ETV Bharat / international

1,210 खूंखार आतंकियों की सूची जारी, मुंबई हमले से जुड़े 19 नाम भी शामिल

पाकिस्तान ने खूंखार आतंकियों की सूची जारी की है. सूची में 1,210 आतंकियों के नाम हैं. इसमें मुंबई आतंकी हमले में संलिप्त दहशतगर्द भी शामिल हैं. सूची में शामिल पहले 19 नाम किसी न किसी तरह मुंबई आतंकी हमले से जुड़े हैं. पढ़ें पूरी खबर..

पाक ने 1,210 खूंखार आतंकियों की सूची जारी
पाक ने 1,210 खूंखार आतंकियों की सूची जारी
author img

By

Published : Nov 13, 2020, 9:10 AM IST

इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने 1,210 मोस्ट वांटेड आतंकवादियों की सूची जारी की. इसमें मुंबई आतंकी हमले में संलिप्त दहशतगर्द भी शामिल हैं. यह सूची संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) की आतंकवाद रोधी इकाई ने जारी की है. दिलचस्प बात यह है कि सूची में लंदन में रहने वाले मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट (एमक्यूएम) के नेता अल्ताफ हुसैन और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज़ (पीएमएल-एन) के कार्यकर्ता नासिर बट्ट का भी नाम है.

सूची में 2008 के मुंबई हमले में संलिप्त लोगों के नाम और पते भी हैं.

सूची में आतंकवादी का नाम, पिता का नाम और आखिरी ज्ञात पता है. साथ में अगर कोई इनाम घोषित किया गया है तो उसकी भी जानकारी है.

इसमें शामिल पहले 19 नाम किसी न किसी तरह मुंबई आतंकी हमले से जुड़े हैं. पहला नाम अजमद खान का है. वह लश्कर ए तैयबा का पूर्व सदस्य है. उसने अल फौज नौका खरीदी थी जिसका इस्तेमाल मुंबई हमले के दौरान किया गया था.

दूसरा नाम इफ्तिखार अली का है. इसकी पहचान लश्कर के पूर्व सदस्य के तौर पर हुई है.

यह भी पढ़ें- पाक ने माना, मुंबई हमलों के आतंकी पाकिस्तान से थे

विवरण के मुताबिक, इसने मुंबई हमले को अंजाम देने वाले आतंकवादियों से बात करने के लिए वॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल (वीओआईपी) कनेक्शन हासिल किया था.

सूची में पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ और प्रधानमंत्री शौकत अजीज पर हमले के संदिग्धों के नाम भी शामिल हैं.

इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने 1,210 मोस्ट वांटेड आतंकवादियों की सूची जारी की. इसमें मुंबई आतंकी हमले में संलिप्त दहशतगर्द भी शामिल हैं. यह सूची संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) की आतंकवाद रोधी इकाई ने जारी की है. दिलचस्प बात यह है कि सूची में लंदन में रहने वाले मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट (एमक्यूएम) के नेता अल्ताफ हुसैन और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज़ (पीएमएल-एन) के कार्यकर्ता नासिर बट्ट का भी नाम है.

सूची में 2008 के मुंबई हमले में संलिप्त लोगों के नाम और पते भी हैं.

सूची में आतंकवादी का नाम, पिता का नाम और आखिरी ज्ञात पता है. साथ में अगर कोई इनाम घोषित किया गया है तो उसकी भी जानकारी है.

इसमें शामिल पहले 19 नाम किसी न किसी तरह मुंबई आतंकी हमले से जुड़े हैं. पहला नाम अजमद खान का है. वह लश्कर ए तैयबा का पूर्व सदस्य है. उसने अल फौज नौका खरीदी थी जिसका इस्तेमाल मुंबई हमले के दौरान किया गया था.

दूसरा नाम इफ्तिखार अली का है. इसकी पहचान लश्कर के पूर्व सदस्य के तौर पर हुई है.

यह भी पढ़ें- पाक ने माना, मुंबई हमलों के आतंकी पाकिस्तान से थे

विवरण के मुताबिक, इसने मुंबई हमले को अंजाम देने वाले आतंकवादियों से बात करने के लिए वॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल (वीओआईपी) कनेक्शन हासिल किया था.

सूची में पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ और प्रधानमंत्री शौकत अजीज पर हमले के संदिग्धों के नाम भी शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.