जमशेदपुरः जमशेदपुर में रेलवे कर्मचारी बनकर लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने के आरोपी को लोगों ने पकड़कर जुगसलाई थाना पुलिस को सौंप दिया.
देश मे बेरोजगारों को नौकरी दिलाने का सपना दिखाकर ठगने के आए दिन मामले सामने आ रहे हैं. जमशेदपुर के जुगसलाई में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है. खुद को रेलवे का पायलट बताने वाले राजन सिन्हा ने जुगसलाई और आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले कई लोगों से ठगी कर ली है.लोगों को जब इसका एहसास हुआ तो स्थानीय लोगों ने ठगी करने वाले व्यक्ति को धर दबोचा और जुगसलाई पुलिस के हवाले कर दिया.
ये भी पढ़ें-पीएम आवास योजना के नाम पर लाखों की ठगी, उपायुक्त से लगाई मदद की गुहार
जुगसलाई के रहने वाले सूरज सिंह ने आरोप लगाया कि राजन सिन्हा ने उन्हें रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर 5 हजार रुपये लिए थे. आरोप है कि इसके बाद उसने जुगसलाई में रहने वाले 4 से 5 और लोगों से कुल 40 हजार रुपये की ठगी कर ली. इसके बाद आरोपी ने उन्हें कुछ कागजात दिए जिसे जांच कराने के बाद पता चला कि ये सारे कागजात फर्जी हैं. उन्हें ठगा गया है.
ऐसे देता था झांसा
इसके बाद राजन को पकड़ने के लिए पीड़ित सूरज सिंह ने राजन को कुछ और पैसे देने के लिए बुलाया और उसके आते ही उसे धर दबोचा. बताया जा रहा है कि राजन सिंह रेलवे लोको पायलट का जाली प्रमाण पत्र और लाल हरा झंडी लेकर चलता था, जिससे लोग उसे रेल कर्मचारी समझें. बाद में ठगी का शिकार हुए पीड़ितों ने राजन सिंह को जुगसलाई थाना के पुलिस के हवाले कर दिया. उसके खिलाफ थाने में लिखित शिकायत दर्ज करा दी गई है. वहीं इस मामले में जुगसलाई थाना के पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है, उसके सारे दस्तावेज जब्त कर लिया गया है.