बाघमारा, धनबादः जिले के आद्रा रेल मंडल के खानुडीह स्टेशन के भीमकनाली के पास मालगाड़ी के नीचे आकर 40 वर्षीय महिला ने आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मालगाड़ी चालक और गार्ड ने खानुडीह स्टेशन प्रबंधक को दिया. जिसके बाद स्टेशन प्रबंधक ने घटना की जानकारी स्टेशन में तैनात आरपीएफ जवान महुदा रेल पुलिस, जीआरपी और बाघमारा थाना को दिया. सूचना पाकर आरपीएफ जवान मौके पर पहुंचे. महिला की आत्महत्या की खबर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए.
जानकारी पाकर हुरसोडीह के गंगा रविदास के पुत्र नकुल रविदास भी मौके पर पहुंचा. मृतक महिला की अपनी मां कुंती देवी के रूप में पहचान की. नकुल ने आरपीएफ को बताया कि उसकी मां की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. लॉकडाउन के कारण रांची इलाज के लिये नहीं ले जा पाया.
ये भी पढ़ें- देवघर: गरीबी और लाचारी ने ली एक की जान, कई दिनों से था बीमार
वहीं, मामले की जानकारी के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. क्षत-विक्षत शव को देख परिजन विलाप करने लगे. सूचना पाकर बाघमारा थाना प्रभारी संतोष कुमार झा, महुदा आरपीएफ के रामेश्वर उपाध्याय मौके पर पहुंचे. रेल पुलिस का कहना था कि होम सिग्नल के बाहर होने के कारण शव का पंचनामा स्थानीय पुलिस को करना है. जिसके बाद बाघमारा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया है.