ETV Bharat / entertainment

Year Ender 2022: शाहरुख से आमिर तक सोशल मीडिया यूजर्स के हत्थे चढ़े ये स्टार्स, ये रही वजह - साल 2022 में सबस ज्यादा ट्रोल हुए बॉलीवुड सेलेब्स

Year Ender 2022: साल 2022 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. ऐसे में ईयर एंडर के सेक्शन में बात करेंगे उन बॉलीवुड सेलेब्स की, जो मौजूदा साल में अपनी किसी ना किसी हरकत के चलते सोशल मीडिया पर यूजर्स के हत्थे चढ़े थे.

Year Ender 2022
बॉलीवुड
author img

By

Published : Dec 24, 2022, 3:27 PM IST

हैदराबाद : Year Ender 2022: Most Trolled Celebs: सोशल मीडिया बनाम बॉलीवुड की बहस भी एंटरटेनमेंट जगत का मुद्दा बन चुकी है. आए दिन सेलेब्स अपनी अजीब हरकतें, फिल्म, अतरंगी फैशन, बयान और भी कई बातें हैं, जिन्हें लेकर वे सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ जाते हैं. ऐसे में इस सोशल मीडिया की दुनिया में यूजर्स भी ताक लगाए बैठे रहते हैं और किसी भी गलत बात और हरकतों पर रिएक्शन दिए बिना जरा भी चूकते नहीं हैं, उन्हें तो बस एक मौका मिलने की देर होती है और वे सेलेब्स को अपने कमेंट्स से तार-तार कर देते हैं. साल 2022 का अब काउंटडाउन शुरू हो चुका है. ऐसे में ईयर एंडर सेक्शन में हम बात करेंगे उन बॉलीवुड स्टार्स की, जो इस साल किसी ना किसी वजह से सोशल मीडिया यूजर्स के हत्थे चढ़ गए.

Shah Rukh Khan
फिल्म पठान के गाने झूमे जो पठान में शाहरुख खान का विवादित लुक

शाहरुख खान

इस कड़ी में सोशल मीडिया के ट्रोलिंग सेक्शन में सबसे पहले बात करेंगे सबसे ताजा मामले की, जिसमें यूजर्स ने शाहरुख खान को घेरे हुआ है. एक तो शाहरुख बीते चार साल से अपनी कोई फिल्म नहीं लाए हैं और ऊपर से सोशल मीडिया पर बार-बार उनकी जलालत हो रही है. दरअसल, शाहरुख खान हालिया फिल्म 'पठान' से चर्चा में हैं. हाल ही में फिल्म 'पठान' का गाना 'झूमे जो पठान' रिलीज हुआ है. इस गाने में शाहरुख का लुक देख यूजर्स भड़क उठे हैं. वह उनके इस लुक को छपरी, छिछोरा, टपोरी ना जाने क्या-क्या अनाप-शनाप बोल रहे हैं. शाहरुख इस साल कोरोना की चपेट में भी आए थे और वह इसके दो दिन बाद साउथ एक्ट्रेस नयनतारा की शादी में दिखे थे, जिसपर यूजर्स ने उनपर जोरदार कमेंट्स करते हुए लिखा था...क्या आप कोरोना से दो दिन में ठीक हो गए.

Aamir Khan and Kiara Advani
आमिर खान और कियारा आडवाणी का विवादित विज्ञापन

आमिर खान

बॉलीवुड के 'मिस्टर परफेक्टनिस्ट' आमिर खान काम के मामले में बहुत ही सटीक और गंभीर इंसान हैं. वह अपनी स्क्रिप्ट का चुनाव बहुत ही सोच समझकर करते हैं. यही कारण है कि वह साल में सिर्फ एक ही फिल्म करते हैं. बावजूद इसके आमिर खान भी सोशल मीडिया यूजर्स से बच नहीं पाते हैं. मौजूदा साल में आमिर खान अपने किसी बयान या फिल्म से नहीं बल्कि एक विज्ञापन की वजह से फंस गए थे. दरअसल, इस विज्ञापन में आमिर और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी वर-वधु के किरदार में थे और उनपर हिंदु धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने पर आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा था. इस विज्ञापन में आमिर दुल्हन के घर में पहला कदम रखते हैं, जो कि हिंदू रीति-रिवाजों के उलट है. इस पर यूजर्स भड़क उठे थे और उन्होंने आमिर समेत पूरी टीम को हिंदू परंपरा को पलटने पर खरी-खरी सुनाई थी.

Akshay Kumar
अक्षय कुमार की नई फिल्म सेल्फी का नया लुक

अक्षय कुमार

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार पहले ही अपनी एक के बाद एक फ्लॉप होती फिल्मों से परेशान हैं और ऊपर से सोशल मीडिया यूजर्स ने भी उनके नाक में दम कर रखा है. अक्षय कुमार इस साल अपनी फ्लॉप फिल्मों और उसमें अपनी पूअर परफॉर्मेंस के चलते कई मर्तबा ट्रोल हुए. मौजूदा साल में सबसे ज्यादा सोशल मीडिया पर उन्हें तब घेरा गया जब वह देर रात पार्टी करते दिखे. बता दें, अक्षय कुमार अपने अनुशासित डे रूटीन के लिए पूरे बॉलीवुड में मशहूर हैं. वह सुबह 4 बजे उठते हैं और रात 9 बजे सो जाते हैं. ऐसे में यूजर्स उन्हें घेरा और कमेंट में लिखा था, 'अब सुबह नौ बजे कैसे उठेंगे'. एक अन्य यूजर ने लिखा था,' अब कहां गया आपका अनुशासन'.

Arjun Kapoor and Malaika Arora
मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर

अर्जुन कपूर-मलाइका अरोड़ा

फिल्म गलियारे से जो कपल सबसे ज्यादा ट्रोल होता है और अभी भी हो रहा है, वो है अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा. पहला यह है कि अर्जुन-मलाइका की यह एज गैप रिलेशनशिप यूजर्स को बिल्कुल भी नहीं भा रही है. इधर, मलाइका को उनके तंग आउटफिट और उनके चलने के तरीके से रोजाना ट्रोल होना पड़ता है. इधर, अर्जुन सोशल मीडिया पर अपनी बॉडी साइज को लेकर यूजर्स से लड़ते देखे जाते हैं. ऐसे में मलाइका ने ट्रोलर्स को जवाब देने के लिए रियलिटी शो 'मूविंग इन विद मलाइका' तो शुरू कर दिया है, जिसमें वह पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर नए-नए खुलासे कर सुर्खियां बटोर रही हैं.

उर्वशी रौतेला

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक उर्वशी रौतेला पर गौर किया जाए तो वह अपने लिए खुद मुसीबत खड़ी करती हैं. इसे एक्ट्रेस का पब्लिसिटी स्टंट भी कह सकते हैं. साल की शुरुआत से ही उर्वशी सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हो रही हैं. बता दें, मौजूदा साल के अगस्त में हुए एशिया कप में वह क्रिकेटर ऋषभ पंत के साथ खूब सुर्खियों में रही थीं. सोशल मीडिया पर उर्वशी और ऋषभ पंत के बीच हुए बहन-भाई वाले कमेंट ने खूब सुर्खियां बटोरी. इसके बाद से उर्वशी आज भी RP (ऋषभ पंत) के नाम से सोशल मीडिया पर घेर ली जाती हैं, लेकिन एक्ट्रेस अभी भी RP नाम के पोस्ट शेयर कर यूजर्स को छेड़ रही हैं.

Nora Fatehi
फीफा फैन फेस्टिवल में तिरंगे को पकड़तीं नोरा फतेही

नोरा फतेही

बॉलीवुड की मशहूर डांसर और इंटरनेशनल परफॉर्मर नोरा फतेही भी सोशल मीडिया अड्डे पर आए दिन ट्रोल होती रहती हैं. मौजूदा साल में नोरा फतेही दो बार यूजर्स के हत्थे चढ़ी हैं. पहला तब....जब उन्होंने इंटरनेशनल हॉलीवुड स्टार ब्रैड पिट को लेकर कहा था कि इस हॉलीवुड स्टार ने उन्हें डीएम (डायरेक्ट मैसेज) किया था. इस पर यूजर्स ने नोरा को खूब लताड़ लगाई और कहा कि ब्रैड पिट तो सोशल मीडिया पर है ही नहीं. दूसरी बार नोरा की सोशल मीडिया पर उस वक्त किरकिरी हुई..जब उन्होंने हाल ही में संपन्न हुए फीफा वर्ल्ड कपल में फीफा फैन फेस्टिवल में डांस परफॉर्मेंस के दौरान भारत की शान तिरंगा को बेढंग तरीके से उल्टा पकड़ा था. इस दौरान नोरा तिरंगे का अपमान करने पर यूजर्स की चुपचाप सुनती रहीं और एक्ट्रेस को अपनी इस हरकत पर चौरतरफा आलोचना का शिकार होना पड़ा था.

Lalit Modi and Sushmita Sen
ललित मोदी और एक्ट्रेस सुष्मिता सेन संग

सुष्मिता सेन

मौजूदा साल में पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन ने विवादों का सबसे बड़ा बम फोड़ा था. बात दरअसल यह थी कि आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी ने एक्ट्रेस के साथ रोमांटिक तस्वीरें शेयर कर शादी का प्लान बताया तो पूरे सोशल मीडिया जगत में खलबली मच गई. मीडिया को भी सुष्मिता और ललित की खबरों पर टॉप टीआरपी मिली. इधर, सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को यूजर्स ने गोल्ड डिगर कह-कहकर खूब खरी-खरी सुनाई. इसके बाद ललित और सुष्मिता ने अपने-अपने पोस्ट से यूजर्स का मुंह बंद करना चाहा, लेकिन दोनों को लेकर आज भी सोशल मीडिया पर बातें बन रही हैं.

हैदराबाद : Year Ender 2022: Most Trolled Celebs: सोशल मीडिया बनाम बॉलीवुड की बहस भी एंटरटेनमेंट जगत का मुद्दा बन चुकी है. आए दिन सेलेब्स अपनी अजीब हरकतें, फिल्म, अतरंगी फैशन, बयान और भी कई बातें हैं, जिन्हें लेकर वे सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ जाते हैं. ऐसे में इस सोशल मीडिया की दुनिया में यूजर्स भी ताक लगाए बैठे रहते हैं और किसी भी गलत बात और हरकतों पर रिएक्शन दिए बिना जरा भी चूकते नहीं हैं, उन्हें तो बस एक मौका मिलने की देर होती है और वे सेलेब्स को अपने कमेंट्स से तार-तार कर देते हैं. साल 2022 का अब काउंटडाउन शुरू हो चुका है. ऐसे में ईयर एंडर सेक्शन में हम बात करेंगे उन बॉलीवुड स्टार्स की, जो इस साल किसी ना किसी वजह से सोशल मीडिया यूजर्स के हत्थे चढ़ गए.

Shah Rukh Khan
फिल्म पठान के गाने झूमे जो पठान में शाहरुख खान का विवादित लुक

शाहरुख खान

इस कड़ी में सोशल मीडिया के ट्रोलिंग सेक्शन में सबसे पहले बात करेंगे सबसे ताजा मामले की, जिसमें यूजर्स ने शाहरुख खान को घेरे हुआ है. एक तो शाहरुख बीते चार साल से अपनी कोई फिल्म नहीं लाए हैं और ऊपर से सोशल मीडिया पर बार-बार उनकी जलालत हो रही है. दरअसल, शाहरुख खान हालिया फिल्म 'पठान' से चर्चा में हैं. हाल ही में फिल्म 'पठान' का गाना 'झूमे जो पठान' रिलीज हुआ है. इस गाने में शाहरुख का लुक देख यूजर्स भड़क उठे हैं. वह उनके इस लुक को छपरी, छिछोरा, टपोरी ना जाने क्या-क्या अनाप-शनाप बोल रहे हैं. शाहरुख इस साल कोरोना की चपेट में भी आए थे और वह इसके दो दिन बाद साउथ एक्ट्रेस नयनतारा की शादी में दिखे थे, जिसपर यूजर्स ने उनपर जोरदार कमेंट्स करते हुए लिखा था...क्या आप कोरोना से दो दिन में ठीक हो गए.

Aamir Khan and Kiara Advani
आमिर खान और कियारा आडवाणी का विवादित विज्ञापन

आमिर खान

बॉलीवुड के 'मिस्टर परफेक्टनिस्ट' आमिर खान काम के मामले में बहुत ही सटीक और गंभीर इंसान हैं. वह अपनी स्क्रिप्ट का चुनाव बहुत ही सोच समझकर करते हैं. यही कारण है कि वह साल में सिर्फ एक ही फिल्म करते हैं. बावजूद इसके आमिर खान भी सोशल मीडिया यूजर्स से बच नहीं पाते हैं. मौजूदा साल में आमिर खान अपने किसी बयान या फिल्म से नहीं बल्कि एक विज्ञापन की वजह से फंस गए थे. दरअसल, इस विज्ञापन में आमिर और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी वर-वधु के किरदार में थे और उनपर हिंदु धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने पर आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा था. इस विज्ञापन में आमिर दुल्हन के घर में पहला कदम रखते हैं, जो कि हिंदू रीति-रिवाजों के उलट है. इस पर यूजर्स भड़क उठे थे और उन्होंने आमिर समेत पूरी टीम को हिंदू परंपरा को पलटने पर खरी-खरी सुनाई थी.

Akshay Kumar
अक्षय कुमार की नई फिल्म सेल्फी का नया लुक

अक्षय कुमार

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार पहले ही अपनी एक के बाद एक फ्लॉप होती फिल्मों से परेशान हैं और ऊपर से सोशल मीडिया यूजर्स ने भी उनके नाक में दम कर रखा है. अक्षय कुमार इस साल अपनी फ्लॉप फिल्मों और उसमें अपनी पूअर परफॉर्मेंस के चलते कई मर्तबा ट्रोल हुए. मौजूदा साल में सबसे ज्यादा सोशल मीडिया पर उन्हें तब घेरा गया जब वह देर रात पार्टी करते दिखे. बता दें, अक्षय कुमार अपने अनुशासित डे रूटीन के लिए पूरे बॉलीवुड में मशहूर हैं. वह सुबह 4 बजे उठते हैं और रात 9 बजे सो जाते हैं. ऐसे में यूजर्स उन्हें घेरा और कमेंट में लिखा था, 'अब सुबह नौ बजे कैसे उठेंगे'. एक अन्य यूजर ने लिखा था,' अब कहां गया आपका अनुशासन'.

Arjun Kapoor and Malaika Arora
मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर

अर्जुन कपूर-मलाइका अरोड़ा

फिल्म गलियारे से जो कपल सबसे ज्यादा ट्रोल होता है और अभी भी हो रहा है, वो है अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा. पहला यह है कि अर्जुन-मलाइका की यह एज गैप रिलेशनशिप यूजर्स को बिल्कुल भी नहीं भा रही है. इधर, मलाइका को उनके तंग आउटफिट और उनके चलने के तरीके से रोजाना ट्रोल होना पड़ता है. इधर, अर्जुन सोशल मीडिया पर अपनी बॉडी साइज को लेकर यूजर्स से लड़ते देखे जाते हैं. ऐसे में मलाइका ने ट्रोलर्स को जवाब देने के लिए रियलिटी शो 'मूविंग इन विद मलाइका' तो शुरू कर दिया है, जिसमें वह पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर नए-नए खुलासे कर सुर्खियां बटोर रही हैं.

उर्वशी रौतेला

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक उर्वशी रौतेला पर गौर किया जाए तो वह अपने लिए खुद मुसीबत खड़ी करती हैं. इसे एक्ट्रेस का पब्लिसिटी स्टंट भी कह सकते हैं. साल की शुरुआत से ही उर्वशी सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हो रही हैं. बता दें, मौजूदा साल के अगस्त में हुए एशिया कप में वह क्रिकेटर ऋषभ पंत के साथ खूब सुर्खियों में रही थीं. सोशल मीडिया पर उर्वशी और ऋषभ पंत के बीच हुए बहन-भाई वाले कमेंट ने खूब सुर्खियां बटोरी. इसके बाद से उर्वशी आज भी RP (ऋषभ पंत) के नाम से सोशल मीडिया पर घेर ली जाती हैं, लेकिन एक्ट्रेस अभी भी RP नाम के पोस्ट शेयर कर यूजर्स को छेड़ रही हैं.

Nora Fatehi
फीफा फैन फेस्टिवल में तिरंगे को पकड़तीं नोरा फतेही

नोरा फतेही

बॉलीवुड की मशहूर डांसर और इंटरनेशनल परफॉर्मर नोरा फतेही भी सोशल मीडिया अड्डे पर आए दिन ट्रोल होती रहती हैं. मौजूदा साल में नोरा फतेही दो बार यूजर्स के हत्थे चढ़ी हैं. पहला तब....जब उन्होंने इंटरनेशनल हॉलीवुड स्टार ब्रैड पिट को लेकर कहा था कि इस हॉलीवुड स्टार ने उन्हें डीएम (डायरेक्ट मैसेज) किया था. इस पर यूजर्स ने नोरा को खूब लताड़ लगाई और कहा कि ब्रैड पिट तो सोशल मीडिया पर है ही नहीं. दूसरी बार नोरा की सोशल मीडिया पर उस वक्त किरकिरी हुई..जब उन्होंने हाल ही में संपन्न हुए फीफा वर्ल्ड कपल में फीफा फैन फेस्टिवल में डांस परफॉर्मेंस के दौरान भारत की शान तिरंगा को बेढंग तरीके से उल्टा पकड़ा था. इस दौरान नोरा तिरंगे का अपमान करने पर यूजर्स की चुपचाप सुनती रहीं और एक्ट्रेस को अपनी इस हरकत पर चौरतरफा आलोचना का शिकार होना पड़ा था.

Lalit Modi and Sushmita Sen
ललित मोदी और एक्ट्रेस सुष्मिता सेन संग

सुष्मिता सेन

मौजूदा साल में पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन ने विवादों का सबसे बड़ा बम फोड़ा था. बात दरअसल यह थी कि आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी ने एक्ट्रेस के साथ रोमांटिक तस्वीरें शेयर कर शादी का प्लान बताया तो पूरे सोशल मीडिया जगत में खलबली मच गई. मीडिया को भी सुष्मिता और ललित की खबरों पर टॉप टीआरपी मिली. इधर, सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को यूजर्स ने गोल्ड डिगर कह-कहकर खूब खरी-खरी सुनाई. इसके बाद ललित और सुष्मिता ने अपने-अपने पोस्ट से यूजर्स का मुंह बंद करना चाहा, लेकिन दोनों को लेकर आज भी सोशल मीडिया पर बातें बन रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.