ETV Bharat / international

अमेरिकी भगोड़े स्नोडेन ने असांजे को गिरफ्तार करने की निंदा की

विकिलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे को आज गिरफ्तार किया गया. व्हिसलब्लोअर एडवर्ड स्नोडेन ने इसे प्रेस की स्वतंत्रता के लिए काला दिन बताते हुए मामले की निंदा की.

व्हिसलब्लोअर एडवर्ड स्नोडेन. (सौ. Social Media)
author img

By

Published : Apr 12, 2019, 12:05 AM IST

मोस्को: अमेरिकी भगोड़े व्हिसलब्लोअर एडवर्ड स्नोडेन ने विकिलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे को गिरफ्तार किये जाने की निंदा की. स्नोडेन ने इसे प्रेस की स्वतंत्रता के लिए काला दिन बताया है.

एडवर्ड स्नोडेन ने कहा, 'असांजे के कुछ आलोचक खुश हो सकते हैं, लेकिन प्रेस की स्वतंत्रता के लिए यह एक काला दिन है.'
गौरतलब है कि 2013 में स्नोडेन रूस भाग गया था. स्नोडेन ने अमेरिकी सरकार की व्यापक सर्विलांस गतिविधियों के बारे में मीडिया में हजारों दस्तावेज लीक किये थे. जिसके बाद उसे देश से भागना पड़ा.

अहम बात ये है कि स्नोडेन को अधिकारियों द्वारा शरणार्थी का दर्जा दिए जाने के बाद उसने अपनी एक लो प्रोफाइल बनाए रखी है.
बता दें, स्नोडेन की तरह ही असांजे भी एक ध्रुवीकरण करने वाले व्यक्ति बनकर रह गया है. जिसे कुछ लोग वीर प्रचारक मानते हैं तो वहीं कुछ लोग असांजे को अमेरिका का दुश्मन कहते हैं.

मोस्को: अमेरिकी भगोड़े व्हिसलब्लोअर एडवर्ड स्नोडेन ने विकिलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे को गिरफ्तार किये जाने की निंदा की. स्नोडेन ने इसे प्रेस की स्वतंत्रता के लिए काला दिन बताया है.

एडवर्ड स्नोडेन ने कहा, 'असांजे के कुछ आलोचक खुश हो सकते हैं, लेकिन प्रेस की स्वतंत्रता के लिए यह एक काला दिन है.'
गौरतलब है कि 2013 में स्नोडेन रूस भाग गया था. स्नोडेन ने अमेरिकी सरकार की व्यापक सर्विलांस गतिविधियों के बारे में मीडिया में हजारों दस्तावेज लीक किये थे. जिसके बाद उसे देश से भागना पड़ा.

अहम बात ये है कि स्नोडेन को अधिकारियों द्वारा शरणार्थी का दर्जा दिए जाने के बाद उसने अपनी एक लो प्रोफाइल बनाए रखी है.
बता दें, स्नोडेन की तरह ही असांजे भी एक ध्रुवीकरण करने वाले व्यक्ति बनकर रह गया है. जिसे कुछ लोग वीर प्रचारक मानते हैं तो वहीं कुछ लोग असांजे को अमेरिका का दुश्मन कहते हैं.

ZCZC
PRI GEN INT
.MOSCOW FGN35
ASSANGE-LD SNOWDEN
Snowden says Assange arrest 'dark moment for press freedom'
         Moscow, Apr 11 (AFP) Fugitive US whistleblower Edward Snowden on Thursday slammed the arrest in London of WikiLeaks founder Julian Assange, calling it a "dark moment for press freedom." Snowden fled to Russia in 2013 after leaking thousands of classified documents to the media about the US government's extensive surveillance activities.
         "Images of Ecuador's ambassador inviting the UK's secret police into the embassy to drag a publisher of -- like it or not -- award-winning journalism out of the building are going to end up in the history books," the former contractor with the US National Security Agency said on Twitter.
         "Assange's critics may cheer, but this is a dark moment for press freedom," said the fugitive former US government contractor.
         Snowden denounced Ecuador's decision to withdraw asylum from Assange, who had been living in its London embassy since 2012.
         He called the decision an "extraordinary and very likely unprecedented revocation of what at least the United Nations considers a legitimate grant of asylum." Like Snowden, Assange remains a polarising figure, with some calling him a heroic campaigner for openness, while others accuse him of being an enemy of the US trying to avoid justice.
         "I don't have to agree with every part of a man's journalism to believe he shouldn't be arrested for it," Snowden wrote in response to criticism of Assange's methods.
         Snowden is has largely maintained a low profile in Russia after being given refugee status by the authorities. (AFP)
SCY
SCY
04111718
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.