देवघर: कांग्रेस के वरिष्ट नेता और पूर्व मंत्री कृष्णानंद झा ने कहा कि देश में परिवर्तन होना है. लोगों का गठबंधन के प्रति विश्वास जागा है. उन्होंने कहा कि गोड्डा लोकसभा सीट पर महागठबंधन की स्थिति काफी अच्छी है.
कृष्णानंद भाजपा के साथ सीधी टक्कर की बात स्वीकार की. महागठबंधन को लेकर लोगों में उत्साह की बात भी उन्होंने कही. मोदी हटाओ की बात पर उन्होंने कहा कि महागठबंधन का लक्ष्य मोदी हटाना है क्योंकि देश के लोग परिर्वतन चाह रहे हैं. महाबंधन पर आरोप-प्रत्यारोप पर उन्होंने कहा कि राजनीति का स्तर गिरता जा रहा है. नीति की आलोचना होनी चाहिए, लेकिन लोग व्यक्तिगत आलोचना कर रहे हैं.
महागठबंधन के चुनाव मुद्दा के बारे में उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करना ही मुख्य मुद्दा है. देश सर्वोपरि है. महागठबंधन के नेता राहुल गांधी भी यही बात कर रहे हैं. महागठबंधन सबको साथ लेकर चलने पर विश्वास रखती है. सर्वधर्म समभाव की एक संस्कृति बची है जिसे महागठबंधन बचा रही है. उन्होंने झारखंड के 14 लोकसभा सीटों पर महागठबंधन की जीत के बारे में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.