ETV Bharat / sitara

हार्वर्ड की छात्रवृति हासिल करने वाली झारखंड की बेटी की प्रियंका चोपड़ा,नव्या ने की तारीफ - प्रियंका चोपड़ा ने सीमा कुमारी की तारीफ

प्रियंका चोपड़ा और नव्या नवेली नंदा ने झारखंड की सीमा कुमारी की प्रशंसा की, जिसने सभी बाधाओं का सामना करते हुए हार्वर्ड छात्रवृत्ति प्राप्त करने में कामयाबी हासिल की है.

Priyanka, Navya praise Jharkhand girl who got Harvard scholarship
हार्वर्ड की छात्रवृति हासिल करने वाली झारखंड की बेटी की प्रियंका चोपड़ा,नव्या ने की तारीफ
author img

By

Published : Apr 24, 2021, 11:06 AM IST

हैदराबाद : प्रियंका चोपड़ा और नव्या नवेली नंदा ने झारखंड की सीमा कुमारी की प्रशंसा की, जिसने सभी बाधाओं का सामना करते हुए हार्वर्ड छात्रवृत्ति प्राप्त करने में कामयाब हुई है.

बता दें कि सीमा झारखंड के एक छोटे से गांव की रहने वाली एक युवा लड़की है, जिसके माता-पिता अशिक्षित है और निर्वाह के लिए खेती और कारखाने में काम करते हैं. सीमा को अमेरिका के आइवी लीग विश्वविद्यालय से छात्रवृत्ति मिली है. प्रियंका और नव्या ने सीमा की इस उपलब्धि की जम कर तारीफ की है.

पढ़ें : प्रियंका चोपड़ा ने प्रशंसकों के लिए भेजा 'वर्चुअल हग'

प्रियंका ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'एक लड़की को शिक्षित करें और वह दुनिया को बदल सकती है...कितनी प्रेरणादायी यह उपलब्धि है. ब्रावो सीमा. आप आगे और क्या करोगी यह देखने के लिए मैं बेहद उत्साहित हूं.'

वहीं नव्या ने सीमा की एक तस्वीर साझा की और लिखा अविश्वसनीय.

Navya praise Jharkhand girl who got Harvard scholarship
नव्या नवेली नंदा ने झारखंड की सीमा कुमारी की प्रशंसा की

युवा सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट के अनुसार, सीमा 2012 में युवा फुटबॉल टीम में शामिल हुईं. उसने बाल विवाह के खिलाफ लड़ाई लड़ी, शिक्षा के अधिकार लिए भी लड़ी. अपने परिवार में यूनिवर्सिटी जाने वाली वह पहली महिला होगी.

हैदराबाद : प्रियंका चोपड़ा और नव्या नवेली नंदा ने झारखंड की सीमा कुमारी की प्रशंसा की, जिसने सभी बाधाओं का सामना करते हुए हार्वर्ड छात्रवृत्ति प्राप्त करने में कामयाब हुई है.

बता दें कि सीमा झारखंड के एक छोटे से गांव की रहने वाली एक युवा लड़की है, जिसके माता-पिता अशिक्षित है और निर्वाह के लिए खेती और कारखाने में काम करते हैं. सीमा को अमेरिका के आइवी लीग विश्वविद्यालय से छात्रवृत्ति मिली है. प्रियंका और नव्या ने सीमा की इस उपलब्धि की जम कर तारीफ की है.

पढ़ें : प्रियंका चोपड़ा ने प्रशंसकों के लिए भेजा 'वर्चुअल हग'

प्रियंका ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'एक लड़की को शिक्षित करें और वह दुनिया को बदल सकती है...कितनी प्रेरणादायी यह उपलब्धि है. ब्रावो सीमा. आप आगे और क्या करोगी यह देखने के लिए मैं बेहद उत्साहित हूं.'

वहीं नव्या ने सीमा की एक तस्वीर साझा की और लिखा अविश्वसनीय.

Navya praise Jharkhand girl who got Harvard scholarship
नव्या नवेली नंदा ने झारखंड की सीमा कुमारी की प्रशंसा की

युवा सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट के अनुसार, सीमा 2012 में युवा फुटबॉल टीम में शामिल हुईं. उसने बाल विवाह के खिलाफ लड़ाई लड़ी, शिक्षा के अधिकार लिए भी लड़ी. अपने परिवार में यूनिवर्सिटी जाने वाली वह पहली महिला होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.