सिलहट: सलामी बल्लेबाज नथाकन चैंथम (Natthakan Chantham) के अर्धशतक की मदद से थाईलैंड ने गुरुवार को खिताब के प्रबल दावेदार माने जा रहे पाकिस्तान को हराकर महिला एशिया कप टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट (Women's Asia Cup) में बड़ा उलटफेर किया. इस बड़ी जीत पर टीम की कप्तान नारूएमॉल चाईवाई ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, हम जीत से काफी खुश हैं.
आईसीसी (ICC) रैंकिंग में 13वें नंबर की टीम थाईलैंड ने वर्ल्ड नंबर-5 पाकिस्तान को चार विकेट से हरा दिया है. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन उसकी टीम निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 116 रन ही बना पाई. उसकी तरफ से सिदरा अमीन ने 56 रन बनाए लेकिन बाकी बल्लेबाज खास योगदान नहीं दे पाए.
-
The sheer happiness after scoring those winning runs ✨The Thailand🇹🇭 Team won our hearts and the match today@ThailandCricket #ACC #AsiaCup2022 #WomensAsiaCup pic.twitter.com/atJwwG7wfh
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) October 6, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">The sheer happiness after scoring those winning runs ✨The Thailand🇹🇭 Team won our hearts and the match today@ThailandCricket #ACC #AsiaCup2022 #WomensAsiaCup pic.twitter.com/atJwwG7wfh
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) October 6, 2022The sheer happiness after scoring those winning runs ✨The Thailand🇹🇭 Team won our hearts and the match today@ThailandCricket #ACC #AsiaCup2022 #WomensAsiaCup pic.twitter.com/atJwwG7wfh
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) October 6, 2022
चैंथम ने 51 गेंदों पर 61 रन बनाए जिससे थाईलैंड में एक गेंद शेष रहते हुए छह विकेट पर 117 रन बनाकर अभी तक की अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की. चैंथम ने अपनी पारी पांच चौके और दो छक्के लगाए. एक अन्य मैच में मेजबान बांग्लादेश में मलेशिया को 88 रन से करारी शिकस्त दी.
यह भी पढ़ें: Women's Asia Cup: भारतीय टीम ने लगाई जीत की हैट्रिक, यूएई को 104 रनों से हराया
बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुर्शिदा खातून (56) और कप्तान निगार सुलताना (53) के अर्धशतक की मदद से पांच विकेट पर 129 रन बनाए और इसके बाद मलेशिया को 41 रन पर ढेर कर दिया. थाईलैंड की टीम 2 अंक लेकर पॉइंट टेबल के 5वें नंबर पर है, जबकि पाकिस्तान 4 अंक के साथ दूसरे नंबर पर है. वहीं, टीम इंडिया अपने तीनों शुरुआती मैच जीतकर शीर्ष पर है.
(पीटीआई-भाषा)