ETV Bharat / international

इंडोनेशिया: पापुआ में विमान दुर्घटनाग्रस्त, उड़ान दल के तीनों सदस्यों की मौत - पापुआ में विमान दुर्घटनाग्रस्त

तिमिका बचाव एजेंसी (Timika Rescue Agency) के प्रमुख जॉर्ज लियो मर्सी रनदंग ने बताया कि उड़ान दल के तीन सदस्यों की स्थिति का पता लगाने और उन्हें निकालने के लिए उस इलाके में एक खोजी और बचाव दल को भेजा गया है.

विमान दुर्घटनाग्रस्त
विमान दुर्घटनाग्रस्त
author img

By

Published : Sep 15, 2021, 5:12 PM IST

Updated : Sep 15, 2021, 10:52 PM IST

जकार्ता : इंडोनेशिया के पूर्व में स्थित पापुआ प्रांत के पहाड़ी जंगलों में बुधवार को एक छोटा मालवाहक विमान दुर्घटनाग्रस्त (cargo plane crashed) हो गया, जिससे उसमें सवार सभी तीन व्यक्तियों की मौत हो गई. हवाई तलाश में रिमबुन एयर के विमान का पता चलने के बाद अधिकारियों ने दुर्घटना की पुष्टि की.

तिमिका बचाव एजेंसी के प्रमुख जॉर्ज लियो मर्सी रनदंग ने बताया कि बचाव कर्मी ‘रिंबुन एयर’ के विमान के दुर्घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने उड़ान दल के तीनों सदस्यों की मौत होने की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि खराब मौसम और रास्ते के कारण मृतकों के शवों को निकालने में कठिनाई हुई. इससे पहले परिवहन मंत्रालय (Ministry of Transportation) ने कहा था कि विमान के उड़ान भरने के 50 मिनट बाद ही स्थानीय अधिकारियों का ‘ट्विन ओट्टर 300’ से संपर्क टूट गया था.

पापुआ में विमान दुर्घटनाग्रस्त

पढ़ें : उत्तरी मेक्सिको में छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त, छह की मौत और एक घायल

विमान नाबरे जिले से जाया जिला की ओर जा रहा था. उस पर निर्माण संबंधी सामग्री लदी थी. रनदंग ने बताया कि सुबह मौसम साफ था, लेकिन बाद में जब विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ तब आकाश में बादल छाए थे. हवाई मार्ग से की गई खोज से पता चला है कि मालवाहक विमान इंतन जाया में दुर्घटनाग्रस्त हुआ और नष्ट हो गया.

(पीटीआई-भाषा)

जकार्ता : इंडोनेशिया के पूर्व में स्थित पापुआ प्रांत के पहाड़ी जंगलों में बुधवार को एक छोटा मालवाहक विमान दुर्घटनाग्रस्त (cargo plane crashed) हो गया, जिससे उसमें सवार सभी तीन व्यक्तियों की मौत हो गई. हवाई तलाश में रिमबुन एयर के विमान का पता चलने के बाद अधिकारियों ने दुर्घटना की पुष्टि की.

तिमिका बचाव एजेंसी के प्रमुख जॉर्ज लियो मर्सी रनदंग ने बताया कि बचाव कर्मी ‘रिंबुन एयर’ के विमान के दुर्घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने उड़ान दल के तीनों सदस्यों की मौत होने की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि खराब मौसम और रास्ते के कारण मृतकों के शवों को निकालने में कठिनाई हुई. इससे पहले परिवहन मंत्रालय (Ministry of Transportation) ने कहा था कि विमान के उड़ान भरने के 50 मिनट बाद ही स्थानीय अधिकारियों का ‘ट्विन ओट्टर 300’ से संपर्क टूट गया था.

पापुआ में विमान दुर्घटनाग्रस्त

पढ़ें : उत्तरी मेक्सिको में छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त, छह की मौत और एक घायल

विमान नाबरे जिले से जाया जिला की ओर जा रहा था. उस पर निर्माण संबंधी सामग्री लदी थी. रनदंग ने बताया कि सुबह मौसम साफ था, लेकिन बाद में जब विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ तब आकाश में बादल छाए थे. हवाई मार्ग से की गई खोज से पता चला है कि मालवाहक विमान इंतन जाया में दुर्घटनाग्रस्त हुआ और नष्ट हो गया.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Sep 15, 2021, 10:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.