ETV Bharat / elections

गिरिडीह के गणित पर कौन बैठेगा फिट, AJSU के चंद्र प्रकाश या JMM के जगरनाथ

एनडीए की सहयोगी दल आजसू पार्टी इस बार झारखंड में एक सीट पर चुनाव लड़ी. आजसू के चंद्रप्रकाश चौधरी का सामना जेएमएम के कद्दावर नेता जगरनाथ से है. गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में इस बार वोटिंग तो खूब हुई अब देखना है ये किसके पाले में जाता है

डिजाइन इमेज
author img

By

Published : May 22, 2019, 1:38 PM IST

रांची/हैदराबाद: गिरिडीह लोकसभा सीट इस बार चर्चा का विषय बना हुआ है. एनडीए का सहयोगी दल आजसू पार्टी चुनाव लड़ रही है. वहीं आजसू के चंद्रप्रकाश चौधरी को ट्क्कर दे रहै हैं जेएमएम के जगरनाथ महतो.

गिरिडीह लोकसभा सीट
गिरिडीह दुर्गम पहाड़ियों और जंगलों घिरा संसदीय क्षेत्र है. तीन जिलों गिरिडीह, बोकारो और धनबाद के कुछ क्षेत्रों को मिलाकर यह संसदीय सीट बनाई गई है. गिरिडीह संसदीय सीट में कुल 6 विधानसभा क्षेत्र आते हैं. वो विधानसभा क्षेत्र हैं गिरिडीह, डुमरी, गोमिया, बेरमो, टुंडी और बाघमारा. जैनियों का प्रसिद्ध तीर्थस्थल पारसनाथ गिरिडीह में ही हैं.

देखिए पूरी रिपोर्ट
सामाजिक तानाबानागिरिडीह सीट पर मतदाताओं की कुल संख्या 16 लाख 27 हजार 828 है. जिसमें पुरुष मतदाता 8 लाख 67 हजार 986 हैं. जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 7 लाख 59 हजार 824 है. वहीं इसबार सीट पर नए मतदाताओं की संख्या 17 हजार 906 है. इस सीट पर कुड़मी वोटरों की संख्या सबसे अधिक है.2019 का रणगिरिडीह सीट पर इसबार मुकाबला दिलचस्प होने वाला है. एनडीए की तरफ से यह सीट आजसू पार्टी के खाते में गई है. पार्टी ने मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी को प्रत्याशी बनाया है. वहीं महगठबंधन के तहत यह सीट जेएमएम के खाते में गई है. जेएमएम ने एक बार फिर अपने फायर ब्रांड नेता जगरनाथ महतो पर दांव खेला है.जेएमएम से जगरनाथ महतोजगरनाथ महतो जेएमएम के तेज-तर्रार नेता हैं. क्षेत्र में उनकी अच्छी पकड़ है. उनकी छवि जमीन से जुड़े नेता की है. उनका जन्म जनवरी 1967 में बोकारो के अलारगो में हुआ. उन्होंने मैट्रिक तक की पढ़ाई की है. झारखंड आंदोलन से उपजे नेता हैं. अपनी आंदोलनकारी छवि की वजह से कई बार जेल जा चुके हैं. साल 2000 में वो पहली बार डुमरी सीट से विधानसभा चुनाव लड़े. लेकिन वो लालचंद महतो से हार गए. 2005 में वो दूसरी बार विधानसभा चुनाव लड़े. इस बार उन्हें जीत हासिल हुई. वो पहली बार विधायक बने. 2009 विधानसभा चुनाव में उन्हें फिर जीत हासिल हुई. 2014 लोकसभा चुनाव में जेएमएम उन्हें गिरिडीह से लोकसभा का टिकट दिया. वो दूसरे स्थान पर रहे. 2014 विधानसभा चुनाव में वो फिर डुमरी से लड़े. उन्होंने जीत की हैट्रिक लगाई.
जगरनाथ महतो की प्रोफाइल
आजसू से चंद्रप्रकाश चौधरीचंद्रप्रकाश चौधरी आजसू पार्टी के कद्दावर नेता हैं. उनका जन्म रामगढ़ के सांडी गांव में हुआ. उन्होंने रामगढ़ कॉलेज से 1988 में ग्रेजुएशन किया है. साल 2005 में वो रामगढ़ विधानसभा सीट से पहली बार चुनाव लड़े. इस चुनाव में उन्हें जीत हासिल हुई. वो पहली बार विधायक बने. अर्जुन मुंडा मंत्रिमंडल में वो मंत्री भी बने. 2009 विधानसभा चुनाव में उनको फिर से जीत हासिल हुई. एकबार फिर वो मंत्री बने. साल 2013 तक वो मंत्री बने रहे. 2009 में उन्होंने हजारीबाग सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा. वहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा. 2014 में भी विधानसभा चुनाव में रामगढ़ सीट से उन्हें जीत हासिल हुई. रघुवर कैबिनेट में वो पेयजल स्वच्छता और जल संसाधन मंत्री बने.
चंद्रप्रकाश चौधरी की प्रोफाइल

रांची/हैदराबाद: गिरिडीह लोकसभा सीट इस बार चर्चा का विषय बना हुआ है. एनडीए का सहयोगी दल आजसू पार्टी चुनाव लड़ रही है. वहीं आजसू के चंद्रप्रकाश चौधरी को ट्क्कर दे रहै हैं जेएमएम के जगरनाथ महतो.

गिरिडीह लोकसभा सीट
गिरिडीह दुर्गम पहाड़ियों और जंगलों घिरा संसदीय क्षेत्र है. तीन जिलों गिरिडीह, बोकारो और धनबाद के कुछ क्षेत्रों को मिलाकर यह संसदीय सीट बनाई गई है. गिरिडीह संसदीय सीट में कुल 6 विधानसभा क्षेत्र आते हैं. वो विधानसभा क्षेत्र हैं गिरिडीह, डुमरी, गोमिया, बेरमो, टुंडी और बाघमारा. जैनियों का प्रसिद्ध तीर्थस्थल पारसनाथ गिरिडीह में ही हैं.

देखिए पूरी रिपोर्ट
सामाजिक तानाबानागिरिडीह सीट पर मतदाताओं की कुल संख्या 16 लाख 27 हजार 828 है. जिसमें पुरुष मतदाता 8 लाख 67 हजार 986 हैं. जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 7 लाख 59 हजार 824 है. वहीं इसबार सीट पर नए मतदाताओं की संख्या 17 हजार 906 है. इस सीट पर कुड़मी वोटरों की संख्या सबसे अधिक है.2019 का रणगिरिडीह सीट पर इसबार मुकाबला दिलचस्प होने वाला है. एनडीए की तरफ से यह सीट आजसू पार्टी के खाते में गई है. पार्टी ने मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी को प्रत्याशी बनाया है. वहीं महगठबंधन के तहत यह सीट जेएमएम के खाते में गई है. जेएमएम ने एक बार फिर अपने फायर ब्रांड नेता जगरनाथ महतो पर दांव खेला है.जेएमएम से जगरनाथ महतोजगरनाथ महतो जेएमएम के तेज-तर्रार नेता हैं. क्षेत्र में उनकी अच्छी पकड़ है. उनकी छवि जमीन से जुड़े नेता की है. उनका जन्म जनवरी 1967 में बोकारो के अलारगो में हुआ. उन्होंने मैट्रिक तक की पढ़ाई की है. झारखंड आंदोलन से उपजे नेता हैं. अपनी आंदोलनकारी छवि की वजह से कई बार जेल जा चुके हैं. साल 2000 में वो पहली बार डुमरी सीट से विधानसभा चुनाव लड़े. लेकिन वो लालचंद महतो से हार गए. 2005 में वो दूसरी बार विधानसभा चुनाव लड़े. इस बार उन्हें जीत हासिल हुई. वो पहली बार विधायक बने. 2009 विधानसभा चुनाव में उन्हें फिर जीत हासिल हुई. 2014 लोकसभा चुनाव में जेएमएम उन्हें गिरिडीह से लोकसभा का टिकट दिया. वो दूसरे स्थान पर रहे. 2014 विधानसभा चुनाव में वो फिर डुमरी से लड़े. उन्होंने जीत की हैट्रिक लगाई.
जगरनाथ महतो की प्रोफाइल
आजसू से चंद्रप्रकाश चौधरीचंद्रप्रकाश चौधरी आजसू पार्टी के कद्दावर नेता हैं. उनका जन्म रामगढ़ के सांडी गांव में हुआ. उन्होंने रामगढ़ कॉलेज से 1988 में ग्रेजुएशन किया है. साल 2005 में वो रामगढ़ विधानसभा सीट से पहली बार चुनाव लड़े. इस चुनाव में उन्हें जीत हासिल हुई. वो पहली बार विधायक बने. अर्जुन मुंडा मंत्रिमंडल में वो मंत्री भी बने. 2009 विधानसभा चुनाव में उनको फिर से जीत हासिल हुई. एकबार फिर वो मंत्री बने. साल 2013 तक वो मंत्री बने रहे. 2009 में उन्होंने हजारीबाग सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा. वहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा. 2014 में भी विधानसभा चुनाव में रामगढ़ सीट से उन्हें जीत हासिल हुई. रघुवर कैबिनेट में वो पेयजल स्वच्छता और जल संसाधन मंत्री बने.
चंद्रप्रकाश चौधरी की प्रोफाइल
Intro:Body:

रांची/हैदराबाद: गिरिडीह लोकसभा सीट इस बार चर्चा का विषय बना हुआ है. एनडीए का सहयोगी दल आजसू पार्टी चुनाव लड़ रही है. वहीं आजसू के चंद्रप्रकाश चौधरी को ट्क्कर दे रहै हैं जेएमएम के जगरन्नाथ महतो.

गिरिडीह लोकसभा सीट

गिरिडीह दुर्गम पहाड़ियों और जंगलों घिरा संसदीय क्षेत्र है. तीन जिलों गिरिडीह, बोकारो और धनबाद के कुछ क्षेत्रों को मिलाकर यह संसदीय सीट बनाई गई है. गिरिडीह संसदीय सीट में कुल 6 विधानसभा क्षेत्र आते हैं. वो विधानसभा क्षेत्र हैं गिरिडीह, डुमरी, गोमिया, बेरमो, टुंडी और बाघमारा. जैनियों का प्रसिद्ध तीर्थस्थल पारसनाथ गिरिडीह में ही हैं.

सामाजिक तानाबाना

गिरिडीह सीट पर मतदाताओं की कुल संख्या 16 लाख 27 हजार 828 है. जिसमें पुरुष मतदाता 8 लाख 67 हजार 986 हैं. जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 7 लाख 59 हजार 824 है. वहीं इसबार सीट पर नए मतदाताओं की संख्या 17 हजार 906 है. इस सीट पर कुड़मी वोटरों की संख्या सबसे अधिक है.

2019 का रण

गिरिडीह सीट पर इसबार मुकाबला दिलचस्प होने वाला है. एनडीए की तरफ से यह सीट आजसू पार्टी के खाते में गई है. पार्टी ने मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी को प्रत्याशी बनाया है. वहीं महगठबंधन के तहत यह सीट जेएमएम के खाते में गई है. जेएमएम ने एक बार फिर अपने फायर ब्रांड नेता जगरनाथ महतो पर दांव खेला है.

जेएमएम से जगरन्नाथ महतो

जगरनाथ महतो जेएमएम के तेज-तर्रार नेता हैं. क्षेत्र में उनकी अच्छी पकड़ है. उनकी छवि जमीन से जुड़े नेता की है. उनका जन्म जनवरी 1967 में बोकारो के अलारगो में हुआ. उन्होंने मैट्रिक तक की पढ़ाई की है. झारखंड आंदोलन से उपजे नेता हैं. अपनी आंदोलनकारी छवि की वजह से कई बार जेल जा चुके हैं. साल 2000 में वो पहली बार डुमरी सीट से विधानसभा चुनाव लड़े. लेकिन वो लालचंद महतो से हार गए. 2005 में वो दूसरी बार विधानसभा चुनाव लड़े. इस बार उन्हें जीत हासिल हुई. वो पहली बार विधायक बने. 2009 विधानसभा चुनाव में उन्हें फिर जीत हासिल हुई. 2014 लोकसभा चुनाव में जेएमएम उन्हें गिरिडीह से लोकसभा का टिकट दिया. वो दूसरे स्थान पर रहे. 2014 विधानसभा चुनाव में वो फिर डुमरी से लड़े. उन्होंने जीत की हैट्रिक लगाई.

आजसू से चंद्रप्रकाश चौधरी

चंद्रप्रकाश चौधरी आजसू पार्टी के कद्दावर नेता हैं. उनका जन्म रामगढ़ के सांडी गांव में हुआ. उन्होंने रामगढ़ कॉलेज से 1988 में ग्रेजुएशन किया है. साल 2005 में वो रामगढ़ विधानसभा सीट से पहली बार चुनाव लड़े. इस चुनाव में उन्हें जीत हासिल हुई. वो पहली बार विधायक बने. अर्जुन मुंडा मंत्रिमंडल में वो मंत्री भी बने. 2009 विधानसभा चुनाव में उनको फिर से जीत हासिल हुई. एकबार फिर वो मंत्री बने. साल 2013 तक वो मंत्री बने रहे. 2009 में उन्होंने हजारीबाग सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा. वहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा. 2014 में भी विधानसभा चुनाव में रामगढ़ सीट से उन्हें जीत हासिल हुई. रघुवर कैबिनेट में वो पेयजल स्वच्छता और जल संसाधन मंत्री बने.




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.