ETV Bharat / elections

12 मई के मतदान के लिए तैयार सिंहभूम लोकसभा सीट, वोटिंग के लिए 1284 मतदान केंद्र - लोकसभा चुनाव

शुक्रवार को प. सिंहभूम निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अरवा राजकमल ने पश्चिम सिंहभूम समाहरणालय सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मामले की जानकारी दी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी अरवा राजकमल ने बताया कि सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र के मनोहरपुर चक्रधरपुर और जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र के 733 बूथों के लिए नियुक्त मतदानकर्मियों को रवाना किया गया है. इसके साथ ही 312 बूथों के लिए मतदानकर्मियों को सड़क मार्ग से चार पहिया वाहनों से भी भेजा गया है.

जानकारी देते उपायुक्त अरवा राजकमल
author img

By

Published : May 11, 2019, 3:39 AM IST

चाईबासा: सिंहभूम लोकसभा में 12 मई को मतदान होना है. मतदान करवाने को लेकर 1284 मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टियां भेजी जा रही हैं. मतदान कर्मचारियों को हेली ड्रॉपिंग के माध्यम से 130 बूथों के लिए पहुंचाया गया है.

जानकारी देते उपायुक्त अरवा राजकमल


शुक्रवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अरवा राजकमल ने पश्चिम सिंहभूम समाहरणालय सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मामले की जानकारी दी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी अरवा राजकमल ने बताया कि सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र के मनोहरपुर चक्रधरपुर और जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र के 733 बूथों के लिए नियुक्त मतदानकर्मियों को रवाना किया गया है. इसके साथ ही 312 बूथों के लिए मतदानकर्मियों को सड़क मार्ग से चार पहिया वाहनों से भी भेजा गया है.


उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्ति जो इस क्षेत्र के मतदाता नहीं है. वह लोग मतदान के दिन क्षेत्र से बाहर रहे. मतदान के दिन यदि उनके द्वारा मतदाताओं को प्रलोभन देने की शिकायत प्राप्त होती है तो उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न करवाने के लिए 30 एसएसटी की टीम निगरानी कर रही है. जिले के विभिन्न क्षेत्रों में 15 चेक पोस्ट बनाए गए हैं जहां लगातार जांच चल रही है. अभी तक जिले में कुल 16 लाख रुपए को सीज किया गया है.


उन्होंने बताया कि 136 बूथों का लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा. इस टेलीकास्ट को जिला कंट्रोल रूम में और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय में भी देखा जा सकता है. बूथस्तर पर होने वाली किसी तरह की गड़बड़ी को भी देख सकेंगे. उन्होंने कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण इंटेलिजेंस रिपोर्ट के आधार पर 93 मतदान केंद्रों के स्थान परिवर्तन की सूची तैयार की गई थी. जिसके लिए राजनीतिक दल एवं उम्मीदवारों के साथ 27 अप्रैल और 1 मई को बैठक भी की गई थी.


101 ऐसे बूथ जहां किसी भी तरह की नेटवर्क कनेक्टिविटी का अभाव है, वहां सेटेलाइट फोन के साथ पोलिंग पार्टियां अपना काम करेंगी. उन्होंने बताया कि जगन्नाथपुर, चक्रधरपुर और मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र के कुल 733 मतदान केंद्रों को पी-2 की श्रेणी में रखा गया है. जिसके तहत मतदान केंद्र के मतदानकर्मियों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से मतदान की निर्धारित तिथि को 2 दिन पूर्व मतदान केंद्र तक पहुंचाया जाना है.

चाईबासा: सिंहभूम लोकसभा में 12 मई को मतदान होना है. मतदान करवाने को लेकर 1284 मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टियां भेजी जा रही हैं. मतदान कर्मचारियों को हेली ड्रॉपिंग के माध्यम से 130 बूथों के लिए पहुंचाया गया है.

जानकारी देते उपायुक्त अरवा राजकमल


शुक्रवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अरवा राजकमल ने पश्चिम सिंहभूम समाहरणालय सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मामले की जानकारी दी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी अरवा राजकमल ने बताया कि सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र के मनोहरपुर चक्रधरपुर और जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र के 733 बूथों के लिए नियुक्त मतदानकर्मियों को रवाना किया गया है. इसके साथ ही 312 बूथों के लिए मतदानकर्मियों को सड़क मार्ग से चार पहिया वाहनों से भी भेजा गया है.


उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्ति जो इस क्षेत्र के मतदाता नहीं है. वह लोग मतदान के दिन क्षेत्र से बाहर रहे. मतदान के दिन यदि उनके द्वारा मतदाताओं को प्रलोभन देने की शिकायत प्राप्त होती है तो उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न करवाने के लिए 30 एसएसटी की टीम निगरानी कर रही है. जिले के विभिन्न क्षेत्रों में 15 चेक पोस्ट बनाए गए हैं जहां लगातार जांच चल रही है. अभी तक जिले में कुल 16 लाख रुपए को सीज किया गया है.


उन्होंने बताया कि 136 बूथों का लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा. इस टेलीकास्ट को जिला कंट्रोल रूम में और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय में भी देखा जा सकता है. बूथस्तर पर होने वाली किसी तरह की गड़बड़ी को भी देख सकेंगे. उन्होंने कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण इंटेलिजेंस रिपोर्ट के आधार पर 93 मतदान केंद्रों के स्थान परिवर्तन की सूची तैयार की गई थी. जिसके लिए राजनीतिक दल एवं उम्मीदवारों के साथ 27 अप्रैल और 1 मई को बैठक भी की गई थी.


101 ऐसे बूथ जहां किसी भी तरह की नेटवर्क कनेक्टिविटी का अभाव है, वहां सेटेलाइट फोन के साथ पोलिंग पार्टियां अपना काम करेंगी. उन्होंने बताया कि जगन्नाथपुर, चक्रधरपुर और मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र के कुल 733 मतदान केंद्रों को पी-2 की श्रेणी में रखा गया है. जिसके तहत मतदान केंद्र के मतदानकर्मियों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से मतदान की निर्धारित तिथि को 2 दिन पूर्व मतदान केंद्र तक पहुंचाया जाना है.

Intro:चाईबासा। सिंहभूम लोकसभा में 12 मई को मतदान होना है। 12 मई को मतदान करवाने को लेकर 1284 मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टियां भेजी जा रही हैं। मतदान कर्मचारियों को हेली ड्रॉपिंग के माध्यम से 130 बूथों के लिए पहुंचाया गया है।
शुक्रवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अरवा राजकमल ने पश्चिम सिंहभूम समाहरणालय सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी।


Body:जिला निर्वाचन पदाधिकारी अरवा राजकमल ने बताया कि सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र के मनोहरपुर चक्रधरपुर एवं जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र के 733 बूथों के लिए नियुक्त मतदान कर्मियों को रवाना किया गया है। इसके साथ ही 312 बूथों के लिए मतदान कर्मियों को सड़क मार्ग से चार पहिया वाहनों से भी भेजा गया है।

उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्ति जो इस क्षेत्र के मतदाता नहीं है वह लोग मतदान के दिन क्षेत्र से बाहर रहे। मतदान के दिन यदि उनके द्वारा मतदाताओं को प्रलोभन देने की शिकायत प्राप्त होती है तो उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न करवाने के लिए 30 एसएसटी की टीम निगरानी कर रही है । जिले के विभिन्न क्षेत्रों में 15 चेक पोस्ट बनाए गए हैं जहां लगातार जांच चल रही है। अभी तक जिले में कुल 16 लाख रुपए को सीज किया गया है।

उन्होंने बताया कि 136 बूथों का लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा इस टेलीकास्ट को जिला कंट्रोल रूम में के साथ ही मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय में भी देखा जा सकता है। बूथ स्तर पर होने वाली किसी तरह की गड़बड़ी को भी देख सकेंगे इसके अलावा तो ऐसे मतदान केंद्र हैं जहां पर माइक्रो ऑब्जर्वर भी भेजा जा रहा है।

उन्होंने कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण इंटेलिजेंस रिपोर्ट के आधार पर 93 मतदान केंद्रों के स्थान परिवर्तन की सूची तैयार की गई थी जिसके लिए राजनीतिक दल एवं उम्मीदवारों के साथ 27 अप्रैल एवं 1 मई को बैठक भी किया गया था। बैठक में पुलिस और जानवर एवं उम्मीदवारों की मंजूरी के साथ कुल 93 मतदान केंद्रों के स्थान परिवर्तन करने की सहमति प्रदान की गई। जिसके बाद इस पर चुनाव आयोग के द्वारा भी सहमति प्रदान कर दी गई है। 101 ऐसे बूथ जहां किसी भी तरह की नेटवर्क कनेक्टिविटी का अभाव है, वहां सेटेलाइट फोन के साथ पोलिंग पार्टियां अपना काम करेंगी।

उन्होंने बताया कि जगन्नाथपुर चक्रधरपुर एवं मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र के कुल 733 मतदान केंद्रों को पी2 की श्रेणी में रखा गया है। जिसके तहत मतदान केंद्र के मतदान कर्मियों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से मतदान की निर्धारित तिथि को 2 दिन पूर्व मतदान केंद्र तक पहुंचाया जाना है। जिले के कुल 93 मतदान केंद्रों को बदला गया है जिसका प्रचार प्रसार वहां के आम जनता के बीच घर घर जाकर, पंपलेट वितरण एवं डुगडुगी बजाकर पूर्व मतदान केंद्रों में पोस्टर चिपकाकर किया जा रहा है ताकि कोई भी मतदाता मतदान करने से वंचित ना रहे। इसके अलावा पी प्लस वन के तहत कुल 452 मतदान केंद्रों को चिन्हित किया गया है जिसमें मतदान कर्मियों को मतदान की तिथि के दूसरे दिन वापस लाने की व्यवस्था की गई है साथी 130 मतदान केंद्रों के मतदान कर्मियों को हरी ड्रॉपिंग द्वारा चिन्हित 18 प्लास्टर केंद्रों में पहुंचाने की व्यवस्था की गई है।

उन्होंने कहा कि जिले के 77 क्लस्टर केंद्रों में इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम की व्यवस्था की गई है जिसमें पी 2 एवं पी प्लस 1 मतदान केंद्रों के ईवीएम को निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सुरक्षा पूर्वक सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रखने की व्यवस्था की गई है।

सिंहभूम लोकसभा शांतिपूर्ण मतदान करवाने को लेकर पारा मिलिट्री की 64 कंपनियां तैनात की गई है जो 1284 बूथों पर शांतिपूर्ण और सुरक्षित मतदान करवाएंगे। जिस में सीआरपीएफ की 53 कंपनी एवं अन्य अर्धसैनिक बल के एक 11 कंपनियों को तैनात किया गया है प्रत्येक बूथ में 3 आर्म्ड गाड़ी एवं दो होमगार्ड भी तैनात रहेंगे।

अति संवेदनशील बूथों में आर्म्ड फोर्सस की संख्या 10 या उससे भी ज्यादा रहेगी । नक्सल प्रभावित क्षेत्र स्थित बूथों पर तैनात अर्धसैनिक बलों ने मोर्चा संभाल लिया है। सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र में लगभग 12 लाख 63 हजार मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे।


Conclusion:उन्होंने बताया कि 84 लोकसभा क्षेत्र में लगभग 17000 मतदान कर्मी चुनाव की प्रक्रिया को संपन्न करवाने में लगे हुए हैं। उनकी हर सुविधा एवं सुरक्षा का ध्यान जिला प्रशासन द्वारा रखा जा रहा है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी राजनीतिक कर्मियों को मॉडल कोड आफ कंडक्ट का पालन करने का भी निर्देश दिया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.