चतरा: संसदीय चुनाव में चतरा लोकसभा सीट से राजद के टिकट पर भाग्य आजमा रहे सुभाष प्रसाद यादव अकूत संपत्ति के मालिक हैं. बिहार के पटना निवासी सुभाष यादव के विरुद्ध चोरी, जालसाजी, पैसा गबन, धोखाधड़ी समेत 14 अपराधिक मामले दर्ज हैं.
नामांकन के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी को दिए हलफनामे में राजद प्रत्याशी ने इसका जिक्र किया है. हलफनामे के मुताबिक राजद प्रत्याशी सुभाष यादव उनकी पत्नी और तीन बच्चों के नाम 8 करोड़ 36 लाख 96 हजार 746 रुपए की चल-अचल संपत्ति है. इसमें सिर्फ सुभाष यादव के पास 5 करोड़ 14 लाख 44 हजार 813 रुपए, पत्नी लालती देवी के पास 2 करोड़ 79 लाख 15 हजार 383 रुपए, बेटी सीमा कुमारी के पास 4 लाख 43 हजार 772 रुपए, आयुषी कुमारी के पास 3 लाख 15 हजार 185 रुपये और पुत्र सौरभ नीतीश कुमार के पास 3 लाख 24 हजार 165 रुपए की चल-अचल संपत्ति है.
सुभाष यादव अलग-अलग बैंकों से 52 लाख रुपए कर्ज भी लिए हुए हैं. सुभाष यादव ग्रैजुएट है. उन्होंने मगध विश्वविद्यालय से बीएससी की डिग्री हासिल की है. चतरा संसदीय सीट से नामांकन करने वाले प्रत्याशियों में अब तक सबसे ज्यादा अपराधिक मामलों के आरोपी सुभाष यादव ही हैं. गौरतलब है कि अब तक पंद्रह प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है, जिसमें सुभाष यादव और कांग्रेस प्रत्याशी मनोज यादव के अलावे 13 निर्दलीय प्रत्याशी शामिल है.