दुमकाः जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के सरस बंगाल गांव में सिद्धू कानू मूर्ति के करीब गुरुवार को दोपहर 2 बजे मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने एक पत्थर व्यवसायी मनोज भगत को गोली मार दी. वारदात को अंजाम देकर आरोपी भाग गए. वारदात की जानकारी पर मनोज भगत के परिजन आनन-फानन में उन्हें पश्चिम बंगाल के रामपुरहाट इलाज के लिए ले गए. इस संबंध में दुमका के एसपी अंबर लकड़ा ने बताया कि मुझे भी सूचना मिली है, मामले की छानबीन चल रही है. अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.
पुलिस के मुताबिक दुमका जिले के नक्सल प्रभावित शिकारीपाड़ा थाने से 15 किलोमीटर की दूरी पर दुमका रामपुरहाट के मुख्य रोड पर सरस बंगाल में सिद्धू कानू की मूर्ति के पास बाइक सवार अपराधियों ने पत्थर व्यवसायी मनोज भगत को गोली मार दी. वारदात के बाद अपराधी भागने में सफल रहे. इधर गंभीर हालत में भगत को इलाज के लिए रामपुरहाट हॉस्पिटल ले जाया गया. यहां से चिकित्सकों ने उन्हें दुर्गापुर भेज दिया. पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया है. पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ भी कर रही है.
ये भी पढ़ें-मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को कल क्यों आई अच्छी नींद, क्यों कहा- अभी नहीं तो कभी नहीं, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
भाजपा का प्रतिनिधिमंडल डीआईजी से मिला
इधर वारदात के बाद भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल पूर्व मंत्री डॉक्टर लुईस मरांडी के नेतृत्व में डीआईजी से मिलने पहुंचा. प्रतिनिधिमंडल ने कहा आदर्श आचार संहिता में फायरिंग की घटना, माइनिंग जांच दल को बंधक बनाने का प्रयास और गुरुवार को सरस बंगाल में व्यवसाई मनोज भगत को गोली मारे जाने की घटना गंभीर है. मरांडी ने कहा प्रशासन ने हालात पर काबू नहीं किया तो लोगों का पुलिस प्रशासन से भरोसा उठ जाएगा. इस पर दुमका डीआईजी ने जल्द दोषियों पर कार्रवाई का भरोसा दिलाया.
हाईवा ने बाइक को मारी टक्कर
वहीं हरिपुर मोड़ के आगे एक हाईवा ट्रक ने एक बाइक को टक्कर मार दी. हादसे के बाद हाईवा चालक मौके से फरार हो गया, जबकि बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया.