नई दिल्ली: झारखंड से BJP सांसद और कद्दावर नेता निशिकांत दुबे ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है. उन्होंने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले की जांच के लिए SIT बनाने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के कारणों और उनके तह तक जाने के लिए सीबीआई, ईडी, इनकम टैक्स, और एनआईए का एसआईटी बनाकर जांच की जाए.
उन्होंने कहा कि आतंकवाद और नशाखोरी, माफिया और विदेश की ताकतों की जांच मुंबई पुलिस नहीं कर सकती है. इसलिए केंद्रीय गृह मंत्री को उन्होंने पत्र लिखकर SIT बनाने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि जो भी लोग इस घटना के पीछे हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो. निशिकांत दुबे सुशांत राजपूत के परिवार से लगातार संपर्क में बने हुए हैं.
ये भी पढ़ें: झारखंड में 2294 पहुंची कोरोना मरीजों की संख्या, 1889 संक्रमित हैं प्रवासी मजदूर
14 जून को सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई में आत्महत्या कर ली थी. वह बिहार के रहने वाले थे. बिना किसी गॉडफाडर के बॉलीवुड में उन्होंने कम समय में अपनी मेहनत और प्रतिभा के दम पर काफी उपलब्धियां हासिल कर ली थी. आरोप लगाया जा रहा है कि वह बॉलीवुड में गुटबंदी और नैपोटिज्म का शिकार हो गए. बताया जा रहा है कि सुशांत राजपूत ने पिछले कुछ समय में सात बड़ी फ़िल्में साइन की थी लेकिन एक-एक कर सभी फिल्में उनसे वापस ले ली गई थी. जिसके बाद से वह काफी तनाव में रहने लगे थे. सुशांत राजपूत के परिवार वाले भी कह चुके हैं कि उनको आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया गया है.