ETV Bharat / headlines

Top 10 @ 9PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

भारत-चीन के बीच कल होगी तीसरे दौर की सैन्य स्तरीय बातचीत. झारखंड के मनरेगाकर्मी 3 दिन की हड़ताल पर, मांग पूरी होने तक आंदोलन की चेतावनी. छठी JPSC की नियुक्ति पर रोक लगाने के मामले में 5 अगस्त को सुनवाई, अदालत ने जेपीएससी और राज्य सरकार से मांगा जवाब. अगले माह मिलेगी राफेल विमान की पहली खेप. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस का धरना, कहा- मोदी सरकार में न देश सुरक्षित न ही आम लोग. ऐसे ही तमाम खबरों के लिए पढ़े Top 10 @ 9PM...

top 10 news of jharkhand
झारखंड की बड़ी खबर
author img

By

Published : Jun 29, 2020, 9:01 PM IST

1. भारत-चीन के बीच कल होगी तीसरे दौर की सैन्य स्तरीय बातचीत


भारत और चीन के बीच सीमा विवाद को लेकर जारी तनाव के बीच मंगलवार को दोनों देशों के बीच सैन्य स्तरीय वार्ता का तीसरा चरण शुरू होगा. इससे पहले दूसरे दौर की वार्ता के बाद चीन ने गलवान घाटी से अपने सैनिकों को एक किलोमीटर पीछे कर लिया था.


2. अगले माह मिलेगी राफेल विमान की पहली खेप, जानें खासियत

भारत को जुलाई के अंत तक छह फुली लोडेड राफेल लड़ाकू विमान आने की संभावना है. राफेल विमान आने से भारतीय वायुसेना की ताकत और बढ़ जाएगी. भारत और चीन के बीच जारी तनाव के चलते फ्रांस समय से पहले ही इन विमानों की डिलीवरी कर रहा है.

3. चाईबासा: सोनुआ थाना क्षेत्र के उदलकम की पहाड़ियों पर पुलिस और नक्सलियों में मुठभेड़, कोई हताहत नहीं


चाईबासा के सोनुआ के उदलकम की पहाड़ियों पर जिला पुलिस और सीआरपीएफ की 60 बटालियन की टीम संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन चला रही थी. इसी दौरान नक्सलियों ने उनपर फायरिंग शुरू कर दी. जवानों ने भी नक्सलियों की ओर से हो रही फायरिंग पर जवाबी कार्रवाई की. पुलिस जवानों को भारी पड़ता देख उग्रवादी जंगलों में भाग गए. इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.


4. झारखंड के मनरेगाकर्मी 3 दिन की हड़ताल पर, मांग पूरी होने तक आंदोलन की चेतावनी


कोविड-19 संक्रमण के दौर में प्रवासी श्रमिकों को रोजगार देने के लिए मनरेगा को सबसे सशक्त माध्यम माना जा रहा है. योजनाओं में की गई मनमानी पर कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है. इसके बावजूद झारखंड मनरेगा कर्मचारी संघ ने आंदोलन की राह पकड़ ली है.

5. झारखंड में बीज वितरण की प्रक्रिया प्रारंभ, कृषि मंत्री पत्रलेख बोले,- विधायक अपनी मौजूदगी में कराएं


झारखंड के कृषि मंत्री ने कहा कि लैंपस के माध्यम से बीजों का वितरण किया जाएगा, जिसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है. राज्य सरकार ने पिछले दिनों खरीफ फसल के लिए अनुदानित दर पर बीज उपलब्ध कराना शुरू किया है. इसके तहत राज्य सरकार ने 15 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है.


6. छठी JPSC की नियुक्ति पर रोक लगाने के मामले में 5 अगस्त को सुनवाई, अदालत ने जेपीएससी और राज्य सरकार से मांगा जवाब


छठी जेपीएससी के अभ्यर्थियों की नियुक्ति पर रोक लगाने के मामले में झारखंड हाई कोर्ट में सोमवार को सुनवाई हुई. इस दौरान न्यायाधीश ने मामले में 5 अगस्त को अगली सुनवाई की तारीख निर्धारित की है. वहीं अदालत ने राज्य सरकार और जेपीएससी से जवाब मांगा है.

7. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस का धरना, कहा- मोदी सरकार में न देश सुरक्षित न ही आम लोग

पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ सोमवार को राजभवन के समक्ष झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने विरोध स्वरूप धरना दिया. इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय मौजूद रहें.


8. झारखंड में अगले 5 दिनों तक भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट


झारखंड में मानसूनी बारिश लगभग सभी जिलों में रुक-रुक कर हो रही है. बीते 24 घंटों में झारखंड के कई जिलों में हल्के मध्यम दर्जे की बारिश रिकॉर्ड की गई है, जिसमें दुमका सहित अनेक जिलों में बारिश रिकॉर्ड की गई है.



9. झारखंड में कोरोना ने ली 14वीं जान, राज्य में संक्रमितों की संख्या पहुंची 2386

राज्य में कोरोना वायरस से सोमवार को एक और मौत हो गई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 14 हो गई है. वहीं, राज्य में कोरोना संक्रमण के 44 नए मामले की पुष्टि हुई. इसके बाद अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2386 हो गई है. रविवार को धनबाद से 20, बोकारो से 01, पूर्वी सिंहभूम से 04, गढ़वा से 04, गिरिडीह से 04, हजारीबाग से 02, कोडरमा से 02, लोहरदगा से 02, पश्चिमी सिंहभूम से 1, रांची से 01, सरायकेला से 02 और सिमडेगा से 01 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है.

10. देश के कोने-कोने में पहुंचती है नेतरहाट की नाशपाती, मिठास के कायल हैं लोग


झारखंड का मशहूर पर्यटन स्थल नेतरहाट अपनी खूबसूरत वादियों के लिए ही नहीं, बल्कि यहां की रसीली नाशपाती के लिए भी जाना जाता है. यहां के नाशपाती की मिठास देश के कोने-कोने में पहुंचकर लोगों को तरोताजा करती है. नेतरहाट नाशपाती बागान में सरकारी और निजी दोनों स्तर की खेती से कुल 10,000 क्विंटल नाशपाती का उत्पादन हो जाता है.

1. भारत-चीन के बीच कल होगी तीसरे दौर की सैन्य स्तरीय बातचीत


भारत और चीन के बीच सीमा विवाद को लेकर जारी तनाव के बीच मंगलवार को दोनों देशों के बीच सैन्य स्तरीय वार्ता का तीसरा चरण शुरू होगा. इससे पहले दूसरे दौर की वार्ता के बाद चीन ने गलवान घाटी से अपने सैनिकों को एक किलोमीटर पीछे कर लिया था.


2. अगले माह मिलेगी राफेल विमान की पहली खेप, जानें खासियत

भारत को जुलाई के अंत तक छह फुली लोडेड राफेल लड़ाकू विमान आने की संभावना है. राफेल विमान आने से भारतीय वायुसेना की ताकत और बढ़ जाएगी. भारत और चीन के बीच जारी तनाव के चलते फ्रांस समय से पहले ही इन विमानों की डिलीवरी कर रहा है.

3. चाईबासा: सोनुआ थाना क्षेत्र के उदलकम की पहाड़ियों पर पुलिस और नक्सलियों में मुठभेड़, कोई हताहत नहीं


चाईबासा के सोनुआ के उदलकम की पहाड़ियों पर जिला पुलिस और सीआरपीएफ की 60 बटालियन की टीम संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन चला रही थी. इसी दौरान नक्सलियों ने उनपर फायरिंग शुरू कर दी. जवानों ने भी नक्सलियों की ओर से हो रही फायरिंग पर जवाबी कार्रवाई की. पुलिस जवानों को भारी पड़ता देख उग्रवादी जंगलों में भाग गए. इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.


4. झारखंड के मनरेगाकर्मी 3 दिन की हड़ताल पर, मांग पूरी होने तक आंदोलन की चेतावनी


कोविड-19 संक्रमण के दौर में प्रवासी श्रमिकों को रोजगार देने के लिए मनरेगा को सबसे सशक्त माध्यम माना जा रहा है. योजनाओं में की गई मनमानी पर कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है. इसके बावजूद झारखंड मनरेगा कर्मचारी संघ ने आंदोलन की राह पकड़ ली है.

5. झारखंड में बीज वितरण की प्रक्रिया प्रारंभ, कृषि मंत्री पत्रलेख बोले,- विधायक अपनी मौजूदगी में कराएं


झारखंड के कृषि मंत्री ने कहा कि लैंपस के माध्यम से बीजों का वितरण किया जाएगा, जिसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है. राज्य सरकार ने पिछले दिनों खरीफ फसल के लिए अनुदानित दर पर बीज उपलब्ध कराना शुरू किया है. इसके तहत राज्य सरकार ने 15 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है.


6. छठी JPSC की नियुक्ति पर रोक लगाने के मामले में 5 अगस्त को सुनवाई, अदालत ने जेपीएससी और राज्य सरकार से मांगा जवाब


छठी जेपीएससी के अभ्यर्थियों की नियुक्ति पर रोक लगाने के मामले में झारखंड हाई कोर्ट में सोमवार को सुनवाई हुई. इस दौरान न्यायाधीश ने मामले में 5 अगस्त को अगली सुनवाई की तारीख निर्धारित की है. वहीं अदालत ने राज्य सरकार और जेपीएससी से जवाब मांगा है.

7. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस का धरना, कहा- मोदी सरकार में न देश सुरक्षित न ही आम लोग

पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ सोमवार को राजभवन के समक्ष झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने विरोध स्वरूप धरना दिया. इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय मौजूद रहें.


8. झारखंड में अगले 5 दिनों तक भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट


झारखंड में मानसूनी बारिश लगभग सभी जिलों में रुक-रुक कर हो रही है. बीते 24 घंटों में झारखंड के कई जिलों में हल्के मध्यम दर्जे की बारिश रिकॉर्ड की गई है, जिसमें दुमका सहित अनेक जिलों में बारिश रिकॉर्ड की गई है.



9. झारखंड में कोरोना ने ली 14वीं जान, राज्य में संक्रमितों की संख्या पहुंची 2386

राज्य में कोरोना वायरस से सोमवार को एक और मौत हो गई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 14 हो गई है. वहीं, राज्य में कोरोना संक्रमण के 44 नए मामले की पुष्टि हुई. इसके बाद अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2386 हो गई है. रविवार को धनबाद से 20, बोकारो से 01, पूर्वी सिंहभूम से 04, गढ़वा से 04, गिरिडीह से 04, हजारीबाग से 02, कोडरमा से 02, लोहरदगा से 02, पश्चिमी सिंहभूम से 1, रांची से 01, सरायकेला से 02 और सिमडेगा से 01 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है.

10. देश के कोने-कोने में पहुंचती है नेतरहाट की नाशपाती, मिठास के कायल हैं लोग


झारखंड का मशहूर पर्यटन स्थल नेतरहाट अपनी खूबसूरत वादियों के लिए ही नहीं, बल्कि यहां की रसीली नाशपाती के लिए भी जाना जाता है. यहां के नाशपाती की मिठास देश के कोने-कोने में पहुंचकर लोगों को तरोताजा करती है. नेतरहाट नाशपाती बागान में सरकारी और निजी दोनों स्तर की खेती से कुल 10,000 क्विंटल नाशपाती का उत्पादन हो जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.