ETV Bharat / international

ओबामा ने भारतीय मूल की सीनेट की उम्मीदवार सारा गिडियन का किया समर्थन - Senate candidate Sarah Gideon

मेन राज्य में सीनेट चुनाव के लिए भारतीय मूल की डेमोक्रेटिक उम्मीदवार सारा गिडियन का समर्थन अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने किया है. डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन ने भी गिडियन का समर्थन किया है.

sarah gideon
सारा गिडियन
author img

By

Published : Aug 6, 2020, 3:20 PM IST

वाशिंगटन : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने मेन राज्य में सीनेट के लिए भारतीय मूल की डेमोक्रेटिक उम्मीदवार सारा गिडियन का समर्थन किया है. जिसे नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनावों में सीनेट के सबसे हाई प्रोफाइल मुकाबलों में से एक के तौर पर देखा जा रहा है.

मेन राज्य असेंबली में अध्यक्ष गिडियन (48) रिपब्लिकन पार्टी की मौजूदा सांसद सुसन कोलिंस को कड़ी टक्कर दे रही हैं. डेमोक्रेट्स अमेरिकी सीनेट में बहुमत हासिल करने के लिए गिडियन पर नजर टिकाए हुए हैं.

एक हालिया सर्वेक्षण के अनुसार गिडियन 39 के मुकाबले 44 प्रतिशत मतों से कोलिंस से आगे चल रही हैं. गिडियन के पिता भारतीय और मां आर्मेनिया की नागरिक हैं. कई अन्य चुनाव पूर्व सर्वेक्षणों में भी गिडियन को कोलिंस से मामूली अंतर से आगे दिखाया गया है. कोलिंस शक्तिशाली रिपब्लिकन सीनेटरों में से एक हैं.

ओबामा ने सोमवार को एक बयान में सीनेट चुनाव के लिए गिडियन का समर्थन किया. उन्होंने देशभर के उन उम्मीदवारों की सूची जारी की जिसका उन्होंने समर्थन किया है. इनमें गिडियन भी शामिल हैं.

उन्होंने कहा, 'मुझे विचारशील, सहानुभूतिपूर्ण और योग्य डेमोक्रेट्स के विविध समूह का समर्थन करने पर गर्व है.'

डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन ने भी गिडियन का समर्थन किया है. गिडियन के पिता भारत से आए थे और उन्होंने रोड आइलैंड में बाल चिकित्सक के तौर पर काम किया. वहीं गिडियन का पालन-पोषण हुआ जो चार भाई-बहनों में सबसे छोटी हैं. बाद में वह अपने पति के साथ मेन में आ गईं.

पढ़ें :- अमेरिका : सीनेट चुनाव में भारतवंशी प्रत्याशी, चीन पर दिया बड़ा बयान

अगर नवंबर में हुए चुनाव में गिडियन निर्वाचित होती हैं तो वह अमेरिकी सीनेट में चुनी जाने वाली दूसरी भारतीय-अमेरिकी महिला होंगी. कैलिफोर्निया से कमला हैरिस अमेरिकी सीनेट में निर्वाचित भारतीय मूल की पहली सीनेटर हैं.

अमेरिकी सीनेट के लिए दो अन्य भारतीय अमेरिकी उम्मीदवार भी चुनावी मैदान में हैं. इनमें टेनेसी से डॉ. मैनी सेठी और न्यू जर्सी से रिक मेहता हैं. दोनों रिपब्लिकन पार्टी से हैं.

वाशिंगटन : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने मेन राज्य में सीनेट के लिए भारतीय मूल की डेमोक्रेटिक उम्मीदवार सारा गिडियन का समर्थन किया है. जिसे नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनावों में सीनेट के सबसे हाई प्रोफाइल मुकाबलों में से एक के तौर पर देखा जा रहा है.

मेन राज्य असेंबली में अध्यक्ष गिडियन (48) रिपब्लिकन पार्टी की मौजूदा सांसद सुसन कोलिंस को कड़ी टक्कर दे रही हैं. डेमोक्रेट्स अमेरिकी सीनेट में बहुमत हासिल करने के लिए गिडियन पर नजर टिकाए हुए हैं.

एक हालिया सर्वेक्षण के अनुसार गिडियन 39 के मुकाबले 44 प्रतिशत मतों से कोलिंस से आगे चल रही हैं. गिडियन के पिता भारतीय और मां आर्मेनिया की नागरिक हैं. कई अन्य चुनाव पूर्व सर्वेक्षणों में भी गिडियन को कोलिंस से मामूली अंतर से आगे दिखाया गया है. कोलिंस शक्तिशाली रिपब्लिकन सीनेटरों में से एक हैं.

ओबामा ने सोमवार को एक बयान में सीनेट चुनाव के लिए गिडियन का समर्थन किया. उन्होंने देशभर के उन उम्मीदवारों की सूची जारी की जिसका उन्होंने समर्थन किया है. इनमें गिडियन भी शामिल हैं.

उन्होंने कहा, 'मुझे विचारशील, सहानुभूतिपूर्ण और योग्य डेमोक्रेट्स के विविध समूह का समर्थन करने पर गर्व है.'

डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन ने भी गिडियन का समर्थन किया है. गिडियन के पिता भारत से आए थे और उन्होंने रोड आइलैंड में बाल चिकित्सक के तौर पर काम किया. वहीं गिडियन का पालन-पोषण हुआ जो चार भाई-बहनों में सबसे छोटी हैं. बाद में वह अपने पति के साथ मेन में आ गईं.

पढ़ें :- अमेरिका : सीनेट चुनाव में भारतवंशी प्रत्याशी, चीन पर दिया बड़ा बयान

अगर नवंबर में हुए चुनाव में गिडियन निर्वाचित होती हैं तो वह अमेरिकी सीनेट में चुनी जाने वाली दूसरी भारतीय-अमेरिकी महिला होंगी. कैलिफोर्निया से कमला हैरिस अमेरिकी सीनेट में निर्वाचित भारतीय मूल की पहली सीनेटर हैं.

अमेरिकी सीनेट के लिए दो अन्य भारतीय अमेरिकी उम्मीदवार भी चुनावी मैदान में हैं. इनमें टेनेसी से डॉ. मैनी सेठी और न्यू जर्सी से रिक मेहता हैं. दोनों रिपब्लिकन पार्टी से हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.