साहिबगंज: संताल परगना के दो सीट राजमहल और दुमका सीट पर झामुमो का कब्जा है और एक बार फिर संताल परगना के तीनों लोकसभा सीट पर जेएमएम महागठबंधन की मदद से जीत हासिल करना चाह रहा है. बुधवार को महागठबंधन के जेएमएम प्रत्याशी विजय हांसदा ने नामंकन दाखिल किया.
आचार संहिता को देखते हुए विजय हांसदा पहले नामांकन करने के बाद जनसभा को संबोधन करने पहुंचे. जनसैलाब को संबोधन करते हुए झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन, आलमगीर आलम, स्टीफन मरांडी, साइमन मरांडी, सिल्ली पूर्व विधायक अमित महतो सहित कई दिग्गज नेता सांसद का हौसला और जनता को अपने पक्ष में वोट देने का अपील की.
कांग्रेस नेता प्रदीप बालमुचू ने कहा कि मोदी मंदिर, जातिवाद पर वोट मांगते हैं. सर्जिकल स्ट्राइक किया और F-16 विमान को गिरा दिया. मोदी को हिम्मत है तो पाकिस्तान से युद्ध करके देखे, पता चल जाएगा. हवा बनाने से नहीं होता है. प्रदीप बालमुचू ने कहा कि देश में राम मंदिर तो बनवा नहीं सके, लेकिन तीन साल में करोड़ों की लागत से दिल्ली में बीजेपी कार्यालय जरूर बनवा लिया.
वहीं, कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम का कहना है कि यदि 2019 में मोदी सरकार आयी तो बेरोजगारों के हाथों में रोजगार के नाम पर कटोरा थमा देगी. इसलिए इस सरकार को उखाड़ फेंकने की जरूरत है. झामुमो सुप्रीमो दिशोम गुरु ने जनसैलाब से जेएमएम को वोट देने की अपील की.