope you change your mind. In the meantime, the rest of us now might stand a chance at a Grand Slam.☺️ pic.twitter.com/89kW3MWdVt

    — Adar Poonawalla (@adarpoonawalla) February 17, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बताते चलें, जोकोविच ने पिछले दिनों एक बयान में कहा था कि वह वैक्सीन लगवाने के बजाय भविष्य में ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंटों से बाहर होने के लिए तैयार हैं. वह पिछले महीने 2022 के पहले ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलियन ओपन में प्रतस्पिर्धा नहीं कर सके थे. क्योंकि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के कोरोना टीकाकरण नियमों का पालन करने में विफल पाए जाने पर ऑस्ट्रेलियाई सरकार द्वारा निर्वासित (डिपोर्ट) कर दिया गया था.

यह भी पढ़ें: नोवाक जोकोविच ड्यूटी फ्री टेनिस चैंपियनशिप के लिए पहुंचे दुबई

जोकोविच ने कई दिन तक इसके लिए लड़ाई लड़ी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने कहा था कि इससे कोरोना की वैक्सीन के खिलाफ अन्य लोगों की भी आवाज बुलंद होगी. यही कारण था कि जोकोविच को मेलबर्न से ही वापस अपने देश जाना पड़ा था. यहां तक कि आगे वे फ्रेंच ओपन या विंबलडन में खेल पाएंगे या नहीं, इस पर भी संशय बना हुआ है.

हैदराबाद: कोरोना वायरस की वैक्सीन कोविशील्ड की निर्माता सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के सीईओ अदार पूनावाला ने गुरुवार को दुनिया के नंबर वन टेनिस खिलाड़ी सर्बियाई दिग्गज नोवाक जोकोविच से कोरोना वैक्सीन लगवाने का आग्रह किया है. जोकोविच काफी समय से कोरोना वैक्सीन लगवाने के खिलाफ रहे हैं और हाल में भी उन्होंने इसका समर्थन किया था.

बता दें, अदार पूनावाला ने ट्विटर पर टेनिस खेलते हुए एक वीडियो शेयर किया है और इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, मैं कोरोना वैक्सीन न लगवाने के आपके व्यक्तिगत विचारों का सम्मान करता हूं और आपको खेलते हुए देखना पसंद करता हूं, लेकिन मुझे उम्मीद है कि आप अपना विचार बदल देंगे. इस बीच बाकी हम सब अब ग्रैंड स्लैम में मौका पा सकते हैं.

  • I respect your personal views on not getting vaccinated @DjokerNole and love watching you play, but I hope you change your mind. In the meantime, the rest of us now might stand a chance at a Grand Slam.☺️ pic.twitter.com/89kW3MWdVt

    — Adar Poonawalla (@adarpoonawalla) February 17, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बताते चलें, जोकोविच ने पिछले दिनों एक बयान में कहा था कि वह वैक्सीन लगवाने के बजाय भविष्य में ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंटों से बाहर होने के लिए तैयार हैं. वह पिछले महीने 2022 के पहले ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलियन ओपन में प्रतस्पिर्धा नहीं कर सके थे. क्योंकि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के कोरोना टीकाकरण नियमों का पालन करने में विफल पाए जाने पर ऑस्ट्रेलियाई सरकार द्वारा निर्वासित (डिपोर्ट) कर दिया गया था.

यह भी पढ़ें: नोवाक जोकोविच ड्यूटी फ्री टेनिस चैंपियनशिप के लिए पहुंचे दुबई

जोकोविच ने कई दिन तक इसके लिए लड़ाई लड़ी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने कहा था कि इससे कोरोना की वैक्सीन के खिलाफ अन्य लोगों की भी आवाज बुलंद होगी. यही कारण था कि जोकोविच को मेलबर्न से ही वापस अपने देश जाना पड़ा था. यहां तक कि आगे वे फ्रेंच ओपन या विंबलडन में खेल पाएंगे या नहीं, इस पर भी संशय बना हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.