ETV Bharat / jagte-raho

जमशेदपुरः रेलवे में नौकरी के नाम पर ठगने के आरोपी को बुलाकर पकड़ा, पीड़ितों ने पुलिस को सौंपा - रेलवे लोको पायलट

जमशेदपुर में नौकरी के नाम पर ठगी के एक आरोपी को पीड़ितों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने आरोपी का नाम राजन सिन्हा बताया है. पुलिस ने आरोपी से कई कागजात जब्त किए हैं.

jugsalai police station
जुगसलाई थाना क्षेत्र
author img

By

Published : Sep 8, 2020, 11:17 AM IST

जमशेदपुरः जमशेदपुर में रेलवे कर्मचारी बनकर लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने के आरोपी को लोगों ने पकड़कर जुगसलाई थाना पुलिस को सौंप दिया.

accused of fraud in jamshedpur
पकड़ा गया आरोपी

देश मे बेरोजगारों को नौकरी दिलाने का सपना दिखाकर ठगने के आए दिन मामले सामने आ रहे हैं. जमशेदपुर के जुगसलाई में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है. खुद को रेलवे का पायलट बताने वाले राजन सिन्हा ने जुगसलाई और आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले कई लोगों से ठगी कर ली है.लोगों को जब इसका एहसास हुआ तो स्थानीय लोगों ने ठगी करने वाले व्यक्ति को धर दबोचा और जुगसलाई पुलिस के हवाले कर दिया.

ये भी पढ़ें-पीएम आवास योजना के नाम पर लाखों की ठगी, उपायुक्त से लगाई मदद की गुहार

जुगसलाई के रहने वाले सूरज सिंह ने आरोप लगाया कि राजन सिन्हा ने उन्हें रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर 5 हजार रुपये लिए थे. आरोप है कि इसके बाद उसने जुगसलाई में रहने वाले 4 से 5 और लोगों से कुल 40 हजार रुपये की ठगी कर ली. इसके बाद आरोपी ने उन्हें कुछ कागजात दिए जिसे जांच कराने के बाद पता चला कि ये सारे कागजात फर्जी हैं. उन्हें ठगा गया है.

ऐसे देता था झांसा

इसके बाद राजन को पकड़ने के लिए पीड़ित सूरज सिंह ने राजन को कुछ और पैसे देने के लिए बुलाया और उसके आते ही उसे धर दबोचा. बताया जा रहा है कि राजन सिंह रेलवे लोको पायलट का जाली प्रमाण पत्र और लाल हरा झंडी लेकर चलता था, जिससे लोग उसे रेल कर्मचारी समझें. बाद में ठगी का शिकार हुए पीड़ितों ने राजन सिंह को जुगसलाई थाना के पुलिस के हवाले कर दिया. उसके खिलाफ थाने में लिखित शिकायत दर्ज करा दी गई है. वहीं इस मामले में जुगसलाई थाना के पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है, उसके सारे दस्तावेज जब्त कर लिया गया है.

जमशेदपुरः जमशेदपुर में रेलवे कर्मचारी बनकर लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने के आरोपी को लोगों ने पकड़कर जुगसलाई थाना पुलिस को सौंप दिया.

accused of fraud in jamshedpur
पकड़ा गया आरोपी

देश मे बेरोजगारों को नौकरी दिलाने का सपना दिखाकर ठगने के आए दिन मामले सामने आ रहे हैं. जमशेदपुर के जुगसलाई में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है. खुद को रेलवे का पायलट बताने वाले राजन सिन्हा ने जुगसलाई और आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले कई लोगों से ठगी कर ली है.लोगों को जब इसका एहसास हुआ तो स्थानीय लोगों ने ठगी करने वाले व्यक्ति को धर दबोचा और जुगसलाई पुलिस के हवाले कर दिया.

ये भी पढ़ें-पीएम आवास योजना के नाम पर लाखों की ठगी, उपायुक्त से लगाई मदद की गुहार

जुगसलाई के रहने वाले सूरज सिंह ने आरोप लगाया कि राजन सिन्हा ने उन्हें रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर 5 हजार रुपये लिए थे. आरोप है कि इसके बाद उसने जुगसलाई में रहने वाले 4 से 5 और लोगों से कुल 40 हजार रुपये की ठगी कर ली. इसके बाद आरोपी ने उन्हें कुछ कागजात दिए जिसे जांच कराने के बाद पता चला कि ये सारे कागजात फर्जी हैं. उन्हें ठगा गया है.

ऐसे देता था झांसा

इसके बाद राजन को पकड़ने के लिए पीड़ित सूरज सिंह ने राजन को कुछ और पैसे देने के लिए बुलाया और उसके आते ही उसे धर दबोचा. बताया जा रहा है कि राजन सिंह रेलवे लोको पायलट का जाली प्रमाण पत्र और लाल हरा झंडी लेकर चलता था, जिससे लोग उसे रेल कर्मचारी समझें. बाद में ठगी का शिकार हुए पीड़ितों ने राजन सिंह को जुगसलाई थाना के पुलिस के हवाले कर दिया. उसके खिलाफ थाने में लिखित शिकायत दर्ज करा दी गई है. वहीं इस मामले में जुगसलाई थाना के पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है, उसके सारे दस्तावेज जब्त कर लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.