ETV Bharat / sports

महाराष्ट्र को हराने के बाद जमकर झूमीं लड़कियां, चैंपियन बनने के लिए शुक्रवार को दिखाएंगी दम

11वीं राष्ट्रीय जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप के सेमीफाइन मुकाबले में झारखंड ने महाराष्ट्र को मात दी. इसके बाद टीम की लड़कियों ने जमकर डांस किया और जय झारखंड का नारा लगाया. शुक्रवार को होने वाले फाइनल में इनका मुकाबला हरियाणा से होगा.

Jharkhand beat Maharashtra
Jharkhand beat Maharashtra
author img

By

Published : Oct 28, 2021, 5:57 PM IST

Updated : Oct 28, 2021, 6:29 PM IST

सिमडेगा: 11वीं राष्ट्रीय जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप का सेमीफाइनल मैच गुरुवार को खेला गया. सेमीफाइनल के पहले मुकाबले में हरियाणा और चंडीगढ़ की टीम मैदान में उतरी. जिसमें हरियाणा ने 3-2 से चंडीगढ़ को पराजित कर फाइनल में पहुंची. वहीं, दूसरे मुकाबले में झारखंड की टीम ने महाराष्ट्र को 3-1 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया.

सेमीफाइनल के दूसरे मुकाबले में झारखंड के साथ हो रहे मैच को देखने के लिए दर्शकों की काफी भीड़ पहुंची थी. इस दौरान झारखंड-महाराष्ट्र के बीच काफी रोमांचक मुकाबला रहा. शुरू से ही झारखंड की टीम ने महाराष्ट्र पर अपना दबाव बनाए रखा. झारखंड के खिलाड़ियों के बेहतर सामंजस्य ने इन्हें जीत दिलाई. मैच के दौरान दर्शक नारे लगाकर झारखंड के खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते रहे. वहीं स्कूली बच्चियों का जोश भी चरम पर था. ये स्कूली बच्चियां करंगागुड़ी स्कूल से आई थी. यहां कहावत है कि सिमडेगा के करंगागुड़ी गांव वह जगह है जहां के बच्चे कॉपी किताब बाद में हॉकी स्टिक पहले पकड़ते हैं.

खिलाड़ियों ने किया डांस

ये भी पढ़ें: 11वीं जूनियर वुमन नेशनल हॉकी चैंपियनशिप: झारखंड ने महाराष्ट्र को 3-1 से रौंदा, फाइनल में बनाई जगह

झारखंड टीम के फाइनल में पहुंचने पर झारखंड की यूथ आइकॉन अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी असुंता लकड़ा कहती हैं कि झारखंड की टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. फाइनल मैच हरियाणा और झारखंड दोनों बराबर की टीमों के बीच होगा, जो काफी दिलचस्प होगा.

जीत के बाद किसने क्या कहा



वहीं, कोच प्रतिमा बरवा कहती हैं कि सेमीफाइनल मैच में झारखंड की खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. फाइनल के लिए भी काफी प्रैक्टिस कर रही हैं. बीते सब जूनियर नेशनल हॉकी चैंपियनशिप में जिस गलती के कारण गोल्ड मेडल झारखंड टीम से छूट गई थी. वह गलती जूनियर चैंपियनशिप के फाइनल में नहीं की जाएगी. निश्चित तौर पर इस बार गोल्ड मेडल झारखंड टीम ही लेगी.

सिमडेगा: 11वीं राष्ट्रीय जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप का सेमीफाइनल मैच गुरुवार को खेला गया. सेमीफाइनल के पहले मुकाबले में हरियाणा और चंडीगढ़ की टीम मैदान में उतरी. जिसमें हरियाणा ने 3-2 से चंडीगढ़ को पराजित कर फाइनल में पहुंची. वहीं, दूसरे मुकाबले में झारखंड की टीम ने महाराष्ट्र को 3-1 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया.

सेमीफाइनल के दूसरे मुकाबले में झारखंड के साथ हो रहे मैच को देखने के लिए दर्शकों की काफी भीड़ पहुंची थी. इस दौरान झारखंड-महाराष्ट्र के बीच काफी रोमांचक मुकाबला रहा. शुरू से ही झारखंड की टीम ने महाराष्ट्र पर अपना दबाव बनाए रखा. झारखंड के खिलाड़ियों के बेहतर सामंजस्य ने इन्हें जीत दिलाई. मैच के दौरान दर्शक नारे लगाकर झारखंड के खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते रहे. वहीं स्कूली बच्चियों का जोश भी चरम पर था. ये स्कूली बच्चियां करंगागुड़ी स्कूल से आई थी. यहां कहावत है कि सिमडेगा के करंगागुड़ी गांव वह जगह है जहां के बच्चे कॉपी किताब बाद में हॉकी स्टिक पहले पकड़ते हैं.

खिलाड़ियों ने किया डांस

ये भी पढ़ें: 11वीं जूनियर वुमन नेशनल हॉकी चैंपियनशिप: झारखंड ने महाराष्ट्र को 3-1 से रौंदा, फाइनल में बनाई जगह

झारखंड टीम के फाइनल में पहुंचने पर झारखंड की यूथ आइकॉन अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी असुंता लकड़ा कहती हैं कि झारखंड की टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. फाइनल मैच हरियाणा और झारखंड दोनों बराबर की टीमों के बीच होगा, जो काफी दिलचस्प होगा.

जीत के बाद किसने क्या कहा



वहीं, कोच प्रतिमा बरवा कहती हैं कि सेमीफाइनल मैच में झारखंड की खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. फाइनल के लिए भी काफी प्रैक्टिस कर रही हैं. बीते सब जूनियर नेशनल हॉकी चैंपियनशिप में जिस गलती के कारण गोल्ड मेडल झारखंड टीम से छूट गई थी. वह गलती जूनियर चैंपियनशिप के फाइनल में नहीं की जाएगी. निश्चित तौर पर इस बार गोल्ड मेडल झारखंड टीम ही लेगी.

Last Updated : Oct 28, 2021, 6:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.