रामगढ़ः जिले के कुजू थाना अंतर्गत एनएच 33 पर एक प्लंबर की हत्या हुई थी. पुलिस ने इस चर्चित हत्याकांड का खुलासा किया है. हत्याकांड में शामिल एक हत्यारे और एक साजिशकर्ता को गिरफ्तार किया गया है. जबकि अभी भी एक आरोपी फरार है. बताया जा रहा है कि डेढ़ लाख रुपए की सुपारी देकर प्लंबर की हत्या कराई गई.
घटना के संबंध में बताया जा रहा कि 19 जुलाई 2019 को थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधियों ने प्लंबर मिस्त्री मोती लाल महतो की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसके बाद लोग काफी आक्रोशित हो गए थे. लोगों ने घंटों एनएच- 33 को जाम कर दिया था. एसपी ने एसडीपीओ मांडू अंचल इंस्पेक्टर और थाना प्रभारियों को टीम बनाकर पूरे मामले की छानबीन करने के आदेश दिए. जिसमें गुप्त सूचना के आधार पर विनोद कुमार महतो और जयप्रकाश साहू को पकड़ा गया.
ये भी पढ़ें- रांचीः किसान लखन महतो के परिजनों से मिले बाबूलाल, कहा- मामले की लीपापोती कर रही सरकार
दोनों ने पूछताछ के दौरान बताया कि उनके और प्लंबर मोतीलाल के बीच आपसी विवाद था. मोतीलाल इन्हें जान से मारने की धमकी देता था. इसी डर से डेढ़ लाख की सुपारी देकर प्लंबर की हत्या को अंजाम दिया गया. हालांकि घटना में शामिल तीसरा अभियुक्त वीरेंद्र महतो अभी फरार है. वीरेंद्र रांची के ओरमांझी का रहने वाला है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.