लखनऊ : विश्व कप 2023 का 29 वां मुकाबला आज भारत और इंग्लैंड के बीच लखनऊ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस विश्व कप में एक मात्र अजेय टीम है. जिसने इस विश्वकप में अपने सभी मैच जीते हैं. विश्व कप में खराब प्रदर्शन से जूझ रही इंग्लैंड की टीम अब तक सिर्फ एक मैच जीत पाई है. भारतीय टीम जब रविवार को मैदान पर उतरेगी तो उसका इरादा अपने अजेय रथ को बरकरार रखने का होगा.
हालांकि भारतीय टीम को इंग्लैंड से सतर्क रहना होगा. क्योंकि इंग्लैंड की टीम पर से सेमीफाइनल में जाने का दबाव हट चुका है. और वह इस विश्व कप के सेमीफाइनल की रेस से बिल्कुल बाहर है. इसलिए इंग्लैंड बिल्कुल अलग अंदाज से भी खेल सकती है. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन पहले ही कह चुके हैं कि इंग्लैंड को अब भारत की पार्टी खराब करनी है.
इंग्लैंड और भारत के बीच खेले गए मुकाबलों की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक 106 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें 57 भारत ने जीते है और और 44 इंग्लैंड ने जीते हैं. जिनमें 3 मैचों का परिणाम नहीं आया और 2 मैच टाई रहे हैं.
पिच रिपोर्ट
भारत बनाम इंग्लैंड मैच रविवार को जिस पिच पर खेला जाएगा. उस पिच पर हल्की घास है. इसलिए उम्मीद जताई जा रही है कि आज के मैच में तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है. इस विश्व कप में इकाना क्रिकेट स्टेडियम में अब तक हुए तीन मैचों हुए हैं. जिसमें स्पिनरों ने 4.79 की इकोनॉमी से रन दिए हैं. वहीं, सीमर्स ने 5.63 की इकोनॉमी दर्ज की है.
मौसम
भारत बनाम इंग्लैंड मैच में बारिश का कोई अनुमान नहीं है. इसलिए लखनऊ में आयोजित यह मैच पूरा देखने को मिलेगा. तापमान की बात करें तो यह दोपहर में 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. लेकिन शाम को पांच डिग्री तक गिरकर 26 डिग्री सेल्सियस तक आ सकता है. आर्द्रता 30 प्रतिशत रहेगी और 13 प्रतिशत क्लाउड कवर रहने की संभावना है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
भारत : 1. रोहित शर्मा (कप्तान), 2. शुभमन गिल, 3. विराट कोहली, 4. श्रेयस अय्यर, 5. केएल राहुल (विकेटकीपर), 6. सूर्यकुमार यादव, 7. रवींद्र जडेजा, 8. कुलदीप यादव, 9 मोहम्मद शमी 10. जसप्रीत बुमराह 11.मोहम्मद सिराज
इंग्लैंड : 1. जॉनी बेयरस्टो 2. डेविड मलान 3. जो रूट 4. बेन स्टोक्स 5. जोस बटलर (कप्तान, विकेटकीपर) 6. हैरी ब्रूक 7. लियाम लिविंगस्टोन, 8. क्रिस वोक्स, 9. डेविड विली 10. गस एटकिंसन 11.आदिल रशीद