आईपीएल 2024 का ऑक्शन काफी ज्यादा धमाकेदार रहा. इस साल हुए इस ऑक्शन में आईपीएल इतिहास की 2 सबसे बड़ी बोलियां लगाईं गई. इसके साथ ही आईपीएल में सबसे महंगा खिलाड़ी खरीदने के पुराने रिकॉर्ड भी टूट गए. इस नीलामी की हाइलाइट ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और कप्तान पैट कमिंस रहे. ये दोनों इस नीलामी के सबसे महेंगे खिलाड़ी बने. मिचेल स्टार्क 24.75 करोड़ के साथ आईपीएल इतिहास के अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. तो वहीं पैट कमिंस 20.5 करोड़ के साथ आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. स्टार्क को केकेआर ने 24.75 करोड़ में और कमिंस को 20.5 करोड़ में सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा.
इस नीलमी में कई ऐसे भारत के कई अनकैप्ड खिलाड़ी भी शामिल हुएय समीर रिजवी और शुभम दबे पर जमकर पैसे बरसे. इसके अलावा कई बड़े खिलाड़ियों को कोई खरीदार भी नसीब नहीं हुआ. इस नीलामी में पंजाब किंग्स और केकेआर के पास भी काफी अच्छे प्लेयर गए. राजस्थान और दिल्ली ने भी कई अहम और शानदार खिलाड़ियों के अपने साथ जोड़ा. नीलामी में अंत में कई खिलाड़ियों आखिरकार खरीद दार मिल ही गया.