ETV Bharat / international

पाकिस्तान सेना की पहली महिला लेफ्टिनेंट जनरल बनीं निगार जौहर - Nigar Johar

पाकिस्तानी सेना ने देश के इतिहास में पहली महिला लेफ्टिनेंट जनरल की नियुक्त्ति की है. सेना में महिला को शीर्ष पद देकर पाकिस्तान सेना ने एक इतिहास बनाया है. पढे़ं खबर विस्तार से...

Nigar Johar becomes first female Lt Gen of Pakistan Army
डॉ. निगार जौहर
author img

By

Published : Jul 1, 2020, 1:41 PM IST

इस्लामाबाद : डॉ. निगार जौहर को पाकिस्तान सेना में लेफ्निनेंट जनरल के पद पर तैनात किया गया है. वह पाकिस्तान की पहली महिला हैं, जिन्हें सेना में लेफ्निनेंट जनरल की रैंक मिली है.

निगार जौहर एक डॉक्टर होने के साथ-साथ माहिर निशानेबाज भी हैं. लैफ्टिनेंट जनरल फिलहाल पाकिस्तान सेना के मेडिकल कोर मे तैनात हैं.

पढ़ें : पाकिस्तान में 262 पायलटों के पास फर्जी लाइसेंस : उड्डयन मंत्री

गौरतलब है कि वह दक्षिण एशिया के सबसे बड़े रावलपिंडी स्थित आर्मी अस्पताल की कमान संभाल रही हैं. आपको बता दें कि वह 2017 में मेजर जनरल के पद तक पहुंचने वाली पाकिस्तान के इतिहास में वह तीसरी महिला अधिकारी बनीं थीं.

इस्लामाबाद : डॉ. निगार जौहर को पाकिस्तान सेना में लेफ्निनेंट जनरल के पद पर तैनात किया गया है. वह पाकिस्तान की पहली महिला हैं, जिन्हें सेना में लेफ्निनेंट जनरल की रैंक मिली है.

निगार जौहर एक डॉक्टर होने के साथ-साथ माहिर निशानेबाज भी हैं. लैफ्टिनेंट जनरल फिलहाल पाकिस्तान सेना के मेडिकल कोर मे तैनात हैं.

पढ़ें : पाकिस्तान में 262 पायलटों के पास फर्जी लाइसेंस : उड्डयन मंत्री

गौरतलब है कि वह दक्षिण एशिया के सबसे बड़े रावलपिंडी स्थित आर्मी अस्पताल की कमान संभाल रही हैं. आपको बता दें कि वह 2017 में मेजर जनरल के पद तक पहुंचने वाली पाकिस्तान के इतिहास में वह तीसरी महिला अधिकारी बनीं थीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.