ETV Bharat / elections

हवा बनाने से नहीं होता है, हिम्मत है तो मोदी पाकिस्तान से युद्ध कर के देखे, पता चल जाएगा: कांग्रेस - ईटीवी भारत झारखंड

बुधवार को महागठबंधन के जेएमएम प्रत्याशी विजय हांसदा ने नामंकन दाखिल किया. इस दौरान प्रदीप बालमुचू ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस नेता प्रदीप बालमुचू ने कहा कि मोदी मंदिर, जातिवाद पर वोट मांगते हैं. सर्जिकल स्ट्राइक किया और F-16 विमान को गिरा दिया. मोदी को हिम्मत है तो पाकिस्तान से युद्ध करके देखे, पता चल जाएगा. हवा बनाने से नहीं होता है. प्रदीप बालमुचू ने कहा कि देश में राम मंदिर तो बनवा नहीं सके, लेकिन तीन साल में करोड़ों की लागत से दिल्ली में बीजेपी कार्यालय जरूर बनवा लिया.

author img

By

Published : Apr 24, 2019, 6:52 PM IST

साहिबगंज: संताल परगना के दो सीट राजमहल और दुमका सीट पर झामुमो का कब्जा है और एक बार फिर संताल परगना के तीनों लोकसभा सीट पर जेएमएम महागठबंधन की मदद से जीत हासिल करना चाह रहा है. बुधवार को महागठबंधन के जेएमएम प्रत्याशी विजय हांसदा ने नामंकन दाखिल किया.

प्रदीप बालमुचू का बयान


आचार संहिता को देखते हुए विजय हांसदा पहले नामांकन करने के बाद जनसभा को संबोधन करने पहुंचे. जनसैलाब को संबोधन करते हुए झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन, आलमगीर आलम, स्टीफन मरांडी, साइमन मरांडी, सिल्ली पूर्व विधायक अमित महतो सहित कई दिग्गज नेता सांसद का हौसला और जनता को अपने पक्ष में वोट देने का अपील की.


कांग्रेस नेता प्रदीप बालमुचू ने कहा कि मोदी मंदिर, जातिवाद पर वोट मांगते हैं. सर्जिकल स्ट्राइक किया और F-16 विमान को गिरा दिया. मोदी को हिम्मत है तो पाकिस्तान से युद्ध करके देखे, पता चल जाएगा. हवा बनाने से नहीं होता है. प्रदीप बालमुचू ने कहा कि देश में राम मंदिर तो बनवा नहीं सके, लेकिन तीन साल में करोड़ों की लागत से दिल्ली में बीजेपी कार्यालय जरूर बनवा लिया.


वहीं, कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम का कहना है कि यदि 2019 में मोदी सरकार आयी तो बेरोजगारों के हाथों में रोजगार के नाम पर कटोरा थमा देगी. इसलिए इस सरकार को उखाड़ फेंकने की जरूरत है. झामुमो सुप्रीमो दिशोम गुरु ने जनसैलाब से जेएमएम को वोट देने की अपील की.

साहिबगंज: संताल परगना के दो सीट राजमहल और दुमका सीट पर झामुमो का कब्जा है और एक बार फिर संताल परगना के तीनों लोकसभा सीट पर जेएमएम महागठबंधन की मदद से जीत हासिल करना चाह रहा है. बुधवार को महागठबंधन के जेएमएम प्रत्याशी विजय हांसदा ने नामंकन दाखिल किया.

प्रदीप बालमुचू का बयान


आचार संहिता को देखते हुए विजय हांसदा पहले नामांकन करने के बाद जनसभा को संबोधन करने पहुंचे. जनसैलाब को संबोधन करते हुए झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन, आलमगीर आलम, स्टीफन मरांडी, साइमन मरांडी, सिल्ली पूर्व विधायक अमित महतो सहित कई दिग्गज नेता सांसद का हौसला और जनता को अपने पक्ष में वोट देने का अपील की.


कांग्रेस नेता प्रदीप बालमुचू ने कहा कि मोदी मंदिर, जातिवाद पर वोट मांगते हैं. सर्जिकल स्ट्राइक किया और F-16 विमान को गिरा दिया. मोदी को हिम्मत है तो पाकिस्तान से युद्ध करके देखे, पता चल जाएगा. हवा बनाने से नहीं होता है. प्रदीप बालमुचू ने कहा कि देश में राम मंदिर तो बनवा नहीं सके, लेकिन तीन साल में करोड़ों की लागत से दिल्ली में बीजेपी कार्यालय जरूर बनवा लिया.


वहीं, कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम का कहना है कि यदि 2019 में मोदी सरकार आयी तो बेरोजगारों के हाथों में रोजगार के नाम पर कटोरा थमा देगी. इसलिए इस सरकार को उखाड़ फेंकने की जरूरत है. झामुमो सुप्रीमो दिशोम गुरु ने जनसैलाब से जेएमएम को वोट देने की अपील की.

Intro:महागठबंधन द्वारा जनसैलाब मो संबोधन में पीएम मोदी पर करारा वार, हिम्मत है तो पाकिस्तान से युद्ध करे मोदी। मंदिर , जात पात पर टिकी है सरकार।
स्टोरी-सहिबगंज-- संथाल परगना के दो सीट राजमहल और दुमका सीट पर झामुमो का कब्जा है और एक बार फिर संथाल परगना के तीनों लोकसभा सीट पर जेएमएम महागठबंधन की मदद से जीत हासिल करना जा रहा है।
आज महागठबंधन के जेएमएम प्रत्याशी विजय हांसदा ने नामंकन दाखिल निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष किया । चुकी आचार संहिता को देखते हुए विजय हांसदा ने पहले नामांकन करने के बाद जनसभा को संबोधन करने पहुचे। हजारो जनसैलाब को संबोधन करने के लिए झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन , आलमगीर आलम, स्टीफन मरांडी, साइमन मरांडी,सिल्ली पूर्व विधायक अमित महतो सहित कई दिग्गज नेता सांसद का हौसला और जनता को अपने पक्ष में वोट देने का अपील किया।
कांग्रेस नेता प्रदीप बालमुचू ने माईक पकड़ते ही पीएम नरेन्द्र मोदी के खिलाप दहाड़ना शुरू कर दिया। कहा कि मोदी मंदिर, जातिवाद पर वोट मांगते है कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक किया और F 16 विमान को गिरा दिया। मोदी जी हिम्मत है तो पाकिस्तान से युद्ध करके देखो पता चल जाता। हवा बनाने से नही होता है।
प्रदीप बालमुचू ने कहा कि देश राम मंदिर तो बनवा नही सके लेकिन तीन साल में करोड़ो की लागत से दिल्ली में बीजेपी कार्यालय जरूर बनवा लिया। यह पीएस नोटबन्दी का था। यह पैसा आम जनता का था। इस बार जानत सबक जरूर सिखाएगी।
बाइट- प्रदीप बालमुचू, कांग्रेस नेता
वही कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम का कहना है कि यदि यह 2019 में मोदी सरकार आयी तो बेरोजगारों के हाथों में रोजगार के नाम पर रूप में कटोरा थमा देगी। इसलिए इस सरकार को उखाड़ फेंकने की जरूरत है।
बाइट- आलमगीर आलम, पाकुड़ कांग्रेस विधायक,
झामुमो सुप्रीमो दिशोम गुरु ने जनसैलाब से अपील किया कि हम आये है विजय हांसदा को जितना है वोट हमे देना है तीर धनुष को देना है। समझो शिबू सोरेन को दे रहे है तभी जीत पक्की होगी।
बाइट- शिबू सोरेन, दिशोम गुरु, जेएमएम।



Body:महागठबंधन द्वारा जनसैलाब मो संबोधन में पीएम मोदी पर करारा वार, हिम्मत है तो पाकिस्तान से युद्ध करे मोदी। मंदिर , जात पात पर टिकी है सरकार।
स्टोरी-सहिबगंज-- संथाल परगना के दो सीट राजमहल और दुमका सीट पर झामुमो का कब्जा है और एक बार फिर संथाल परगना के तीनों लोकसभा सीट पर जेएमएम महागठबंधन की मदद से जीत हासिल करना जा रहा है।
आज महागठबंधन के जेएमएम प्रत्याशी विजय हांसदा ने नामंकन दाखिल निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष किया । चुकी आचार संहिता को देखते हुए विजय हांसदा ने पहले नामांकन करने के बाद जनसभा को संबोधन करने पहुचे। हजारो जनसैलाब को संबोधन करने के लिए झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन , आलमगीर आलम, स्टीफन मरांडी, साइमन मरांडी,सिल्ली पूर्व विधायक अमित महतो सहित कई दिग्गज नेता सांसद का हौसला और जनता को अपने पक्ष में वोट देने का अपील किया।
कांग्रेस नेता प्रदीप बालमुचू ने माईक पकड़ते ही पीएम नरेन्द्र मोदी के खिलाप दहाड़ना शुरू कर दिया। कहा कि मोदी मंदिर, जातिवाद पर वोट मांगते है कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक किया और F 16 विमान को गिरा दिया। मोदी जी हिम्मत है तो पाकिस्तान से युद्ध करके देखो पता चल जाता। हवा बनाने से नही होता है।
प्रदीप बालमुचू ने कहा कि देश राम मंदिर तो बनवा नही सके लेकिन तीन साल में करोड़ो की लागत से दिल्ली में बीजेपी कार्यालय जरूर बनवा लिया। यह पीएस नोटबन्दी का था। यह पैसा आम जनता का था। इस बार जानत सबक जरूर सिखाएगी।
बाइट- प्रदीप बालमुचू, कांग्रेस नेता
वही कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम का कहना है कि यदि यह 2019 में मोदी सरकार आयी तो बेरोजगारों के हाथों में रोजगार के नाम पर रूप में कटोरा थमा देगी। इसलिए इस सरकार को उखाड़ फेंकने की जरूरत है।
बाइट- आलमगीर आलम, पाकुड़ कांग्रेस विधायक,
झामुमो सुप्रीमो दिशोम गुरु ने जनसैलाब से अपील किया कि हम आये है विजय हांसदा को जितना है वोट हमे देना है तीर धनुष को देना है। समझो शिबू सोरेन को दे रहे है तभी जीत पक्की होगी।
बाइट- शिबू सोरेन, दिशोम गुरु, जेएमएम।



Conclusion:उफ7द6र8ग6दीजिक्सउफ
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.