हैदराबाद : April Fools' Day 2022 : 1 अप्रैल को दुनियाभर में अप्रैल फूल मनाया जाता है. इस दिन लोग ऐसी किसी सी बात या हरकत से दूसरे का फूल बना देते हैं, जिसके बारे में ना तो उसे कोई अंदाजा होता है और ना ही कोई आइ़डिया. बॉलीवुड में भी यह फॉर्मूला खूब अपनाया जाता है. बात करेंगे उन बॉलीवुड स्टार्स की जो अपने को-स्टार को फूल बनाने में नंबर वन हैं.
शाहरुख खान
![April Fool's Day](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14897962_3.png)
फिल्म 'कल हो ना हो' के शूट के दौरान शाहरुख खान और सैफ अली खान ने फिल्म की टीम एक क्रू मेंबर के साथ बड़ा मजाक किया था. शाहरुख खान ने टीम के साथ मिलकर क्रू मेंबर को फूल बनाने का गेम खेला था, जिसमें किंग खान ने यह दिखाया कि वह किसी बात पर गुस्सा हैं और पूरी टीम को लताड़ लगाने लग जाते हैं. इस प्रैंक में इस मेंबर को शिकार बनाया जाता है. आखिर में उसका मुंह छोटा सा हो जाता है, जब उसे पता चलता है कि उसका फूल बनाया गया है.
आमिर खान
![April Fool's Day](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14897962_1.png)
सलमान खान
![April Fools' Day](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14897962_thu.png)
अजय देवगन
![April Fool's Day](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14897962_2.png)
अजय देवगन जितने सीरियस दिखते हैं उतने वो हैं नहीं. अजय देवगन की कातिल आंखों के पीछे एक हसमुख इंसान भी छिपा है. अजय ने फिल्म 'सिंघम रिटर्न्स' के दौरान फिल्म की पूरी टीम को फूल बनाने काम किया था. दरअसल, अजय और रोहित शेट्टी ने टीम से कह दिया था कि फिल्म 'सिंघम रिटर्न्स' का सेट एक हॉन्टेड जगह पर लगाया है, जिसे सुनने के बाद पूरी टीम के पसीने छूट गये थे.
रणबीर कपूर
![April Fool's Day](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14897962_4.png)
रणबीर कपूर भी मसखरे एक्टर्स में से एक हैं. उनका चुलबुला अंदाज फिल्मों के अलावा रियल लाइफ में भी दिखता है. रणबीर प्रैंक करने के मामले में माहिर हैं. उन्होंने फिल्म 'ये जवानी है दिवानी' के दौरान को-स्टार कल्कि कोचलिन और आदित्य रॉय कपूर संग प्रैंक कर टांग खींची थी.
अक्षय कुमार
![April Fool's Day](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14897962-_b.png)
अक्षय कुमार प्रैंक और मस्ती करने में सबके उस्ताद हैं. अक्षय कुमार जैसी कॉमेडी करना हर एक्टर के वश में नहीं है. अक्षय के प्रैंक करने और को-स्टार को फूल बनाने की लिस्ट लंबी है. यहां तक कि कपिल शर्मा के शो में अक्षय कुमार ने कई बार कॉमेडियन संग प्रैंक किया है. इनमें से एक यहां बताते हैं कि फिल्म 'हे बेबी' की शूटिंग के दौरान अक्षय कुमार ने रितेश देशमुख के मोबाइल फोन से विद्या बालन को आई लव यू का मैसेज भेज दिया था.
हैप्पी अप्रैल फूल
ये भी पढे़ं : रणबीर कपूर के दिमागी हालत खराब बताने पर बोले रणधीर कपूर, वो कुछ भी बोलता है