ETV Bharat / sports

Women's Under 19 T20 World Cup: सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराकर फाइनल में पहुंचा भारत - Womens Under 19 T20 World Cup

भारत ने महिला अंडर-19 टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हरा दिया. भारत ने 15वें ओवर में ही 108 रन के लक्ष्य को जीता. भारत अब फाइनल में पहुंच गया है. भारत का मुकाबला अब इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के दूसरे सेमीफाइनल मैच के विजेता से होगा.

India beat New Zealand in Under 19 World Cup
अंडर 19 विश्वकप में भारत ने न्यूजीलैंड को हराया
author img

By

Published : Jan 27, 2023, 4:21 PM IST

Updated : Jan 27, 2023, 4:49 PM IST

पोचेफस्ट्रूम: महिला अंडर-19 टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. भारत ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया. मैच की हीरो पार्शवी चोपड़ा और श्वेता सहरावत रही. पार्शवी ने अपनी फिरकी गेंदबाजी से न्यूजीलैंड के 3 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा, जबकि श्वेता ने 45 गेंद में 61 रन नाबाद की शानदार पारी खेली. इस पारी में उनके बल्ले से 10 चौके निकले. इस दौरान श्वेता का स्ट्राइक रेट 135.55 का रहा. वहीं, पार्शवी ने 5 के इकोनॉमी रेट से 3 विकेट झटके.

साउथ अफ्रीका के पोचेफस्ट्रूम के सेनवेस स्पोर्ट्स पार्क में आज महिला अंडर19 टी20 विश्व कप का पहला सेमीफाइनल मैच खेला गया. मैच टॉस भारत ने जीता और गेंदबाजी का फैसला लिया. न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 107 रन बनाए. न्यूजीलैंड की ओर से सबसे ज्यादा जॉर्जिया प्लिमर ने 32 गेंदों में 35 रन बनाए. जबकि, इसाबेला ने 22 गेंदों में 26 रन बनाए. कप्तान इजी शार्प ने 14 गेंद में 13 व केली नाइट 11 गेंद में 12 रन बनाए. इसके अलावा कोई भी खिलाड़ी दहाई के अंक को भी नहीं छू पाया. भारत की ओर से पार्शवी चोपड़ा ने फिर से अपनी फिरकी का जादू चलाया और 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट झटके. तितास साधु, मन्नत कश्यप, शेफाली वर्मा और अर्चना ने एक-एक विकेट लिया.

इसके बाद बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम की अच्छी शुरुआत हुई. शेफाली वर्मा और श्वेता सहरावत ने ओपनिंग करते हुए शानदार बैटिंग के बदौलत स्कोर को बढ़ाया. लेकिन तीसरे ओवर की तीसरी बॉल पर शेफाली 9 गेंद में 10 रन बनाकर कैच आउट हो गए. भारत को 33 रन पर पहला झटका लगा. इसके बाद सौम्या तिवारी ने श्वेता के साथ भारतीय बल्लेबाजी को आगे बढ़ाते हुए शानदार रन बटोरे. भारत को दूसरा झटका 95 के स्कोर पर लगा. 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर सौम्या तिवारी 26 गेंद में 22 रन बनाकर आउट हुई. हालांकि, दूसरी तरफ श्वेता सहरावत के बल्ले से रन निकलना जारी रहा. उन्होंने शानदार अपना अर्धशतक पूरा किया.

ये भी पढ़ेंः India-New Zealand T20: रांची में मैच को लेकर जोश हाई, जेएससीए स्टेडियम के पास जुटने लगे खेलप्रेमी

पोचेफस्ट्रूम: महिला अंडर-19 टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. भारत ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया. मैच की हीरो पार्शवी चोपड़ा और श्वेता सहरावत रही. पार्शवी ने अपनी फिरकी गेंदबाजी से न्यूजीलैंड के 3 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा, जबकि श्वेता ने 45 गेंद में 61 रन नाबाद की शानदार पारी खेली. इस पारी में उनके बल्ले से 10 चौके निकले. इस दौरान श्वेता का स्ट्राइक रेट 135.55 का रहा. वहीं, पार्शवी ने 5 के इकोनॉमी रेट से 3 विकेट झटके.

साउथ अफ्रीका के पोचेफस्ट्रूम के सेनवेस स्पोर्ट्स पार्क में आज महिला अंडर19 टी20 विश्व कप का पहला सेमीफाइनल मैच खेला गया. मैच टॉस भारत ने जीता और गेंदबाजी का फैसला लिया. न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 107 रन बनाए. न्यूजीलैंड की ओर से सबसे ज्यादा जॉर्जिया प्लिमर ने 32 गेंदों में 35 रन बनाए. जबकि, इसाबेला ने 22 गेंदों में 26 रन बनाए. कप्तान इजी शार्प ने 14 गेंद में 13 व केली नाइट 11 गेंद में 12 रन बनाए. इसके अलावा कोई भी खिलाड़ी दहाई के अंक को भी नहीं छू पाया. भारत की ओर से पार्शवी चोपड़ा ने फिर से अपनी फिरकी का जादू चलाया और 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट झटके. तितास साधु, मन्नत कश्यप, शेफाली वर्मा और अर्चना ने एक-एक विकेट लिया.

इसके बाद बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम की अच्छी शुरुआत हुई. शेफाली वर्मा और श्वेता सहरावत ने ओपनिंग करते हुए शानदार बैटिंग के बदौलत स्कोर को बढ़ाया. लेकिन तीसरे ओवर की तीसरी बॉल पर शेफाली 9 गेंद में 10 रन बनाकर कैच आउट हो गए. भारत को 33 रन पर पहला झटका लगा. इसके बाद सौम्या तिवारी ने श्वेता के साथ भारतीय बल्लेबाजी को आगे बढ़ाते हुए शानदार रन बटोरे. भारत को दूसरा झटका 95 के स्कोर पर लगा. 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर सौम्या तिवारी 26 गेंद में 22 रन बनाकर आउट हुई. हालांकि, दूसरी तरफ श्वेता सहरावत के बल्ले से रन निकलना जारी रहा. उन्होंने शानदार अपना अर्धशतक पूरा किया.

ये भी पढ़ेंः India-New Zealand T20: रांची में मैच को लेकर जोश हाई, जेएससीए स्टेडियम के पास जुटने लगे खेलप्रेमी

Last Updated : Jan 27, 2023, 4:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.