नई दिल्ली: भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ 25 जनवरी से लेकर 11 मार्च तक 5 टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज खेलने वाली है. ये सीरीज आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के हिसाब से दोनों टीमों के लिए अहम होने वाली है. इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने बेन स्टोक्स की कप्तानी में और कोच ब्रैंडन मेकुलम की अगुआई में अबू धाबी में अभ्यास भी शुरु कर दिया है. ऐसे में भारतीय टीम इंग्लैंड को हल्के में नहीं लेना चाहेगी.
कब और कहा होगा पहला मैच
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और कोच राहुल द्रविड़ अफगानिस्तान सीरीज के बाद 2 दिन के आराम पर हैं. टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले जमकर अभ्यास करने वाली है. इसके लिए टीम के सभी खिलाड़ी हैदराबाद में नेट सेशन में हिस्सा लेंगे. 25 से 29 जनवरी तक हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा.
-
Are you ready to be #BazBowled over by the #INDvENG Test series? 🤩
— JioCinema (@JioCinema) January 18, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Catch the #IDFCFirstBankTestSeries LIVE from Jan 25 only on #JioCinema, #Sports18 & #ColorsCineplex 👈#JioCinemaSports pic.twitter.com/CAyukdCQCO
">Are you ready to be #BazBowled over by the #INDvENG Test series? 🤩
— JioCinema (@JioCinema) January 18, 2024
Catch the #IDFCFirstBankTestSeries LIVE from Jan 25 only on #JioCinema, #Sports18 & #ColorsCineplex 👈#JioCinemaSports pic.twitter.com/CAyukdCQCOAre you ready to be #BazBowled over by the #INDvENG Test series? 🤩
— JioCinema (@JioCinema) January 18, 2024
Catch the #IDFCFirstBankTestSeries LIVE from Jan 25 only on #JioCinema, #Sports18 & #ColorsCineplex 👈#JioCinemaSports pic.twitter.com/CAyukdCQCO
कहां होगा मैचों का प्रसारण
इस सीरीज का लाइव प्रसारण स्पोर्ट्स 18 पर किया जाएगा. भारत और इंग्लैंड की सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर की जाएगी. इस सीरीज के सभी मैचों की शुरुआत सुबह 9.30 बजे से होगी और शाम 4.30 बजे मैच खत्म हो जाएगा. इस मैच के दौरान 40 मिनट का लंच ब्रेक होगा तो वहीं, 20 मिनट का टी ब्रेक भी होगा.
कब और कहां होंगे भारत और इंग्लैंड के बीच मैच
- पहला टेस्ट: 25-29 जनवरी - हैदराबाद
- दूसरा टेस्ट: 2-6 फरवरी - विशाखापट्टनम
- तीसरा टेस्ट: 15-19 फरवरी - राजकोट
- चौथा टेस्ट: 23-27 फरवरी - रांची
- पांचवां टेस्ट: 7-11 मार्च - धर्मशाला
टेस्ट सीरीज के लिए भारत और इंग्लैंड के स्क्वाड
भारत - रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मो. सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान), आवेश खान. (पहले 2 टेस्ट मैचों के लिए भारत की टीम)
इंग्लैंड - स्टोक्स (कप्तान), रेहान अहमद, जेम्स एंडरसन, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), शोएब बशीर, हैरी ब्रूक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, बेन फॉक्स, टॉम हार्टले, जैक लीच, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, जो रूट , मार्क वुड.