हैदराबाद: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और पाकिस्तान सीमित क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम की बल्लेबाजी की अक्सर तुलना होती रहती है. जिस तरह बाबर आजम ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बल्लेबाजी कर नाम कमाया है वो काबिलेतारीफ है. 2015 में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था जिसके बाद वे पाकिस्तान के लिए 'रन मशीन' बन गए हैं जिस कारण उनकी तुलना कोहली से की जाती है.
उन्होंने अपना पांच साल के करियर में 74 वनडे और 38 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 3359 और 1471 रन बनाए हैं. वहीं, टेस्ट मैचों की बात करें तो उन्होंने 45 की एवरेज से 26 मैचों में 1850 रन बनाए हैं. उनके आकर्षक रिकॉर्ड के कारण भी उनको 'पाकिस्तान की अगली बड़ी चीज' कहे जाते हैं.
अपनी तकनीक और स्थिरता के कारण उनकी तुलना विराट से होती है. 31 वर्षीय कोहली ने खुद को विश्व का नंबर-1 बल्लेबाज साबित कर चुके हैं. जहां विराट वनडे क्रिकेट के विश्व के नंबर-1 बल्लेबाज हैं वहीं बाबर टी-20 अंतरराष्ट्रीय के विश्व के नंबर-1 बल्लेबाज हैं.
अब क्रिकेटर से कमेंटेटर बने आकाश चोपड़ा ने कोहली और बाबर की तुलना के बारे में टिप्पणी की है. उनका कहना है कि ये तुलना अनुचित बताया है. पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज तनवीर अहमद के बातचीत कर आकाश ने कहा कि कोहली खुद को स्थापित कर चुके हैं और वे दिग्गज हैं. वहीं, बाबर को अभी खुद को दिग्गज के रूप में स्थापित करना बाकी है.
चोपड़ा ने कहा, "बाबर बहुत रोमांचक खिलाड़ी हैं. इसमें कोई शक नहीं है. ये भी सच है कि इस दौड़ में विराट बहुत आगे हैं. वो उम्र में बड़े हैं और बाबर से बहुत पहले उन्होंने अपना करियर शुरू किया था. विराट का नाम दिग्गजों में लिया जाता है."
आकाश ने आगे कहा, "बाबर के पास वो प्रतिभा है जिससे वे दिग्गज बन सकते हैं, लेकिन सवाल ये है कि क्या वो उन ऊंचाइयों तक पहुंच पाएंगे? वहां पहुंचने के लिए अनुशासन, इंजरी, उनका फॉर्म और कई चीजें असर डाल सकती हैं."
दोनों के करियर की तुलना उन्होंने अनुचित बताया. उन्होंने कहा, "दोनों बल्लेबाजों के करियर की तुलना अनुचित है. विराट शुरुआत से ही प्रतिभाशाली थे. मैं ये नहीं कहूंगा कि बाबर की शुरुआती बल्लेबाजी विराट की शुरुआती बल्लेबाजी से बेहतर थी लेकिन दोनों बहुत खास हैं. विराट बहुत फोकस है. वो अपनी ट्रेनिंग और डाइट को लेकर फोकस हैं."